बिहार में हर वर्ष बिहार की आधी आवादी बाढ़ से होती है प्रभावित बिहारवन वेब १ सितम्बर २०१७ बिहार राज्य में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति से जनजीवन भयावह बना हुआ है बढ़ की त्रासदी ने 514 लोगो को अपनी आगोश में ले लिया है। केवल समस्तीपुर की बात कही जिले के ५ प्रखंड के करीब एक लाख लोग पूरी तरह प्रभावित है . आपदा प्रबंधन विभाग की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि कई स्थानों में पानी का स्तर कम हो रहा है. लोग अपने घरों में लौट रहे हैं और राहत शिविरों की कल की 116 संख्या कम होकर 107 रह गयी है. इसमें कहा गया है कि बाढ़ में मरने वालों की संख्या 514 बनी हुई है. इसके अलावा 19 जिलों में बाढ प्रभावितों की संख्या भी 1.71 करोड़ बनी हुई है. आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि कल तक शिविरों में 61,495 लोग रह रहे थे। अब उनकी संख्या कम होकर 57,109 रह गयी है. इसमें कहा गया है कि बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों में 318 सामुदायिक रसोइयों में कुल 1.20 लाख लोगों ने भोजन किया. रा...
Bihar one India One