Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2018

राजद के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता तथा राजद नेता ललितेश्वर प्रसाद उर्फ ललन यादव मृतकों के परिजनों से मिलने

उजियारपुर विधानसभा क्षेत्रन्तर्गत उजियारपुर प्रखण्ड के नाजिरपुर गाँव में मिट्टी धंसने से 4 लोगों की मृत्यु हो गई वहीं लगभग 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। इस हृदय विदारक घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक सह राजद के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता तथा राजद नेता ललितेश्वर प्रसाद उर्फ ललन यादव मृतकों के परिजनों से मिलने अस्पताल पहुँचे।परिजनों से मिलकर सांत्वना दी एवं आर्थिक सहायता भी प्रदान की। उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में हमारी पूरी संवेदना आपके साथ है। उन्होंने घायलों को उचित चिकित्सीय सुविधा मिले,इसके लिए जिलाधिकारी समेत सक्षम पदाधिकारियों से बात की तथा समुचित चिकित्सा व्यवस्था करने का निर्देश दिया।