Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2015

samjhauta patra teachers strike

1 जुलाई के प्रभाव से राज्य के नियोजित शिक्षकों को नया वेतन , वेतनमान कमेटी सार्थक और सकारात्मक 1 जुलाई के प्रभाव से राज्य के नियोजित शिक्षकों को नया वेतन :शिक्षा मंत्री Biharone Team/ राम बालक राय  शिक्षा मंत्री    प्रशांत कुमार शाही ने कहा है कि नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति भी हमारी सरकार ने की है और इन्हें वेतनमान भी हम ही देंगे। सेवा शर्तों की त्रुटियां भी हमारी ही सरकार दूर करेगी। 1 जुलाई के प्रभाव से राज्य के नियोजित शिक्षकों को नया वेतन मिलने लगेगा। शिक्षा मंत्री ने ये घोषणाएं गुरुवार को नियोजित शिक्षक संघों के साथ बैठक में की। श्री शाही ने कहा कि मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित वेतनमान कमेटी अगले 10-12 दिनों में अपनी अनुशंसाएं सरकार को देगी। इन अनुशंसाओं के प्रस्ताव पर जून माह में राज्य मंत्रिमंडल का अनुमोदन होगा। मंत्री ने आश्वासन दिया कि मुख्य सचिव की कमेटी की अनुशंसाएं नियोजित शिक्षकों के मनोनुकूल होने की संभावना है। सरकार सकारात्मक सोच के साथ निर्णय लेगी। श्री शाही ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियोजित शिक्षकों के मसले ...