Skip to main content

1 जुलाई के प्रभाव से राज्य के नियोजित शिक्षकों को नया वेतन , वेतनमान कमेटी सार्थक और सकारात्मक


1 जुलाई के प्रभाव से राज्य के नियोजित शिक्षकों को नया वेतन :शिक्षा मंत्री
Biharone Team/ राम बालक राय 
शिक्षा मंत्री   प्रशांत कुमार शाही ने कहा है कि नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति भी हमारी सरकार ने की है और इन्हें वेतनमान भी हम ही देंगे। सेवा शर्तों की त्रुटियां भी हमारी ही सरकार दूर करेगी। 1 जुलाई के प्रभाव से राज्य के नियोजित शिक्षकों को नया वेतन मिलने लगेगा। शिक्षा मंत्री ने ये घोषणाएं गुरुवार को नियोजित शिक्षक संघों के साथ बैठक में की।
श्री शाही ने कहा कि मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित वेतनमान कमेटी अगले 10-12 दिनों में अपनी अनुशंसाएं सरकार को देगी। इन अनुशंसाओं के प्रस्ताव पर जून माह में राज्य मंत्रिमंडल का अनुमोदन होगा। मंत्री ने आश्वासन दिया कि मुख्य सचिव की कमेटी की अनुशंसाएं नियोजित शिक्षकों के मनोनुकूल होने की संभावना है। सरकार सकारात्मक सोच के साथ निर्णय लेगी।
श्री शाही ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियोजित शिक्षकों के मसले पर संवेदनशील हैं, तभी तो उन्होंने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वेतनमान कमेटी गठित की है। नियोजित शिक्षक भी हमारे अपने हैं और राज्य के निवासी हैं। जो सरकारें राज्यवासियों के हित में नहीं सोचती है, उसका हश्र हम सबको पता है। लेकिन यह मुश्किल स्थिति है। मैं शिक्षा विभाग के सभागार में बैठकर यह घोषणा नहीं कर सकता कि नियोजित शिक्षकों को आज से वेतनमान दे देंगे, या कल से देंगे।
वेतनमान कमेटी  जल्द देगी  फैसला
उन्होंने कहा कि वेतनमान कमेटी सार्थक और सकारात्मक रूप से काम कर रही है। कई चीजों को देखना होगा। नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने से राज्य के खजाने पर कितना बोझ आएगा। राशि का प्रबंध कहां से होगा? कमेटी की जो अनुशंसा होगी राज्य सरकार और शिक्षा विभाग की ओर से उसे लागू किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री  ने कहा कि सर्वशिक्षा अभियान की राशि में यूपीए सरकार में केन्द्रांश 65 जबकि राज्यांश 35 फीसदी था। मौजूदा सरकार केन्द्रांश 35 फीसदी करने वाली है। राज्य सरकार 50:50 का भी मन बना चुकी है। यह पहली बार हुआ है कि मई का पहला सप्ताह बीत गया और सर्वशिक्षा अभियान की पहली किस्त बिहार को नहीं मिला है।
श्री शाही ने कहा कि 18 फरवरी के पहले जैसा (मांझी सरकार) निर्णय तो हम एक मिनट में ले लेंगे। लेकिन इस प्रकार की अधिसूचना या कागजी घोषणा का कोई मतलब नहीं रहता।  उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने नियोजित शिक्षकों के साथ ही 29 ऐसे फैसले किए जिसमें कार्यपालिका नियमावली का पालन नहीं हुआ था।
शिक्षा मंत्री ने फिर की  शिक्षक संघों अपील 
शिक्षा मंत्री ने सभी शिक्षक संघों से अपील की है कि वे राज्य के 14 लाख मैट्रिक परीक्षार्थियों के भविष्य के मद्देनजर मूल्यांकन कार्यों में सहयोग करें। सरकार से अधिक उनके भविष्य की चिंता शिक्षकों को होगी। रिजल्ट प्रकाश में देर होने पर विद्यार्थियों का एक साल बर्बाद हो जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

रेल मंडल के सभी स्टेशनों से प्रतिदिन लगभग सवा लाख से अधिक यात्री यात्रा करते थे .आज है सुनसान.

ONE NEWS LIVE NETWORK/ SAMASTIPUR रेल मंडल मुख्यालय स्थित समस्तीपु स्टेशन पर प्रतिदिन औसतन 15 हजार यात्री अपने यात्रा का शुभारंभ करते थे। इसमें अधिकांश दैनिक यात्री शामिल हैं। लेकिन लॉकडाउन के कारण फिलहाल यहां यात्रियों की इंट्री पर रोक लगी है। प्लेटफार्म पर सवारी गाड़ी कोच तो लगी है, लेकिन खुलती नहीं है। जिसकी सुरक्षा में आरपीएसएफ को लगाया गया है। प्लेटफार्म पर इन दिनों गश्ती करते हुये आरपीएफ एवं आरपीएसएफ कर्मचारी के अलावे कुछ सफाई कर्मी ही नजर आते हैं।स्टेशन, बस पड़ाव यह नाम सुनते ही लोगों के जेहन में भीड़ भाड़ वाला दृश्य सामने घूमने लगता है। रेलवे स्टेशन एक ऐसा स्थान है, जहां 24 घंटे लोगों का जमघट रहता है। बीच-बीच में ट्रेनों के तेज हार्न एवं यात्रीगण कृपया ध्यान दें, पूछताछ केंद्र से निकली यह आवाज लोगों को अपने गंतव्य स्थान की याद दिलाती रहती है। लेकिन लॉकडाउन के कारण यहां आज वीरानगी छायी हुई है। देश में पहली बार रेलवे के पहिया इस कदर रूक गया कि पिछले 18 दिनों से स्टेशनों पर यात्रियों की इंट्री नहीं हो पायी है। कोरोना वायरस कोविद 19 को लेकर स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, प्रतिक्षालय सभी...

शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच

बिहार की राजधानी पटना 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह के लिए सजधज कर तैयार। One News LiveTeam| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शुकराना समारोह की तैयारियां  व  इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रद्धालु पटना में पहुंचने शुरु।इस उपलक्ष्य पर पटना साहिब स्थित गुरुद्वारे को दुल्हन की भांति सजाया गया है। शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच । श्रद्धालुओं को मूलभूत आवश्यकताएं मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार, पर्यटन विभाग, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था पूरी कर ली गई है। इस शुकराना समारोह में पटना पहुंचने वाले सिख श्रद्धालुओं के आवासन के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। इसमें बाईपास थाना के पास बने टेंट सिटी में 35,000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। बता दें कि शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने बिहार के शहर श्री पटना साहिब में 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व के अवसर पर तख्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारे में माथा...

गरीब की लड़की का समाजिक सहयोग से धूमधाम से हुई शादी

-- ग्रामीण संस्कृति व गांव के लोगों के बीच का भाईचारा व अपनापन का मिशाल अब भी कायम समस्तीपुर। इक्कीसवीं सदी के इस अर्थ युग का लोगों पर हावी होती जा रही प्रभाव के बीच ग्रामीण संस्कृति व गांव के लोगों के बीच का भाईचारा व अपनापन आज भी मिशाल के रूप में समाज को समझने वालो के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराती है। जिले के उजियारपुर प्रखंड के चैता दक्षिणी वार्ड 5 में एक अत्यधिक गरीब व परिस्थिति के मारे व्यक्ति के लड़की की समाजिक सहयोग से धूमधाम से शादी कराकर उसके ससुराल विदा कर लोगों ने एक मिशाल कायम किया। गांव के जिवंत मानवीय मूल्यों की चर्चा क्षेत्र में हो रही है। गरीब के बेटी की शादी में पंचायत व क्षेत्र के कई गणमान्य लोग शामिल हुए तथा लोगों ने अपने स्तर से सहयोग दिए। शादी में डढिया असाधर निवासी सह संभावित जिला परिषद प्रत्याशी राकेश कुमार पप्पू, पूर्व मुखिया सकलदीप राय, सरपंच सुधीर पांडेय, रामकुमार यादव, दिनेश दास, राम अशीष दास, आनंदलाल दास, रामबली दास सहित दर्जनों ग्रामीण व अन्य लोग उपस्थित थे।