होली को लेकर तैनात किये गए अतिरिक्त पुलिस बल समस्तीपुरराम बालक राय/ रमेश शंकर झा। होली का त्योहार 01 मार्च, 2018 से 03 मार्च, 2018 तक मनाया जायेगा। होली त्योहार के शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मनाये जाने हेतु जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्तादेश जारी कर पूरे जिले में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। दण्डाधिकारी 200, पुलिस पदाधिकारी 200, के अतिरिक्त सषस्त्र बल एवं लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी लाउडस्पीकर/डी.जे. के लिए अनुमति देंगे तथा अनुमति पत्र में शर्त्तों का उल्लेख करने को कहा गया है। यदि बिना अनुमति के लाउडस्पीकर/डी.जे. बजाया जाता है तो लाउडस्पीकर एक्ट, पुलिस एक्ट एवं अन्य कानूनों के तहत कार्रवाई करने को कहा गया है। अनुमण्डल पदाधिकारी को अनुमति देने के साथ सभी का डाटावेस तैयार करने को कहा गया है। इस अवसर पर जिला/अनुमण्डल स्तर पर विधि-व्यवस्था संधारण, सूचनाओं के आदान-प्रदान करने, प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करने आदि के मद्देनजर समाहरणालय, समस्तीपुर स्थित पुस्तकालय ...
Bihar one India One