नीलेकणि ने दक्षिण बेंगलूर सीट से नामांकन दाखिल किया
इंफोसिस के सह संस्थापक एवं कांग्रेस उम्मीदवार नंदन नीलेकणि ने दक्षिण बेंगलूर लोकसभा सीट से आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया, जहां पर भाजपा के पांच बार से सांसद रहे अनंत कुमार से उनका कडा मुकाबला होगा.
अरबपति नीलेकणि ने कहा, मैं जहां भी गया, यह सुनने को मिला.हम अब परिवर्तन चाहते हैं. नीलेकणि की राजनीतिक दीक्षा भारतीय विशिष्ट पहचान पत्र प्राधिकरण के प्रमुख के तौर पर आधार योजना के क्रियान्वय की देखरेख के बाद हाल में ही हुई.
उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि वह चुनाव जीतने के लिए खडे हैं क्योंकि उनके प्रचार के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया काफी सकारात्मक है.
नीलेकणि ने चुनाव मैदान में उतरने से एक दिन पहले घोषणा की कि उनकी और उनकी पत्नी की सम्पत्ति 7700 करोड रुपये हैं. उन्होंने अप्रत्यक्ष तौर पर कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब यहां पर स्थानीय समस्या के समाधान का सवाल उठता है तो लोगों की शिकायतें उनके सांसद की अनुपस्थिति तथा जवाबदेही की कमी के ईदगिर्द घूमती हैं. उन्होंने कहा कि वह घर घर जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे और परिवर्तन के लिए उनसे वोट मांगना जारी रखेंगे.
Comments
Post a Comment