बिहार की शक्ति को नमन करने पहुंचे मोदी मुकेश एवं biharone टीम समस्तीपुर के सरायरंजन कि धरती से अपील समस्तीपुर के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नित्यानंद राय के पक्ष में वोट मांगने आए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के लोकतंत्र की ताकत लोगों की समझदारी से जुड़ी है। भाषण शुरू करने से पहले उन्होंने आए जनसभा में आए लोगों को नमन किया। मोदी ने कहा कि मैं लोकतंत्र की परंपरा को नमन करता हूं। सभा में आए लोगों से मोदी ने उनकी तपस्या बेकार न जाने का वादा किया। 27 अक्टूबर पटना रैली में हुए बम धमाक ों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि उस दिन बिहार का भला करने के सपना देखने वालों पर प्रहार किया गया। भगवान ने मुझे बचा लिया। ईश्वर की मेहरबानी न होती तो मोदी आपके बीच में नहीं होता। बिहार की धरती ही मुझे विजय दिलाएगी। बिहार के लिए मैं सीएम पीएम नहीं सेवक हूं। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कांग्रेस को पर्दे के पीछे से मदद करने का आरोप भी लगाया। कहा, अब वोटरों ने नई सरकार के...
Bihar one India One