Skip to main content
clip
चौथे चरण के हाई प्रोफाइल नेता शरद यादव व पंक्ति मे खरे मतदाता 

 किरण कुमारी समस्तीपुर 










बिहार  के चौथे चरण का मतदान  आज संपन्न हो गया. इस अवसर पर सात लोकसभा सीट पर मतदान हुआ. मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया.   

बिहार में चौथे चरण के मतदान में सात लोकसभा सीट पर वोट डाले गए. मधुबनी में 56 प्रतिशत, झंझारपुर में 56 प्रतिशत, दरभंगा में 57 प्रतिशत, समस्तीपुर में 55 प्रतिशत और मधेपुरा में 60 प्रतिशत मतदान हुआ.
राजनगर के 38 नंबर बूथ की इवीएम का बदन काम नहीं कर रहा था. हंगामे के बाद इवीएम बदली गयी. खराब बटन राजद के निशानवाला था. खजौली में बूथ संख्या 29 व 193 का इवीएम बदलना पड़ा.  बाबूबरही के 34, 207, 185, 192, 02, 15, 75, 115, 196, 53 नंबर बूथ पर इवीएम बदला गया.  राजनगर के 123 नंबर बूथ पर इवीएम बदला गया.  झंझारपुर के 232, 58, 181 नंबर का इवीएम बदलना पड़ा.  फुलपरास के 193, 139 बूथ के इवीएम को बदला गया. लौकही विधानसभा के 87, 107 व 30 नंबर बूथ का भी इवीएम बदलना पड़ा.   

वहीं समस्तीपुर में शाम 8  बजे तक  13 लोगों की गिरफ्तारी हुई और छह बाइक जब्त की गयी. बेनीपुर के नेहरा ओपी क्षेत्र में कीर्ति आजाद की चुनाव प्रचार गाड़ी (बीआर 067पी7306) जब्त हुई. बेनीपुर की पूर्व प्रखंड वीणा देवी का पुत्र अमित झा पप्पू गिरफ्तार, मतदाताओं को कर रहे थे प्रभावित करते दिखे.झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा इवीएम खराबी की शिकायतें आयीं, जिन्हें बदला गया.  फुलपरास के बूथ-40 का इवीएम खराबी की वजह से बदला गया
खगडि़या के अलौली विधानसभा क्षेत्र के खरगी 83 में स्थानीय मुद्दों को लेकर वोट वहिष्कार किया गया है.यहां 1900 मतदाता हैं. वही चमनटोला के 700 मतदाताओं ने भी वोट बहिष्कार किया. बेगुसराय में 11 बजे तक लगभग 24 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां से अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. सबकुछ शांतिपूर्वक चल रहा है. वही झंझारपुर में 20 प्रतिशत, मधुबनी में 19 प्रतिशत और दरभंगा में23 प्रतिशत मतदान हुआ. मधुबनी के पंडौल में सिसवा के बूथ नंबर 178 पर वोट बहिष्कार हुआ. 
सुबह नौ बजे तक झंझारपुर में 13.6, मधुबनी में 11.12 व दरभंगा में 11 प्रतिशत मतदान हुआ. समस्तीपुर के कर्पूरी गांव में 45 मिनट देर से मतदान शुरू हुआ. साथ ही यहां के कुशेश्वर में 65 और 66 नंबर बूथ पर वोट बहिष्कार हुआ.  
बिहार में लोकसभा की 40 सीटों के लिए छह चरण में हो रहे चुनावों के चौथे चरण में सात संसदीय क्षेत्र तथा एक विधानसभा क्षेत्र में कडी सुरक्षा के बीच आज सुबह सात बजे मतदान शुरु हुआ और सातों लोकसभा सीट पर 9 बजे तक करीब 12 फीसदी मतदाताओं ने एवं एक विधानसभा सीट पर 9 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.
बिहार में लोकसभा के छह चरणीय चुनावों के चौथे चरण में सात संसदीय सीटों मधेपुरा, मधुबनी, झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय और खगडिया के लिए हो रहे चुनाव तथा एक विधानसभा क्षेत्र साहेबपुर कमाल के लिए जारी उपचुनाव में निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय निगरानी की व्यवस्था की है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने अपने निर्वाचन क्षेत्र मधेपुरा के घिरकी बाजार स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 177 पर अपना मत डाला.
सातों लोकसभा सीटों और एक विधानसभा सीट पर शांतिपूर्ण, निर्विघ्न और निष्पक्ष मतदान के लिए सैन्य बलों सहित कुल 59,000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती, 2694 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, 925 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 370 जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
इन सातों निर्वाचन क्षेत्र में पडने वाले 10,521 मतदान केंद्रों पर 55,006 मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के साथ मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए 16 पर्यवेक्षकों, 2,227 माईक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती के साथ 502 वीडियो कैमरे, 2077 डिजिटल कैमरों के इस्तेमाल के साथ 412 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था है. इन संसदीय क्षेत्रों में दियारा इलाके में माउंटेन पुलिस की प्रतिनियुक्ति के साथ गश्त के लिए सेना के दो हेलिकाप्टरों, 34 मोटरबोट तथा 370 मोटरसाईकिल की व्यवस्था की गयी है.
चौथे चरण के मतदान के लिए इन सभी सातों निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 10,521 मतदान केंद्रों में से 4,922 मतदान केंद्र संवेदनशील तथा 1755 भेद्य टोले :वलनरेबल: चिह्नित किये गए हैं. तीन विधानसभा क्षेत्रों, मधेपुरा के महिषी, खगडिया के सिमरी बख्तियारपुर और अलौली में मतदान का समय सुबह 7 बजे से अपराह्न 4 बजे तक है जबकि शेष अन्य इलाकों में मतदान सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है.
चौथे चरण के लोकसभा चुनाव के दौरान इन सातों संसदीय क्षेत्रों के कुल 1.12 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनमें से 59,85,964 पुरुष एवं 53,09,332 महिला और 293 अन्य मतदाता शामिल हैं तथा इन मतदाताओं में से 3,95,226 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इन सातों लोकसभा सीटों से कुल 94 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें 5 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं.
इन सातों निर्वाचन क्षेत्रों में भाग्य आजमा रहे प्रमुख प्रत्याशियों में मधेपुरा निर्वाचन क्षेत्र से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव एवं राजद के पूर्व बाहुबलि सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, दरभंगा से निर्वतान सांसद और पूर्व भारतीय खिलाडी कीर्ति झा आजाद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद उम्मीदवार एम ए ए फातमी, मधुबनी से पूर्व केंद्रीय हुकुमदेव नारायण सिंह शामिल हैं.
बिहार की सातों लोकसभा सीटों पर आज जारी मतदान के साथ बिहार विधानसभा की एक रिक्त सीट साहेबपुर कमाल पर भी उपचुनाव कराया जा रहा है जिसके लिए कुल 204 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 2,22,811 है जिनमें 1,19,333 पुरुष एवं 1,03,466 महिला मतदाता शामिल हैं. यहां पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करने वालों की संख्या 8033 है.
बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र में कुल उम्मीदवारों की संख्या 9 है जिसमें एक महिला उम्मीदवार भी शामिल है. बिहार की नीतीश सरकार में समाज कल्याण मंत्री रही परवीन अमानुल्लाह के मंत्री पद के साथ साथ जदयू के विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिए जाने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है.

Comments

Popular posts from this blog

शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच

बिहार की राजधानी पटना 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह के लिए सजधज कर तैयार। One News LiveTeam| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शुकराना समारोह की तैयारियां  व  इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रद्धालु पटना में पहुंचने शुरु।इस उपलक्ष्य पर पटना साहिब स्थित गुरुद्वारे को दुल्हन की भांति सजाया गया है। शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच । श्रद्धालुओं को मूलभूत आवश्यकताएं मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार, पर्यटन विभाग, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था पूरी कर ली गई है। इस शुकराना समारोह में पटना पहुंचने वाले सिख श्रद्धालुओं के आवासन के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। इसमें बाईपास थाना के पास बने टेंट सिटी में 35,000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। बता दें कि शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने बिहार के शहर श्री पटना साहिब में 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व के अवसर पर तख्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारे में माथा...

रेल मंडल के सभी स्टेशनों से प्रतिदिन लगभग सवा लाख से अधिक यात्री यात्रा करते थे .आज है सुनसान.

ONE NEWS LIVE NETWORK/ SAMASTIPUR रेल मंडल मुख्यालय स्थित समस्तीपु स्टेशन पर प्रतिदिन औसतन 15 हजार यात्री अपने यात्रा का शुभारंभ करते थे। इसमें अधिकांश दैनिक यात्री शामिल हैं। लेकिन लॉकडाउन के कारण फिलहाल यहां यात्रियों की इंट्री पर रोक लगी है। प्लेटफार्म पर सवारी गाड़ी कोच तो लगी है, लेकिन खुलती नहीं है। जिसकी सुरक्षा में आरपीएसएफ को लगाया गया है। प्लेटफार्म पर इन दिनों गश्ती करते हुये आरपीएफ एवं आरपीएसएफ कर्मचारी के अलावे कुछ सफाई कर्मी ही नजर आते हैं।स्टेशन, बस पड़ाव यह नाम सुनते ही लोगों के जेहन में भीड़ भाड़ वाला दृश्य सामने घूमने लगता है। रेलवे स्टेशन एक ऐसा स्थान है, जहां 24 घंटे लोगों का जमघट रहता है। बीच-बीच में ट्रेनों के तेज हार्न एवं यात्रीगण कृपया ध्यान दें, पूछताछ केंद्र से निकली यह आवाज लोगों को अपने गंतव्य स्थान की याद दिलाती रहती है। लेकिन लॉकडाउन के कारण यहां आज वीरानगी छायी हुई है। देश में पहली बार रेलवे के पहिया इस कदर रूक गया कि पिछले 18 दिनों से स्टेशनों पर यात्रियों की इंट्री नहीं हो पायी है। कोरोना वायरस कोविद 19 को लेकर स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, प्रतिक्षालय सभी...

नीतीश सरकार ने 21 फैसलों पर लगाई अपनी मु‍हर, बनेगा इंटरनेशनल स्टेडियम वो भी राजगीर में

बिहारवन वेब टीम /  बिहार कैबिनेट ने आज अपनी बैठक में कुल 21 बड़े फैसले लिए।  बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई।  आइए नजर डालते हैं कैबिनेट के प्रमुख फैसलों पर। बिहार की महागठबंधन सरकार के कैबिनेट ने आज 21 प्रस्तावों पर अपनी सहमति दी। कैबिनेट ने नालंदा के राजगीर में इंटरनेशनल स्तर का स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव को सहमति दे दी। साथ ही भूकंप रोधी मकान बनाने के लिए तकनीकी सहायता देने वाले कर्मियों के लिए योजना स्वीकृत की गई। बिहार कृषि प्रक्षेत्र क्षेत्र सहायक संवर्ग भर्ती एवं सेवा शर्त नियमावली (2017) को भी स्वीकृति दी गई। कैबिनेट ने जो प्रमुख फैसले लिए, उनपर डालते हैं एक नजर... -  राजगीर में इंटरनेशनल स्तर का स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव को सहमति मिली। राज्य स्पोर्ट्स एकेडमी एवं अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम के लिए 6.33 अरब रुपए स्वीकृत किए गए। -  बिहार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कलाकार संवर्ग में भर्ती एवं सेवाशर्त को लेकर नियमावली को स्वीकृत किया गया। -  पटना जिला अंतर्गत पालीगंज को नगर प...