बिहारवन टीम। कैलिफोर्निया में 9 सितंबर को होने वाले एक समारोह के लिए एपल के ओर से निमंत्रण भेजे जा रहे हैं। यह संभावित है कि इस दिन कंपनी द्वारा आइफोन 6 के साथ-साथ आइवाच भी लांच की जा सकती है।
इस समारोह में एपल अपने 4.7 इंच व 5.5 इंच वाले आइफोन 6 को सबके सामने प्रस्तुत करेगा। यह कहना गलत नहीं होगा कि कंपनी हमेशा से साल के सितंबर महीने को अपने सबसे खास डिवाइस को लांच करने लिए इस्तेमाल करती है और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा।
हाल ही में हुए नुकसान के बाद कंपनी हर क्षेत्र में उभर कर आना चाहती है। एपल को पिछले कुछ समय से टैबलेट मार्केट में भी खासा नुकसान हो रहा है जिसके चलते यह कहा गया है कि जल्द ही मार्केट में कंपनी द्वारा एक आइपैड लांच किया जा सकता है।
फिलहाल आइफोन 6 व आइवाच के अलावा समारोह में किसी और डिवाइस की झलक देखने को मिलेगी या नहीं यह कहना काफी मुश्किल है।
इस सबके बीच एपल द्वारा एक नए फीचर 'होमकिट' पर काम करने की चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि इस विशेषता की मदद से आप अपने आइफोन द्वारा बाली कनेक्टेड डिवाइस को भी चला सकते हैं।
अब सभी को बेसब्री से 9 सितंबर का इंतजार है। यह दिन केवल ग्राहकों या मीडिया के लिए ही नहीं बल्कि एपल के प्रतिद्वंदियों के लिए भी महत्वपूर्ण है।
Comments
Post a Comment