जवाहर ज्योति बाल बिकास केंद्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह के अवसर पर सरायरंजन प्रखंड के गांवों में सात दिवसीय बाल रैली व् बाल संवाद सप्ताह का आयोजन किया गया यह काय्रक्रम संस्था के सचिव सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्वा में किया गया बाल अधिकारों के प्रति संवेदना जताई गई इस अवसर के सहगामी जिला बाल कल्याण समिति के तेजपाल सिंह ओमप्रकाश पाण्डेय एव्वं चाइल्ड राइट्स प्रोटेक्शन फोरम के राजीव गौतम आदि थे। कायर्क्रम को सफलीभूत करने हेतु सोनाली कुमारी जयंती कुमारी मनीषा कुमारी रविन्द्र पासवान कौसिक मित्रा व् अन्य थे।
क्रेडिट बाई रामबालक राय , बिभूति कुमार
क्रेडिट बाई रामबालक राय , बिभूति कुमार
Comments
Post a Comment