एजेंसी ओबामा भारत दौरे की तैयारियों में दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के बीच जारी रस्साकशी के बीच रविवार को कुछ अहम मुद्दों पर सहमति बन गई। भारत ने गणतंत्र दिवस परेड की एक छोटी सी रवायत पर विदेशी मेहमान की सुरक्षा चिंता को तवज्जो दी। तय किया गया कि ओबामा को परेड में भाग लेने के लिए अपनी विशेष कार में आने की इजाजत दी जाएगी। बुलेटप्रूफ छत पर विचार परेड के दौरान ओबामा के बैठने की जगह पर बुलेटप्रूफ छत लगाने को लेकर भी विचार चल रहा है। हालांकि, अब तक कभी ऐसा इंतजाम नहीं किया गया है। लेकिन भारतीय एजेंसियों को इसपर कोई एतराज नहीं है। सुरक्षा खतरों को देखते हुए ही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से होने वाले भारतीय प्रधानमंत्री के संबोधन के लिए भी कई बदलाव किए जा चुके हैं। अब यहां प्रधानमंत्री बुलेटप्रूफ शीशे के पीछे से भाषण देते हैं। हवाई शो रोकने पर चर्चा नहीं सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि परेड के दौरान हवाई शो नहीं करने जैसी किसी शर्त पर बात नहीं हो रही है। भारतीय एजेंसियों ने स्पष्ट कर दिया कि परेड के इलाके को 'नो फ्लाइ जोन'...
Bihar one India One