समस्तीपुर के रोसड़ाक्षेत्र के जाने माने समाजवादी नेता व पूर्व
वार्ड पार्षद अब्दुल गफ्तार साहब (60) का आकस्मिक निधन बुधवार की सुबह हो
गया। वे राष्ट्रीय जनतादल से भी जुडे़ हुए थे। उनकी मृत्यु की खबर सुनकर
काफी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पडे़ इसमें जन
प्रतिनिधियों के अलावा क्षेत्र के गणमान्य एवं बुद्धिजीवी तबके के लोग भी
शामिल थे। शाम में उनकी अंतिम यात्रा आवास से शुरू हुई। इसमें भी लोगों की
भीड़ काफी देखी गयी। शहर के मुख्य मार्गो से निकली यह यात्रा नगर पंचायत भवन
पर पहुंची जहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। छोटी
कब्रिस्तान में उनके सब को दफन किया गया। बता दें कि 1974 से लगातार गफ्फार
साहब लगातार राजनीतिक रूप से सक्रिय रहे। समाजवादी विचार धारा से जुडे़
स्व. गफ्तार साहब 2007 में नगर पंचायत वार्ड संध्या छह से पार्षद भी चुने
गये। गत चुनाव में वे मात्र 4 वोट से पीछे रहे गये बावजूद 'न जीत की खुशी न
हार का गम के सिद्धांत को' अपनाते हुए समाज सेवा में लगे रहे। उनकी मृत्यु
की खबर सुनकर सभी ने उनके प्रति शोक जताया है। पूर्व सांसद पीतांबर पासवान
एवं पूर्व विधायक गजेन्द्र प्रसाद सिंह ने उन्हें एक कर्तव्य निष्ट
व्यक्ति बताते हुए इसकी क्षति पूर्ति भविष्य में नहीं होने की बात कही है।
इधर राजद के नगर अध्यक्ष नारायण ठाकुर के आवास पर एक श्रद्धांजलि सभा का
आयोजन किया गया जिसमें राम स्वार्थ यादव, दशरथ सहनी, राम दुला शर्मा,
कपिलदेव महतो एवं अशोक महतो समेत श्रद्धांजलि सभा में भाग लिए। बता दें कि
बुधवार की अहले सुबह अचानक उनकी तबियत खराब हो गयी आनन फानन में उन्हें एक
निजी क्लिनिक पहुंचाया गया जहां से उन्हें विशेष चिकित्सा हेतु बेगूसराय के
लिए रेफर किया गया लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी।
बिहार की राजधानी पटना 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह के लिए सजधज कर तैयार। One News LiveTeam| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शुकराना समारोह की तैयारियां व इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रद्धालु पटना में पहुंचने शुरु।इस उपलक्ष्य पर पटना साहिब स्थित गुरुद्वारे को दुल्हन की भांति सजाया गया है। शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच । श्रद्धालुओं को मूलभूत आवश्यकताएं मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार, पर्यटन विभाग, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था पूरी कर ली गई है। इस शुकराना समारोह में पटना पहुंचने वाले सिख श्रद्धालुओं के आवासन के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। इसमें बाईपास थाना के पास बने टेंट सिटी में 35,000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। बता दें कि शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने बिहार के शहर श्री पटना साहिब में 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व के अवसर पर तख्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारे में माथा...
Comments
Post a Comment