Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2016

इतिहास याद करेगा भावना जैसी बेटियां को

सुनीता जी / समस्तीपुर 19 जून 2016 इतिहास याद करेगा भावना जैसी बेटियां  को  भावना के पिता तेज नारायण कंठ को विश्वास था की बेटिया एक दिन गांव की ही नहीं बल्कि समूचे बिहार का नाम रौशन करेगी। उन्होंने अपने पिता के सपने को सच कर दिया।  उनके पिता को अपने परवरिश पर आज नाज़ हो रहा है।  भावना बचपन से ही पायलट बनना चाहती थी।  भावना का जनम दरभंगा जिले के बाउर गांव में हुआ था।   भावना की इस उपलब्धि पर पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम साहब के दोस्त व रक्षा वैज्ञानिक मानव बिहारी वर्मा समेत चाचा मुकुल बिहारी वर्मा तथा ग्रामीण काफी खुश है।  भावना के पिता इंडियन आयल कारपोरेशन में अधिकारी है।   माँ पिता व  बेटियां  सभी ने अपना फ़र्ज़ अदा किया।  एक और जहां एक बचचा के लिए बिहार बदनाम हो रहा है वही एक भावना को लेकर बिहार गौरवान्वित हो रहा है।  जय बिहार।  अपना बिहार।     

लघु सिचाई कर्मचारी संघ का राज्य सम्मलेन संपन्न

8वा राज्य सम्मलेन लघु सिंचाई    मुकेश कुमार/पवन कुमार  टीम बिहार वन / समस्तीपुर लघु सिचाई कर्मचारी संघ का ८ वा दो दिवसीय राज्य सम्मलेन  11 जून 2016 को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ भवन समस्तीपुर में प्रारम्भ हुआ।कार्यक्रम का सुभारम्भ शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर किया गया।  तथा शहर में ३८  जिलों के 300 से अधिक प्रतिनिधि सिरकत करने  पहुंचे है.अखिल भारतीय अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के  मंजुल कुमार दास  ने  मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा की लघु सिचाई बिभाग के सभी बंद पड़े  नलकूपों को अविलम्ब चालू करवाना चाहिए  उन्होंने कहा की राज्य सरकार के द्वारा हज़ारो की संख्या में जो कर्मियों की छटनी की गयी थी उसे फिर से बहल किया जय. श्री दस ने सरकार की नयी पेंशन नित्य पर हमला करते हुए कहा की आगामी २ सितम्बर को पुरे देश भर में इस नित्य के विरोध में हरताल किया जायेगा.