8वा राज्य सम्मलेन लघु सिंचाई |
टीम बिहार वन / समस्तीपुर
लघु सिचाई कर्मचारी संघ का ८ वा दो दिवसीय राज्य सम्मलेन 11 जून 2016 को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ भवन समस्तीपुर में प्रारम्भ हुआ।कार्यक्रम का सुभारम्भ शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर किया गया। तथा शहर में ३८ जिलों के 300 से अधिक प्रतिनिधि सिरकत करने पहुंचे है.अखिल भारतीय अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के मंजुल कुमार दास ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा की लघु सिचाई बिभाग के सभी बंद पड़े नलकूपों को अविलम्ब चालू करवाना चाहिए उन्होंने कहा की राज्य सरकार के द्वारा हज़ारो की संख्या में जो कर्मियों की छटनी की गयी थी उसे फिर से बहल किया जय. श्री दस ने सरकार की नयी पेंशन नित्य पर हमला करते हुए कहा की आगामी २ सितम्बर को पुरे देश भर में इस नित्य के विरोध में हरताल किया जायेगा.
Comments
Post a Comment