Skip to main content

GK Informative Post

Birendra kumar
Samastipur
यह आलेख दिनेश कुमार रॉय
         विरनामा तुला
          उजियारपुर के द्वारा पोस्ट किया गया ।
📚 किस भाषा में कितने अक्षर 📚
1- हिन्दी - 52
2- संस्कृत - 44
3- उर्दू- 34
4- फारसी - 31
5-चीनी - 204
6- जर्मन - 29
7- र्फेच- 25
8- यूनानी- 24
9- अरबी- 29
10- स्पेनी- 27
11-इटालिया- 20
12-लैटिन- 22
13- तुर्की- 28
14- रूसी- 36
15- इंग्लिश- 26

================

🔷
भारत के प्रारम्भ से लेकर आजतक के सारे राष्ट्रपति के
काल
क्रमानुसार नाम है
# trick -- '' राजु की राधा जाकर गीरी फकरुद्दीन
रेड्डी की
जेल मे तब राम शंकर नारायण कि कलम से प्रतिभा
निकली
प्रणव कि ''
राजु-- राजेन्द्र प्रसाद
राधा -- एस. राधाकृष्णन
जाकिर -- जाकिर हुसैन
गीरी-- वी वी गीरी
फकरुद्दीन -- फकरुद्दीन अली अहमद
रेड्डी -- निलम संजीवा रेड्डी
जेल -- ज्ञानी जैल सिंह
राम -- रामकृष्ण वेंकटरमन
शंकर -- शंकर दयाल शर्मा
नारायण -- के आर नारायण
कलम -- ए पी जे अब्दुल कलाम
प्रतिभा --प्रतिभा देवी पाटिल
प्रणव -- प्रणव मुखर्जी
# नोट -- जस्टिस ऍम हिदायातुल्ला दो बार
भारप्राप्त
राष्ट्रपती थे और बिडी जाट्टी एक बार।

🔷
भारत में युरोपीय कंपनियो के आगमन का क्रम(क्रमशः)
Trick – {पुत्र अडा डैड फसा}
पुत्र – पुर्तगाली(1498)
अ – अंग्रेज(1600)
डा – डच(1602)
डैड – डैनिस(1616)
फ – फ्रांसीसी(1664)
सा –स्वीडिश(1731)

🔷
क्षेत्रफल के अनुसार भारत के बडे राज्य
Trick – {राम महान है आप}
रा -राज्स्थान
म -मध्य प्रदेश
महान -महाराष्ट्र
आप -आंध्र प्रदेश

🔷
जनसंख्या के अनुसार भारत के बडे राज्य
Trick – {UP ने बिहारी के गाल पर मारा}
UP -उत्तर प्रदेश
बिहारी -बिहार
गाल -बंगाल
मारा -महाराष्ट्र

🔷
"बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली
नदियाँ (Trick)"
"MP की गोद में रेखा का कब विलय हुआ"
1. M- महानदी
2. P-पेन्नार "की-silent"
3. गौ-गोदावरी, गंगा "में-silent"
4. रेखा-स्वर्ण रेखा
5. का-कावेरी
6. क-कृष्णा
7. ब-ब्राह्मणी
8. विलय-वेगाई "
हुआ-silent.

🔷
"अरब सागर में गिरने वाली नदियाँ
(Trick)"
"सालू की माँ भानमती सोजा"
1. सा-साबरमती
2. लू-लूनी "की-silent"
3. माँ-माही
4. भा-भारत पुझा या पोन्नानी
5. न-नर्मदा(खम्भात की खाड़ी)
6. म-मांडवी
7. ती-ताप्ती (खम्भात की खाड़ी)
8. सो-सोम
9. जा-जाखम..

🔷
G-20 के सदस्य देशो का नाम है ।
# trick -- GURUJI(गुरुजी) SITA(सीता) AB(अब) SSC
FCI ME(में) जॉब करती है
G-- Germany
U-- USA
R-- Russia
U-- UK
J-- Japan
I-- India
S-- South Africa
I-- Indonesia
T-- Turkey
A-- Australia
A-- Argentina
B-- Brazil
S-- Saudi Arabia
S-- South Korea
C-- Canada
F-- France
C-- China
I-- Italy
M-- Mexico
E-- European Union
जॉब करती है -- silent words

🔷
कोयला उत्पादक प्रमुख देश.
Trick:-- “ C.U.B.”
C— चीन
U— USA
B— भारत

🔷
अभ्रक उत्पादक प्रमुख देश
Trick:-- “ B.B.C.”
B— भारत
B— ब्राजील
C— चीन

🔷
टीन उत्पादक प्रमुख देश
Trick:-- “ चीनी.I.P.”
चीनी-- चीन
I— इंडोनेशिया
P— पेरु

🔷
ताँबा उत्पादक प्रमुख देश
Trick:-- “ चिली.U.R.”
चिली--चिली
U—USA
R--रुस

🔷
लोहा उत्पादक प्रमुख देश
Trick:-- “ C.B.A.”
C--चीन
B--ब्राजील
A--आस्ट्रेलिया

🔷
चाँदी उत्पादक प्रमुख देश
Trick:-- “ मैप चीन का ”
मै--मैक्सिको
प--पेरु
चीन--चीन
का--Silent

🔷
सोना उत्पादक प्रमुख देश
Trick:-- “दस आस्ट्रेलिया”
द--दक्षिणी अफ्रीका
स--संयुक्त राज्य अमेरिका
आस्ट्रेलिया--आस्ट्रेलिया

🔷
कपास उत्पादक प्रमुख देश
Trick:-- “C.U.I.P.S.”
C--CHINA
U--USA
I--INDIA
P--PAKISTAN
S--SUDAN

🔷
गन्ना उत्पादक प्रमुख देश
Trick:-- “B.B.C.”
B--भारत
B--ब्राजील
C--क्यूबा

🔷
कहवा उत्पादक प्रमुख देश
Trick:-- “B.C.I.”
B--ब्राजील
C--कोलम्बिया
I--आइवरी कोस्ट

🔷
चावल उत्पादक प्रमुख देश
Trick:-- “ C.B.I ”
C--चीन
B--भारत
I--इंडोनेशिया

post by Dinesh kumar
              Birnama Tula

Comments

Popular posts from this blog

रेल मंडल के सभी स्टेशनों से प्रतिदिन लगभग सवा लाख से अधिक यात्री यात्रा करते थे .आज है सुनसान.

ONE NEWS LIVE NETWORK/ SAMASTIPUR रेल मंडल मुख्यालय स्थित समस्तीपु स्टेशन पर प्रतिदिन औसतन 15 हजार यात्री अपने यात्रा का शुभारंभ करते थे। इसमें अधिकांश दैनिक यात्री शामिल हैं। लेकिन लॉकडाउन के कारण फिलहाल यहां यात्रियों की इंट्री पर रोक लगी है। प्लेटफार्म पर सवारी गाड़ी कोच तो लगी है, लेकिन खुलती नहीं है। जिसकी सुरक्षा में आरपीएसएफ को लगाया गया है। प्लेटफार्म पर इन दिनों गश्ती करते हुये आरपीएफ एवं आरपीएसएफ कर्मचारी के अलावे कुछ सफाई कर्मी ही नजर आते हैं।स्टेशन, बस पड़ाव यह नाम सुनते ही लोगों के जेहन में भीड़ भाड़ वाला दृश्य सामने घूमने लगता है। रेलवे स्टेशन एक ऐसा स्थान है, जहां 24 घंटे लोगों का जमघट रहता है। बीच-बीच में ट्रेनों के तेज हार्न एवं यात्रीगण कृपया ध्यान दें, पूछताछ केंद्र से निकली यह आवाज लोगों को अपने गंतव्य स्थान की याद दिलाती रहती है। लेकिन लॉकडाउन के कारण यहां आज वीरानगी छायी हुई है। देश में पहली बार रेलवे के पहिया इस कदर रूक गया कि पिछले 18 दिनों से स्टेशनों पर यात्रियों की इंट्री नहीं हो पायी है। कोरोना वायरस कोविद 19 को लेकर स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, प्रतिक्षालय सभी...

शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच

बिहार की राजधानी पटना 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह के लिए सजधज कर तैयार। One News LiveTeam| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शुकराना समारोह की तैयारियां  व  इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रद्धालु पटना में पहुंचने शुरु।इस उपलक्ष्य पर पटना साहिब स्थित गुरुद्वारे को दुल्हन की भांति सजाया गया है। शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच । श्रद्धालुओं को मूलभूत आवश्यकताएं मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार, पर्यटन विभाग, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था पूरी कर ली गई है। इस शुकराना समारोह में पटना पहुंचने वाले सिख श्रद्धालुओं के आवासन के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। इसमें बाईपास थाना के पास बने टेंट सिटी में 35,000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। बता दें कि शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने बिहार के शहर श्री पटना साहिब में 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व के अवसर पर तख्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारे में माथा...

गरीब की लड़की का समाजिक सहयोग से धूमधाम से हुई शादी

-- ग्रामीण संस्कृति व गांव के लोगों के बीच का भाईचारा व अपनापन का मिशाल अब भी कायम समस्तीपुर। इक्कीसवीं सदी के इस अर्थ युग का लोगों पर हावी होती जा रही प्रभाव के बीच ग्रामीण संस्कृति व गांव के लोगों के बीच का भाईचारा व अपनापन आज भी मिशाल के रूप में समाज को समझने वालो के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराती है। जिले के उजियारपुर प्रखंड के चैता दक्षिणी वार्ड 5 में एक अत्यधिक गरीब व परिस्थिति के मारे व्यक्ति के लड़की की समाजिक सहयोग से धूमधाम से शादी कराकर उसके ससुराल विदा कर लोगों ने एक मिशाल कायम किया। गांव के जिवंत मानवीय मूल्यों की चर्चा क्षेत्र में हो रही है। गरीब के बेटी की शादी में पंचायत व क्षेत्र के कई गणमान्य लोग शामिल हुए तथा लोगों ने अपने स्तर से सहयोग दिए। शादी में डढिया असाधर निवासी सह संभावित जिला परिषद प्रत्याशी राकेश कुमार पप्पू, पूर्व मुखिया सकलदीप राय, सरपंच सुधीर पांडेय, रामकुमार यादव, दिनेश दास, राम अशीष दास, आनंदलाल दास, रामबली दास सहित दर्जनों ग्रामीण व अन्य लोग उपस्थित थे।