बिहारवन वेब सोभ की पुष्पा ने बहु-बेटियों की आत्मनिर्भरता को बना लिया अपना लक्ष्य वर्तमान समय जहां लोग अपने अलावा किसी दूसरे के बारे में सोचते भी नहीं, हर समय दूसरों से ज्याद बिहार के गया जिला पुष्पा ने अनोखा उदहारण पेश किया। जहाँ एक ओर वर्तमान समय जहां लोग अपने अलावा किसी दूसरे के बारे में सोचते भी नहीं, हर समय दूसरों से ज्यादा कमाने का अरमान रखते हैं, तो वहीं बाराचटटी प्रखंड के सोभ बाजार की बहु पुष्पा कुमारी दूसरों की भलाई में अपना जीवन खपा रही हैं। उन्होंने इलाके की बहु-बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने का जो सपना संजोया, उसे अब तक पूरी ईमानदारी से निभाती चली आ रही हैं। इसी का नतीजा है कि इलाके में सुबह से शाम तक हाथों में प्लास्टिक के थैले थामे और उनमें कपड़ों के टुकड़े व सूई-धागे लेकर ग्रामीण महिलाएं आती-जाती दिखती हैं। ये बहु-बेटियां कहीं और से नहीं बल्कि पुष्पा के शालिनी सिलाई सेंटर, सोभ से आती हैं। जहा पुष्पा कुमारी बेटियों को हुनरमंद बनाने का बीड़ा उठाए उन्हें प्रेरणा दे रही हैं। पुष्पा कहती हैं कि वर्तमान समय में जब तक हम बेटियों को आत्...
Bihar one India One