Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2017

सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल पांचवीं बार राज्यसभा

onenews.co.in देश के दो बड़े राजनीतिक दल कांग्रेस और बीजेपी की प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुका गुजरात राज्यसभा चुनाव में आखिर कांग्रेस की जीत हुई। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल पांचवीं बार राज्यसभा के लिए चुने गये हैं। वहीं गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों में से दो पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जीत दर्ज की है। एक पर पार्टी को हार मिली। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राज्यसभा के लिए चुने गये हैं। तीसरी सीट पर बीजेपी ने अहमद पटेल के खिलाफ बागी कांग्रेसी नेता बलवंत सिंह राजपूत को उतारा था, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा है। स्मृति ईरानी और अमित शाह को 46-46 वोट मिले। रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा, 'कांग्रेस के अहमद पटेल को 4400 वोट मिले। बीजेपी के अमित शाह को 4600 और स्मृति ईरानी को भी 4600 वोट मिले।' उन्होंने कहा कि बलवंत सिंह राजपूत को 3800 वोट मिले। जीत की खबर के बाद अहमद पटेल ने ट्विट कर कहा, 'सत्यमेव जयते। यह केवल मेरी जीत नहीं है। यह पैसे की शक्ति, बाहुबल और राज्य मशीनरी के दुरुपयोग की हार है।' पटेल ने कहा, 'मैं...
बिहार वन वेब  ९ अगस्त 2017  राजद नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री   तेजस्वी यादव ने गांधी प्रतिमा के पास माफी मांगते हुए कहा कि महागठबंधन कर भारी गलती हुई. हमें माफ कर दें. हम गांधी जी के सिद्धांत पर चलनेवाले हैं. हम नही जानते थे कि नीतीश जी गांधी जी का भक्त बता कर उन्हीं के हत्यारे की गोद में बैठ जायेंगे. नीतीश जी ने महात्मा गांधी को धोखा देने का काम किया. आज के दिन से हम भाजपा और आरएसएस भगाओ आंदोलन शुरू करेंगे. जनादेश के अपमान का सबक जनता सिखायेगी. धरने के बाद संक्षिप्त भाषण में कहा कि चंपाारण से शुरू यात्रा मुकाम हासिल करेगी. 27 अगस्त को पटना मे आयोजित रैली भी एतिहासिक होगी. धरने का संचालन रामचंद्र पूर्वे ने किया. मात्र दस मिनट मौन रहे तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव परिसदन से 500 मीटर तक बाजे-गाजे के साथ पैदल धरना स्थल पर पहुंचे. मौन धरने पर तेजस्वी यादव मात्र दस मिनट बैठे. इसके बाद वह अांबेडकर भवन गये. करीब 12 बजे मोतिहारी से माधोपुर के लिए रवाना हो जायेंगे. इससे पहले 'जनादेश अपमान यात्रा' के तहत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के दोनों पुत्र पूर्व उपमु...

2.10 करोड़ बच्चों को किताबें

              2.10 करोड़ बच्चों को अब तक किताबें  नहीं मामला पंहुचा कोर्ट                                                           पांच माह में कोर्स पूरा कराना शिक्षकों की  होगी   बड़ी चुनौती  बिहार वन वेबटीम  रितेश कुमार    बिहार  के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में पढ़ने वाले करीब 2.10 करोड़ बच्चों को नयी किताबें ही मिलेगी. इस साल बच्चों को किताबें खरीदने के लिए किसी तरह की राशि नहीं दी जायेगी. अगर किताबें खरीदने के लिए राशि देने के लिए केंद्र सरकार अपनी मंजूरी देती है तो अगले साल से इसे शुरू करने पर विचार किया जा सकता है. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह का दावा है कि सितंबर महीने में स्कूली बच्चों के हाथ में पाठ्य पुस्तकें दे दी जायेंगी, लेकिन अब तक किताबें कौन छापेगा, कैसे जिला व प्रखंड स्तर पर किताबें पहुंचेंगी और फिर कैसे उसे स्...