बिहार वन न्यूज़ टीम।
कहा गया है जिस परिवार का एक बेटा पढ़ गया तो उस परिवार का एक पीढ़ी तर गया। वही यदि एक परिवार का एक बेटी पढ़ गयी तो परिवार का सात पीढ़ी तर गयी। ये पुराने लोगोका कहना है. और यह सोलहआने सच भी है.ाजे बिहारकीबेटी मिथिलांचल की बेटी भावना कंठ पढ़ तो फाइटर विमान चलकर अपना ही नहीं वरन पुरे बिहार का कई पीढ़ि उद्धार गयी। इसी क्रम में बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी एमडीडीएम कालेज के 72 वेंं स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित कर कहा कि एक महिला शिक्षित होती है तो पूरा परिवार शिक्षित होता है। शिक्षा का कोई बटवारा नहींं कर सकता है। इसका कोई वजन भी नहीं होता। इसलिए अच्छी शिक्षा पाकर सफलता की सीढ़ी चढ़ने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह ज्ञान की दुनिया है। ऐसे में पूरी लगन से पढ़ाई पर ध्यान देंं। ज्ञान व हुनर से ही सामाजिक दौर में आगे बढ़ सकते हैं।छात्रायें सरकार की योजनाओं का लाभ उठायेंं और अपना और अपने देश का नाम रौशन करें। इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से समांं बांधी । शिक्षा और स्नेहा ने शिव तांडव से तालियां बटोरी। वहीं यशु, आकृति, शाहिस्ता व शालिनी ने मोहे रंग दे लाल गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर सबको झूमने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना नृत्य से की गयी। इससे पूर्व बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम का उद्घाटन के साथ स्मार्ट क्लास रूम, हास्टल बिल्डिंग और हॉल का भी उद्घाटन किया। मौके पर नगर आवास व विकास मंत्री सुरेश शर्मा, बिहार विधान परिषद सदस्य संजय कुमार, कुलपति अमरेंद्र नारायण यादव, सिंडिकेट सदस्य शिवानंद व विवेक कुमार, प्रतिकुलपति आरके मंडल सहित अनेको विद्वान थे।
कहा गया है जिस परिवार का एक बेटा पढ़ गया तो उस परिवार का एक पीढ़ी तर गया। वही यदि एक परिवार का एक बेटी पढ़ गयी तो परिवार का सात पीढ़ी तर गयी। ये पुराने लोगोका कहना है. और यह सोलहआने सच भी है.ाजे बिहारकीबेटी मिथिलांचल की बेटी भावना कंठ पढ़ तो फाइटर विमान चलकर अपना ही नहीं वरन पुरे बिहार का कई पीढ़ि उद्धार गयी। इसी क्रम में बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी एमडीडीएम कालेज के 72 वेंं स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित कर कहा कि एक महिला शिक्षित होती है तो पूरा परिवार शिक्षित होता है। शिक्षा का कोई बटवारा नहींं कर सकता है। इसका कोई वजन भी नहीं होता। इसलिए अच्छी शिक्षा पाकर सफलता की सीढ़ी चढ़ने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह ज्ञान की दुनिया है। ऐसे में पूरी लगन से पढ़ाई पर ध्यान देंं। ज्ञान व हुनर से ही सामाजिक दौर में आगे बढ़ सकते हैं।छात्रायें सरकार की योजनाओं का लाभ उठायेंं और अपना और अपने देश का नाम रौशन करें। इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से समांं बांधी । शिक्षा और स्नेहा ने शिव तांडव से तालियां बटोरी। वहीं यशु, आकृति, शाहिस्ता व शालिनी ने मोहे रंग दे लाल गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर सबको झूमने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना नृत्य से की गयी। इससे पूर्व बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम का उद्घाटन के साथ स्मार्ट क्लास रूम, हास्टल बिल्डिंग और हॉल का भी उद्घाटन किया। मौके पर नगर आवास व विकास मंत्री सुरेश शर्मा, बिहार विधान परिषद सदस्य संजय कुमार, कुलपति अमरेंद्र नारायण यादव, सिंडिकेट सदस्य शिवानंद व विवेक कुमार, प्रतिकुलपति आरके मंडल सहित अनेको विद्वान थे।
Comments
Post a Comment