Skip to main content

समाजवादी नेता राम जपित राय की पुण्यतिथि मनी

एक निर्भीक पत्रकार , ओजस्वी वक्ता तथा महान समाजवादी नेता के रूप में स्वर्गीय रामजपित राय जी सदैव याद किए जाते रहेंगे समस्तीपुर , बिहार आज शुक्रवार को समस्तीपुर कर्पूरी आश्रम परिसर में महान समाजवादी नेता , कवि, लेखक , साहित्यकार स्वर्गीय रामजपित राय जी की 21 वींं पुण्य -तिथि पर उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई l मौके पर एक विचार -गोष्ठी भी आयोजित की गई l "श्रद्धांजलि सभा -सह-विचार गोष्ठी " की अध्यक्षता -- राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी , विषय प्रवेश -- समाजसेवी कबीर भास्कर , संचालन -- पूर्व प्राचार्य राजकुमार राय 'राजेश ' तथा साहित्यकार रामाश्रय राय 'राकेश' व धन्यवाद ज्ञापन पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने किया l "श्रद्धांजलि सभा " को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने उन्हें गरीबो का मसीहा , सामाजिक न्याय का मजबूत स्तम्भ बतलाया l कहा कि रामजपित बाबू ने जीवन का क्षण-2 व शरीर का कण-2 गरीबो के कल्याण व राष्ट्र के विकास के लिए समर्पित किया l एक निर्भीक पत्रकार , कवि, लेखक , साहित्यकार , ओजस्वी वक्ता, गरीबो के मसीहा तथा महान समाजवादी नेता के रूप में स्वर्गीय रामजपित राय जी सदैव याद किए जाते रहेंगे l कार्यक्रम को स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह , पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, बिहार संस्कृत बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डाo दुर्गेश राय, राजद मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द सहनी, राजद के प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज , राजद पर्यावरण प्रकोष्ठ के निo प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार राय, पूर्व प्राचार्य राजकुमार राय 'राजेश ', साहित्यकार रामाश्रय राय 'राकेश', भाकपा माले नेता फूलबाबू सिंह , जाप जिलाध्यक्ष मनीष यादव, नगर परिषद के निo उप सभापति शारिक रहमान लवली , वरीय भाजपा नेता जयमंगल राय, भाजपा नेता रामबालक पासवान , जिला पार्षद ठाकुर उदय शंकर, जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष रेणु राज, पूर्व जिला पार्षद शम्भु भूषण यादव , प्रदेश महासचिव प्रेम प्रकाश शर्मा , प्रदेश महासचिव सदानंद झा , जिला उपाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह , जिला उपाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद सिंह , जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , समाजसेवी कबीर भास्कर , लोजपा नेता देवशंकर राय, जद यू नेता बनारसी ठाकुर , जद यू नेता अनंत कुशवाहा , जद यू नेता राजकुमार साह, राजद अनुo जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविंद पासवान , कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष डोमन राय, राजद महासचिव जगदीश राय, राजद मजदूर सेल जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चन्देल, युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव , युवा राजद के प्रदेश महासचिव सूरज दास, कार्यालय सचिव रोशन यादव , वरीय राजद नेता मदन राय, हरिश्चंद्र राय, सुंदेश्वर राय, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुध्न यादव , नन्द किशोर महतो , राजद किसान सेल के जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो , राजेन्द्र राम, रामविनोद पासवान , भिखारी लाल सिंह , लालबहादुर पंडित , संजय नायक , राकेश यादव , विश्वनाथ राम, मोo याहया उर्फ बरसाती, गंगा प्रसाद यादव , सुजीत कुमार , नवीन कुमार , दिनेश चौधरी , अमरजीत चौधरी , मोo अशफाक , मोo ￰तबरेज आलम , पूर्व प्राचार्य अर्जुन सिंह , बम बहादुर सिंह , प्रधानाध्यापक अवधेश राय, शिक्षक मोo नौशाद आलम, शाहिद मुखिया , अर्चना कुमारी , जितेन्द्र कुमार यादव , जयशंकर ठाकुर , रंजीत कुमार रम्भू , मनोज कुमार राय, ज्योतिष महतो , प्रोफेसर लक्ष्मी यादव , प्रोफेसर विजय यादव , भाकपा माले नेता राम साजन राय, अनिल सिंह , प्रभात कुमार , जयशंकर राय, राजीव राय, नन्द कुमार चौधरी , संतोष यादव , राजेश कुमार साह, शिवजी महतो आदि ने सम्बोधित किया lएक निर्भीक पत्रकार , ओजस्वी वक्ता तथा महान समाजवादी नेता के रूप में स्वर्गीय रामजपित राय जी सदैव याद किए जाते रहेंगे समस्तीपुर , बिहार आज शुक्रवार को समस्तीपुर कर्पूरी आश्रम परिसर में महान समाजवादी नेता , कवि, लेखक , साहित्यकार स्वर्गीय रामजपित राय जी की 21 वींं पुण्य -तिथि पर उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई l मौके पर एक विचार -गोष्ठी भी आयोजित की गई l "श्रद्धांजलि सभा -सह-विचार गोष्ठी " की अध्यक्षता -- राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी , विषय प्रवेश -- समाजसेवी कबीर भास्कर , संचालन -- पूर्व प्राचार्य राजकुमार राय 'राजेश ' तथा साहित्यकार रामाश्रय राय 'राकेश' व धन्यवाद ज्ञापन पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने किया l "श्रद्धांजलि सभा " को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने उन्हें गरीबो का मसीहा , सामाजिक न्याय का मजबूत स्तम्भ बतलाया l कहा कि रामजपित बाबू ने जीवन का क्षण-2 व शरीर का कण-2 गरीबो के कल्याण व राष्ट्र के विकास के लिए समर्पित किया l एक निर्भीक पत्रकार , कवि, लेखक , साहित्यकार , ओजस्वी वक्ता, गरीबो के मसीहा तथा महान समाजवादी नेता के रूप में स्वर्गीय रामजपित राय जी सदैव याद किए जाते रहेंगे l कार्यक्रम को स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह , पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, बिहार संस्कृत बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डाo दुर्गेश राय, राजद मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द सहनी, राजद के प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज , राजद पर्यावरण प्रकोष्ठ के निo प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार राय, पूर्व प्राचार्य राजकुमार राय 'राजेश ', साहित्यकार रामाश्रय राय 'राकेश', भाकपा माले नेता फूलबाबू सिंह , जाप जिलाध्यक्ष मनीष यादव, नगर परिषद के निo उप सभापति शारिक रहमान लवली , वरीय भाजपा नेता जयमंगल राय, भाजपा नेता रामबालक पासवान , जिला पार्षद ठाकुर उदय शंकर, जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष रेणु राज, पूर्व जिला पार्षद शम्भु भूषण यादव , प्रदेश महासचिव प्रेम प्रकाश शर्मा , प्रदेश महासचिव सदानंद झा , जिला उपाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह , जिला उपाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद सिंह , जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , समाजसेवी कबीर भास्कर , लोजपा नेता देवशंकर राय, जद यू नेता बनारसी ठाकुर , जद यू नेता अनंत कुशवाहा , जद यू नेता राजकुमार साह, राजद अनुo जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविंद पासवान , कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष डोमन राय, राजद महासचिव जगदीश राय, राजद मजदूर सेल जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चन्देल, युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव , युवा राजद के प्रदेश महासचिव सूरज दास, कार्यालय सचिव रोशन यादव , वरीय राजद नेता मदन राय, हरिश्चंद्र राय, सुंदेश्वर राय, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुध्न यादव , नन्द किशोर महतो , राजद किसान सेल के जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो , राजेन्द्र राम, रामविनोद पासवान , भिखारी लाल सिंह , लालबहादुर पंडित , संजय नायक , राकेश यादव , विश्वनाथ राम, मोo याहया उर्फ बरसाती, गंगा प्रसाद यादव , सुजीत कुमार , नवीन कुमार , दिनेश चौधरी , अमरजीत चौधरी , मोo अशफाक , मोo ￰तबरेज आलम , पूर्व प्राचार्य अर्जुन सिंह , बम बहादुर सिंह , प्रधानाध्यापक अवधेश राय, शिक्षक मोo नौशाद आलम, शाहिद मुखिया , अर्चना कुमारी , जितेन्द्र कुमार यादव , जयशंकर ठाकुर , रंजीत कुमार रम्भू , मनोज कुमार राय, ज्योतिष महतो , प्रोफेसर लक्ष्मी यादव , प्रोफेसर विजय यादव , भाकपा माले नेता राम साजन राय, अनिल सिंह , प्रभात कुमार , जयशंकर राय, राजीव राय, नन्द कुमार चौधरी , संतोष यादव , राजेश कुमार साह, शिवजी महतो आदि ने सम्बोधित किया l

Comments

Popular posts from this blog

शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच

बिहार की राजधानी पटना 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह के लिए सजधज कर तैयार। One News LiveTeam| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शुकराना समारोह की तैयारियां  व  इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रद्धालु पटना में पहुंचने शुरु।इस उपलक्ष्य पर पटना साहिब स्थित गुरुद्वारे को दुल्हन की भांति सजाया गया है। शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच । श्रद्धालुओं को मूलभूत आवश्यकताएं मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार, पर्यटन विभाग, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था पूरी कर ली गई है। इस शुकराना समारोह में पटना पहुंचने वाले सिख श्रद्धालुओं के आवासन के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। इसमें बाईपास थाना के पास बने टेंट सिटी में 35,000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। बता दें कि शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने बिहार के शहर श्री पटना साहिब में 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व के अवसर पर तख्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारे में माथा...

रेल मंडल के सभी स्टेशनों से प्रतिदिन लगभग सवा लाख से अधिक यात्री यात्रा करते थे .आज है सुनसान.

ONE NEWS LIVE NETWORK/ SAMASTIPUR रेल मंडल मुख्यालय स्थित समस्तीपु स्टेशन पर प्रतिदिन औसतन 15 हजार यात्री अपने यात्रा का शुभारंभ करते थे। इसमें अधिकांश दैनिक यात्री शामिल हैं। लेकिन लॉकडाउन के कारण फिलहाल यहां यात्रियों की इंट्री पर रोक लगी है। प्लेटफार्म पर सवारी गाड़ी कोच तो लगी है, लेकिन खुलती नहीं है। जिसकी सुरक्षा में आरपीएसएफ को लगाया गया है। प्लेटफार्म पर इन दिनों गश्ती करते हुये आरपीएफ एवं आरपीएसएफ कर्मचारी के अलावे कुछ सफाई कर्मी ही नजर आते हैं।स्टेशन, बस पड़ाव यह नाम सुनते ही लोगों के जेहन में भीड़ भाड़ वाला दृश्य सामने घूमने लगता है। रेलवे स्टेशन एक ऐसा स्थान है, जहां 24 घंटे लोगों का जमघट रहता है। बीच-बीच में ट्रेनों के तेज हार्न एवं यात्रीगण कृपया ध्यान दें, पूछताछ केंद्र से निकली यह आवाज लोगों को अपने गंतव्य स्थान की याद दिलाती रहती है। लेकिन लॉकडाउन के कारण यहां आज वीरानगी छायी हुई है। देश में पहली बार रेलवे के पहिया इस कदर रूक गया कि पिछले 18 दिनों से स्टेशनों पर यात्रियों की इंट्री नहीं हो पायी है। कोरोना वायरस कोविद 19 को लेकर स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, प्रतिक्षालय सभी...

नीतीश सरकार ने 21 फैसलों पर लगाई अपनी मु‍हर, बनेगा इंटरनेशनल स्टेडियम वो भी राजगीर में

बिहारवन वेब टीम /  बिहार कैबिनेट ने आज अपनी बैठक में कुल 21 बड़े फैसले लिए।  बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई।  आइए नजर डालते हैं कैबिनेट के प्रमुख फैसलों पर। बिहार की महागठबंधन सरकार के कैबिनेट ने आज 21 प्रस्तावों पर अपनी सहमति दी। कैबिनेट ने नालंदा के राजगीर में इंटरनेशनल स्तर का स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव को सहमति दे दी। साथ ही भूकंप रोधी मकान बनाने के लिए तकनीकी सहायता देने वाले कर्मियों के लिए योजना स्वीकृत की गई। बिहार कृषि प्रक्षेत्र क्षेत्र सहायक संवर्ग भर्ती एवं सेवा शर्त नियमावली (2017) को भी स्वीकृति दी गई। कैबिनेट ने जो प्रमुख फैसले लिए, उनपर डालते हैं एक नजर... -  राजगीर में इंटरनेशनल स्तर का स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव को सहमति मिली। राज्य स्पोर्ट्स एकेडमी एवं अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम के लिए 6.33 अरब रुपए स्वीकृत किए गए। -  बिहार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कलाकार संवर्ग में भर्ती एवं सेवाशर्त को लेकर नियमावली को स्वीकृत किया गया। -  पटना जिला अंतर्गत पालीगंज को नगर प...