Skip to main content

mahila bhi ho sakti hai it digag


रुचि सांघवी उस कंप्यूटर इंजीनियर का नाम है, जिन्होंने फेसबुक को केवल आगे बढ.ते हुए नहीं देखा, बल्किउसमें महत्वपूर्ण भूमिका भी निभायी है. पुणे की रहनेवाली रु चि फेसबुक से उस समय जुड.ीं, जब उन्हें कोई नहीं जानता था.

23 वर्षीय रुचि ने अपनी करियर की शुरुआत 2005 में फेसबुक के साथ की. वह शुरुआत के दस इंजीनियर में अकेली लड.की थी. सिर्फ पांच साल के फेसबुक करियर में उन्होंने कंपनी को दुनिया की सबसे बड.ी सोशल नेटवर्किंग साइट बनते हुए देखा
अपने पिता की कंपनी से न जुड. कर रुचि खुद की अलग पहचान बनाना चाहती थी. अपने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने अमेरिका जाकर कार्नेज मेलन यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. सिलिकन वैली कहे जानेवाले अमेरिकी आइटी सेक्टर में शानदार कामयाबी हासिल करनेवाली रु चि बताती हैं कि जब उन्होंने इंजीनियरिंग करने की सोची, तो उन्हें काफी विरोध झेलना पड.ा. इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के 150 छात्रों की क्लास में रुचि समेत सिर्फ पांच लड.कियां थीं. अमेरिका जैसे देश में अपनी मेहनत के बल पर पुरु षों के अधिकार क्षेत्र में सेंध लगायी और कामयाबी भी हासिल की.

नयी शुरुआत

2010 में रु चि ने फेसबुक छोड. कर अपना खुद का काम करने का फैसला किया. फेसबुक में लीड प्रोडक्ट मैनेजर के पद को छोड. उन्होंने खुद की कंपनी ‘कोव’ शुरू की. फरवरी 2012 में कोव को ड्रॉपबॉक्स नामक कंप्यूटर डेटा शेयरिंग कंपनी ने खरीद लिया. रुचि इस कंपनी की उप-निदेशक हैं. उनका कहना है कि कई लोग सोचते हैं कि कोई भी लड.की बिल गेट्स और स्टीव जॉब्स जैसी नहीं बन सकती, लेकिन वे गलत हैं.

पसंद आयी तरकीब : फेसबुक संस्थापक जुकरबर्ग और उनके साथी यूजर को साइट पर इंगेज करने के लिए जब आइडिया ढ.ूंढ रहे थे, तभी रुचि ने उन्हें तरकीब सुझायी. उन्होंने कहा कि क्यों न हम एक न्यूज पेपर जैसा फीचर बनायें, जैसे न्यूजपेपर में हम लगातार पेज पलटते जाते हैं और एक कहानी से दूसरी कहानी पर पहुंच जाते हैं, ऐसा ही फीचर बनाना होगा, जिसमें यूजर लगातार उलझा रहे. मार्क को रुचि का यह आइडिया पसंद आ गया. रु चि और उनके साथियों ने 2006 में न्यूज फीड लांच किया, जिसने बाद के सालों में फेसबुक की किस्मत बदल दी. रुचि ने कहा कि मैंने अपने पापा से वादा किया था कि मैं 25 साल की उम्र में शादी कर लूंगी, क्योंकि भारत में लड.की की शादी की यही सही उम्र है और 50 साल में उसे दादी भी बन जाना होता है.महिलाएं इस क्षेत्र से जुडे.ं

रुचि कहती हैं कि इंजीनियरिंग को लेकर लोगों की सोच बदली है और हाल के सालों में इस पेशे में काफी विविधता आयी है. अब यह कंपनी पहले जैसी नहीं रही. सिलिकन वैली में अब कंपनियां महिला और पुरुषों को एक जैसी सुविधाएं दे रही हैं ताकि वे काम और निजी जीवन के बीच आसानी से संतुलन कायम कर सकें . बच्चों की देखभाल के लिए छुट्टियां, काम की लचीली शिफ्ट और दफ्तर में बच्चों की देखभाल की सुविधाएं खासी फायदेमंद हैं credit prabhat khabar 
.

Comments

Popular posts from this blog

नियोजित शिक्षक के पक्ष में अभी भी नहीं दिखती सुशासन सरकार  बिहार वन मीडिया/ किरण कुमारी  बिहार में पटना हाइकोर्ट ने पिछले मंगलवार यानि 31 octobar 2017  को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि अब समान काम के लिए समान वेतन लागू होगा। चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन की खंडपीठ ने नियोजित शिक्षकों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा है कि यह फैसला लागू किया जाना चाहिए नहीं तो इसे संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन माना जाएगा। हाइकोर्ट ने नियोजित शिक्षकों की याचिका को सुरक्षित रखते हुए आज इसपर सुनवाई की। कोर्ट ने नियोजित शिक्षकों के समान काम के लिए समान वेतन की याचिका को सही ठहराया है। इस फैसले के बाद शिक्षकों को बड़ी राहत मिलेगी। समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर राज्य के नियोजिक शिक्षकों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मालूम हो कि बिहार के नियोजित शिक्षक अपनी इस मांग को लेकर काफी दिनों से आंदोलनरत थे। कोर्ट के इस फैसले का विभिन्न शिक्षक संघों ने स्वागत करते हुए इसे न्याय की जीत करार दिया है। नियोजित शिक्षकों की ओर से ...
 बिहार के खनन निरीक्षक करोड़ों के मालिक हैं। खनन अफसरों के घर शुक्रवार को हुई छापेमारी में ये बातें सामने आयी। शुक्रवार को बिहार के दो खनन निरीक्षकों के विभिन्न ठिकानों पर आर्थिक अपराध ईकाई की टीम ने छापा मारा। इन दोनों अधिकारियों वीरेंद्र यादव (गोपालगंज) और झकारी राम (शेखपुरा) के यहां से तकरीबन दस करोड़ की संपत्ति मिली है। पटना में झकारी राम के यहां एक करोड़ 64  लाख 34 हजार नकद मिले। इन नोटों को गिनने के लिए स्टेट बैंक से मशीन मंगानी पड़ी।   इस बीच शुक्रवार को ही जब आर्थिक अपराध ईकाई की टीम ने वीरेंद्र यादव के घर और कार्यालय में छापेमारी की तो परत दर परत सारी चीजें ऊपर आने लगी। छापेमारी उनकी कार्याफय, मुजफ्फरपुर स्थित आवास, पैतृक गांव बरियारपुर में की गयी। शुक्रवार की सुबह मुजफ्फरपुर के रामदयालु नगर मुक्तिनाथ मंदिर स्थित तीन मंजिले मकान में अधिकारियों ने छापा मारा। गुरुवार को पटना के आर्थिक अपराध थाने में इनके खिलाफ मामला दर्ज किया था।   अब तक की छापेमारी में लगभग 2 करोड़ की संपत्ति अर्जित करने का खुलासा हो चुका है। वीरेंद्र यादव पिछले कई माह से गोपाल...

समाज का प्रतिदर्पण है साहित्यकार

                                                    समाज का प्रतिदर्पण है साहित्यकार  राम बालक राय /बिहारवन वेब  ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई समस्तीपुर महाविद्यालय समस्तीपुर परिसर में अंग्रेजी विभाग के तत्वाधान में  द एजुकेशन फंक्शन ऑफ़ लिटरेचर विषय पर आयोजित एक दिवसीय शैक्षिक सेमीनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉक्टर प्रभात कुमार ने मिथिलांचल के शैक्षिक व साहित्यिक आयाम को मजबूती से रेखांकित करते हुए कहा की अच्छा साहित्यकार व्यक्ति व समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझता है।  वह प्रगतिशीलता की मशाल को हमेशा जलाये रखता है. साहित्यकार के पास सामाजिक विकाश के पक्ष को बल देने हेतु तत्पर रहता है. उनकी अपनी बौद्धिक जिज्ञाषा होती है जिसे वह शब्दो में बाहर लाता है. वे बिना किसी पूर्वाग्रह के समझने की कोशिश करता है। जो  साहित्यकार यह नहीं समझ सका वह समाजोपयोगी कलाकृति का दावा नहीं कर सकता।   किसी ...