अनसन पर बैठे नियोजित शिक्षक नियोजित शिक्षकों का अनशन शुरू समस्तीपुर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले नियोजित शिक्षकों का अनिश्चितकालीन अनशन बीईपी कार्यालय परिसर में छह सूत्री मांगों के समर्थन शनिवार कोसामूहिक अनसन शुरू हुआ। आंदोलन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष रामचन्द्र राय ने किया। अनशन में जिले के लगभग एक हजार शिक्षक सम्मिलित हुए। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा नियोजित शिक्षकों के छह सूत्री मांगों पर पहल नहीं किए जाने से शिक्षकों का आक्रोश चरम पर था। बार बार आग्रह करने के बावजूद भी नियोजित शिक्षकों के वेतन विसंगति सहित अन्य मागों पर पदाधिकारियों द्वारा टालमटोल की नीति अपनाई जा रही है। अनशन को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को उनकी सेवा के तीन वर्ष पश्चात प्रशिक्षित शिक्षकों के मामले में 500 रुपये एवं अप्रशिक्षित शिक्षकों को 300 रुपये वृद्धि का प्रावधान नई नियमावली में की गयी है। डीपीओ द्वारा जुलाई सेवा के छह वर्ष बाद वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाना हास्यास्पद है। डीपीओ द्वारा निर्गत पत्र पू...
Bihar one India One