Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2014

भारत में दूरसंचार क्रांति के जनक सैम पित्रोदा

  भारत में आई टी के जनक सैम पित्रोदा मानते हैं कि इंटरनेट में एटम बम से भी बड़ी ताक़त है.    प्रस्तुतकर्ता एवं संकलनकर्ता  :  राम बालक राय     सौजन्य बीबीसीडॉट कॉम   सैम पित्रोदा अपने कार्यालय में  उनके अनुसार भारत में एक बड़ा बदलाव लाने में इंटरनेट की सबसे बड़ी भूमिका होगी. सैम   पित्रोदा ने इनोवेशन से लेकर सूचना और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों, मौकों और चुनौतियों पर खुलकर अपनी राय रखी. पढ़िए, सैम पित्रोदा से बातचीत के कुछ मुख्य अंश. पूरी दुनिया इस समय इंटरनेट क्रांति को होते हुए देख रही है, भारत भी इस क्रांति से अछूता नहीं है. क्या इंटरनेट वाक़ई हमारे जीने का तरीक़ा बदल देगा? इंटरनेट में बहुत बड़ी ताक़त है. हम तो कहते हैं कि ये एटम बम से भी बड़ी ताक़त है. हमें सोचना है कि इसका उपयोग देश बदलने में कैसे किया जा सकता है. इंटरनेट हर चीज़ को तेज़ कर देता है. आधुनिकीकरण में, शिक्षा में, व्यवसाय में हर क्षेत्र में ये क्रांति कर सकता है. भारत बीते काफ़ी समय से डिजिटल डिवाइड से...

एक महिला जज की जुबानी

 एक महिला जज की जुबानी   मैं, पंद्रह साल से दिल्ली हाईकोर्ट में बतौर वकील प्रेक्टिस कर रही थी। साथ ही मध्य प्रदेश उच्च न्यायलय में जज बनने की तैयारी भी। एक दिन परीक्षा उत्तीर्ण हुई और मुझे ग्वालियर में नियुक्ति मिली। मुझे ग्वालियर में जिला सत्र न्यायाधीश बनाकर भेजा गया। मैं बहुत खुश थी। लेकिन अचानक मेरी खुशी को किसी ने डस लिया हो। एक दिन मध्य प्रदेश के ही एक हाईकोर्ट के जज ने एक जूनियर अधिकारी के हाथों संदेश भिजवाया कि उनके बंगले पर कार्यक्रम है। उस पार्टी में मुझसे डांस फ्लोर पर डांस करने का दबाव बनाया। तब में जैसे तैसे बहाना बनाकर वहां से चली आई। उस जज का हौसला बढ़ता चला गया। वो मुझे प्रताड़ित करने के मौके खोजने लगे। एक दिन उन्होंने कहा कि हमने डांस फ्लोर पर आपके ठुमके लगाते देखने का मौका खो दिया, हम आपके डांस का इंतजार करेंगे। इसके अलावा कई ऐसे मौके होते जब वह मुझे प्रताड़ित करने की कोशिश करते। मेरी गलतियां खोजी जाने लगीं। वह जज मेरी गलतियां ढूंडते रहते। अगर गलतियां नहीं मिलती तों झुंझला उठते। मैं तनाव में आ गई। जज के हौसले बुलंद होते जा रहे थे। मानो उनके हौसले औ...
         जात-पात से ऊपर उठकर करें काम मोहन भगवत   बिहार वन टीम  मोहनभागवत ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ता व नेता जात-पात और ऊंच नीच की विचारधारा से ऊपर उठकर काम करें औऱ निजी स्वार्थ त्याग दें। रिश्वतखोरी को भी त्यागें। उन्होंने कहा कि रिश्वतखोरी भी आज बड़ी समस्या है। विकास के लिए सरकार के भरोसे भी बैठना ठीक नहीं है खुद से भी प्रयास करें।  नए नेतृत्व से बेहतरी की उम्मीद प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है। गठबंधन सरकार का नाम लिए बगैर भागवत ने इशारा किया कि नए नेतृत्व में लोगों को बेहतरी की उम्मीद है। इसी बेहतरी के लिए केंद्र सरकार से सामंजस्य बनाकर संघ अपना काम करता रहेगा।    आरएसएस सर संघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि भारत एक अमीर देश है लेकिन भारत में रहने वाले लोग गरीब हैं। उन्होंने कहा कि पूंजीवाद इसकी वजह है।  पूंजीवाद देश के लिए घातक है।  मध्य प्रदेश के भोपाल में चल रही बैठक में मोहन भागवत ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि भारत में गरीबी मिटाने के लिए नेताओं को काम करना होगा...

मंगल की धरती पर साल 2021 में उतरने वाला नासा का रोवर वहां ऑक्सीजन बनाने की कोशिश करेगा.

मंगल की धरती पर      साल 2021 में उतरने वाला नासा का रोवर वहां ऑक्सीजन बनाने की कोशिश करेगा. यह आलेख बी बी सी से साभार लिया गया है।  यह रोवर सात वैज्ञानिक परीक्षण करेगा जिनका उद्देश्य भविष्य में मंगल पर मानव को भेजने के लिए रास्ता तैयार करना, जीवन की मौजूदगी के सबूत ढूंढना और वापस लाने के लिए चट्टान के नमूने इकट्ठे करना होगा. ये ऑक्सीजन वहां मानव जीवन या वापस आने वाले अभियान में मददगार हो सकती है.मंगल पर भारी मात्रा में मौजूद कार्बन डाईऑक्साइड को ऑक्सीजन में बदलने वाला उपकरण भी इन्हीं परीक्षणों में से एक है. इस रोवर के ज़रिए 40 किलो वज़नी उपकरण मंगल पर भेजे जाएंगे, जिनमें दो कैमरे और मौसम परीक्षण संबंधी उपकरण शामिल हैं. वाशिंगटन डीसी में  क्लिक करें मार्स 2020 मिशन  की घोषणा करते हुए नासा के प्रशासकीय अधिकारी जॉन ग्रंस्फ़ेल्ड ने कहा, "यह हमारे लिए एक रोमांचक दिन है." कम उपकरण एक टन के इस रोवर पर करीब 1.9 अरब डॉलर का ख़र्च आएगा. इसे अगस्त 2012 में मंगल पर पहुंचे क्यूरियॉसिटी रोवर की तर्ज़ पर ही बनाया जा रहा है. हालांकि इस पर क्य...