Skip to main content

आस्था बनाम सफाई

                                                     आस्था बनाम सफाई

नीलम सिंह नई दिल्ली 

पिछले कई सालों की तरह इस बार भी छठ पर्व के समापन पर दिल्ली में बिहार जैसी छटा दिखी। दरअसल, बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों, विशेषकर मजदूर और कमाने वाले वर्ग के व्यापक फैलाव ने अब छठ पर्व को अखिल भारतीय बना दिया है। इसमें कुछ हाथ वोट बैंक की राजनीति का भी है, जिसे लेकर कभी मुंबई तो कभी दिल्ली में बिहारी समुदाय को आईना दिखाने की कोशिश की जाती है। आजकल मुंबई और दिल्ली में यह आस्था के बहाने शक्ति-प्रदर्शन का हथियार बन रहा है। इन सबके बावजूद इस पर्व का आकर्षण बढ़ता जा रहा है। आज अपने बचपन के दौर में घर में मनाए जाने वाले छठ पर्व के साथ कई बातें याद आ रही हैं। सबसे पहले एक कौतूहल कि ऐसी कौन-सी पूजा है, जिसकी तैयारी में मां इतना नियम मानती है। पूजा का सामान रखने वाले कमरे में ताला जड़ दिया जाता था। चाभी मां के पास रहती थी। कभी कुछ सामान रखने के बहाने उस कमरे में जाने की कोशिश की तो हाथ-पैर धोने और नहाने की ताकीद रहती थी। पूजा का आटा पिसाने के लिए मां खुद गेहूं धोती थी और छत पर सुखाने के लिए हमारी ड्यूटी लगती कि उसे कोई पक्षी जूठा न कर जाए। गेहूं पिसवाने के पहले इस बात का ध्यान रखा जाता था कि चक्की धुली रहे। खुद चक्की वाले भी बिना धुलाई के गेहूं पीसने से इनकार कर देते थे। इस पर्व के खरना वाले दिन की गुड़ में बनाई गई खीर का स्वाद आज भी वैसा ही बना हुआ है।
फेसबुक के जमाने में जब छोटे-बड़े सभी अंतरंग-बहिरंग क्षणों को कैद कर सार्वजनिक करने की प्रवृत्ति आम हो गई है, याद आती है मां की आदत जब वह खरना करते समय किसी को आने से मना कर देती थी। इन चीजों का अर्थ कभी जानने की कोशिश नहीं की। लेकिन आज लगता है कि यह धर्म के नितांत निजी होने की भावना का परिचायक है। इस पर्व के दौरान मां जितनी शुचिता का भाव रखती रही है, शायद उनके मन में इस पर्व के प्रति गहरी आस्था से उपजा है। आज जब प्रधानमंत्री हमसे ‘स्वच्छ भारत’ बनाने के सपने की बात करते हैं तो लगता है कि तमाम वादों, नारों और पोस्टरों के बावजूद इस लक्ष्य को बिना ‘आस्था’ के पाना संभव नहीं है।

बिहार की राजधानी पटना को हाल में ही उच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश ने कूड़े के ढेर पर बसी राजधानी की संज्ञा दी थी। वही पटना छठ पूजा के दौरान अगर ‘चकाचक’ नजर आता है तो इसी ‘आस्था’ भाव के कारण! आज जब फेसबुक पर पोस्ट करने के लिए और अपने बॉस को रिपोर्ट भेजने के लिए हाथ में झाड़ू लिए फोटो खिंचाना फैशन बनता जा रहा है, मुझे याद आती है बिना किसी बाहरी दबाव के सड़कों को साफ करने की धुन। हम छोटे-छोटे बच्चों की जिम्मेवारी थी कि बड़ों की सहायता करें और जितना संभव हो हाथ बंटाएं। दुर्भाग्यवश यह आस्था हमारे अंत:करण का हिस्सा नहीं बनी है। इसलिए हमें अपने आसपास की गंदगी को लेकर उदासीन रहने की आदत हो गई है।

बचपन में एक और बात विचित्र लगती थी। सत्यनारायण पूजा आदि में पंडितजी ही पूजा कराते थे। लेकिन इस पर्व में जो थोड़ा-बहुत विधान होता था, मां ही निपटाती थी। यह भी एक बड़ा कारण है कि इस पर्व को लेकर समाज के सभी तबकों में एक-सा उत्साह रहता था। धर्म अपने आरंभिक स्वरूप में किस प्रकार ब्राह्मण प्रभुत्व से मुक्त रहा होगा, इसका एक आधुनिक पुरावशेष शायद छठ का पर्व है। इसी कारण इस पर्व में सिवा डूबते और उगते हुए सूर्य के अर्घ्य के अतिरिक्त कोई विधान नहीं है। यह उस आदिम सामाजिकता का प्रतिदर्श है, जिसमें पर्व-त्योहार सामाजिक मेलजोल और खानपान से जुड़े होते थे। छठ पर्व की यादों का पिटारा इस कदर फैला है कि तमाम चीजें एक साथ आ ही नहीं सकतीं। फिर भी बिना ‘ठेकुआ’ का जिक्र किए बात पूरी नहीं हो सकती। छठ पर्व और ठेकुआ एक दूसरे से अभिन्न हैं। यह प्रसाद है, खाने और खिलाने की चीज। संयोगवश मेरी आंध्र प्रदेश की एक दोस्त ने इसे नया नाम दिया था- बिहार का ‘स्वीट केक’!

खैर, पुरानेपन का समर्थक होने का खतरा उठाते हुए कहना चाहूंगी कि छठ पूजा के गीतों की स्तरीयता में भारी गिरावट आई है। शारदा सिन्हा के मधुर लोकगीतों की परंपरा पर गुड्डू रंगीला और न जाने कौन-कौन भारी पड़ रहे हैं। मुझे विंध्यवासिनी देवी के एक गीत के अलावा कोई गीत इंटरनेट पर भी नहीं मिला। बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के जड़ों से कटने का सबसे सही और साधारण सर्वेक्षण है। आशा है सरकारी और निजी प्रोत्साहनों से होने वाले अखिल भारतीय या विश्व और भोजपुरी या मैथिली आदि सम्मेलनों के आयोजक इस पर कुछ ध्यान देंगे।

neelam891975@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

रेल मंडल के सभी स्टेशनों से प्रतिदिन लगभग सवा लाख से अधिक यात्री यात्रा करते थे .आज है सुनसान.

ONE NEWS LIVE NETWORK/ SAMASTIPUR रेल मंडल मुख्यालय स्थित समस्तीपु स्टेशन पर प्रतिदिन औसतन 15 हजार यात्री अपने यात्रा का शुभारंभ करते थे। इसमें अधिकांश दैनिक यात्री शामिल हैं। लेकिन लॉकडाउन के कारण फिलहाल यहां यात्रियों की इंट्री पर रोक लगी है। प्लेटफार्म पर सवारी गाड़ी कोच तो लगी है, लेकिन खुलती नहीं है। जिसकी सुरक्षा में आरपीएसएफ को लगाया गया है। प्लेटफार्म पर इन दिनों गश्ती करते हुये आरपीएफ एवं आरपीएसएफ कर्मचारी के अलावे कुछ सफाई कर्मी ही नजर आते हैं।स्टेशन, बस पड़ाव यह नाम सुनते ही लोगों के जेहन में भीड़ भाड़ वाला दृश्य सामने घूमने लगता है। रेलवे स्टेशन एक ऐसा स्थान है, जहां 24 घंटे लोगों का जमघट रहता है। बीच-बीच में ट्रेनों के तेज हार्न एवं यात्रीगण कृपया ध्यान दें, पूछताछ केंद्र से निकली यह आवाज लोगों को अपने गंतव्य स्थान की याद दिलाती रहती है। लेकिन लॉकडाउन के कारण यहां आज वीरानगी छायी हुई है। देश में पहली बार रेलवे के पहिया इस कदर रूक गया कि पिछले 18 दिनों से स्टेशनों पर यात्रियों की इंट्री नहीं हो पायी है। कोरोना वायरस कोविद 19 को लेकर स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, प्रतिक्षालय सभी...

शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच

बिहार की राजधानी पटना 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह के लिए सजधज कर तैयार। One News LiveTeam| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शुकराना समारोह की तैयारियां  व  इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रद्धालु पटना में पहुंचने शुरु।इस उपलक्ष्य पर पटना साहिब स्थित गुरुद्वारे को दुल्हन की भांति सजाया गया है। शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच । श्रद्धालुओं को मूलभूत आवश्यकताएं मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार, पर्यटन विभाग, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था पूरी कर ली गई है। इस शुकराना समारोह में पटना पहुंचने वाले सिख श्रद्धालुओं के आवासन के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। इसमें बाईपास थाना के पास बने टेंट सिटी में 35,000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। बता दें कि शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने बिहार के शहर श्री पटना साहिब में 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व के अवसर पर तख्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारे में माथा...

गरीब की लड़की का समाजिक सहयोग से धूमधाम से हुई शादी

-- ग्रामीण संस्कृति व गांव के लोगों के बीच का भाईचारा व अपनापन का मिशाल अब भी कायम समस्तीपुर। इक्कीसवीं सदी के इस अर्थ युग का लोगों पर हावी होती जा रही प्रभाव के बीच ग्रामीण संस्कृति व गांव के लोगों के बीच का भाईचारा व अपनापन आज भी मिशाल के रूप में समाज को समझने वालो के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराती है। जिले के उजियारपुर प्रखंड के चैता दक्षिणी वार्ड 5 में एक अत्यधिक गरीब व परिस्थिति के मारे व्यक्ति के लड़की की समाजिक सहयोग से धूमधाम से शादी कराकर उसके ससुराल विदा कर लोगों ने एक मिशाल कायम किया। गांव के जिवंत मानवीय मूल्यों की चर्चा क्षेत्र में हो रही है। गरीब के बेटी की शादी में पंचायत व क्षेत्र के कई गणमान्य लोग शामिल हुए तथा लोगों ने अपने स्तर से सहयोग दिए। शादी में डढिया असाधर निवासी सह संभावित जिला परिषद प्रत्याशी राकेश कुमार पप्पू, पूर्व मुखिया सकलदीप राय, सरपंच सुधीर पांडेय, रामकुमार यादव, दिनेश दास, राम अशीष दास, आनंदलाल दास, रामबली दास सहित दर्जनों ग्रामीण व अन्य लोग उपस्थित थे।