#आवश्यक_सूचना राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य 6 माह में 6 करोड़ टीकाकरण कार्यक्रम के तहत समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में टीकाकरण कार्यक्रम किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में निवास करने वाले व्यक्तियों के शत-प्रतिशत टीकाकरण किए जाने हेतु टीका का अतिरिक्त डोज समस्तीपुर जिला को प्राप्त हुआ है। टीकाकरण हेतु वार्डवार विशेष कैंप दिनांक 06.07.21, 07.07.21 एवं 08.07.21 को आयोजित किया जाना है। निम्नांकित सत्र स्थलों पर विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा: मदरसा पासवान चौक धर्मपुर, मिडिल स्कूल धरमपुर, जिगरा पब्लिक स्कूल, कन्या मध्य विद्यालय चकहरी, सीपीएस स्कूल, प्राइमरी स्कूल चीनी मिल, भारद्वाज कोचिंग सेंटर, आंगनवाड़ी संख्या 245, महर्षि दयानंद स्कूल आर्य समाज रोड, मध्य विद्यालय मगरदही, इंद्राणी गर्ल्स स्कूल, रेलवे मिडिल स्कूल माधुरी चौक, डॉन बॉस्को स्कूल, ब्रैडफोर्ड स्कूल नीम गली, मिल्लत अकादमी ठाकुर प्रसाद ग्रांड एंड संस गुदरी बाजार वार्ड 21, समस्तीपुर, मारवाड़ी धर्मशाला, प्राइमरी स्कूल हरिजन टोल पेठिया गाछी, जीबी पब्लिक स्कूल, मिडिल स्कूल बहादुरपुर, साईं कैंपस...
Bihar one India One