-- सप्ताह में 3 दिन के बदले 5 दिन दुकान खोलने का किया अनुरोध
समस्तीपुर। एएम बबलु
बिहार के व्यवसायिक संगठन कैट द्वारा मंगलवार को उमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद को एक ज्ञापन सौंपा गया। व्यवसाईयों ने सप्ताह में 3 दिन के बदले 5 दिन दुकान खोलने का अनुरोध किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए समस्तीपुर निवासी व्यवसायिक संघ के नेता सह समाजसेवी प्रिंस कुमार राजू ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमुख्यमंत्री से जीएसटी सहित व्यवसाईयों के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। उप मुख्यमंत्री ने संतोषजनक कारवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कैट के अध्यक्ष अशोक वर्मा, चेयरमैन कमल नोपानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश नंदन, महामंत्री रमेश गाँधी, मनोज कुमार निराला,गणेश खेमका, रंजीत बादल साह उपस्थित थे।
ONE NEWS LIVE NETWORK/ SAMASTIPUR रेल मंडल मुख्यालय स्थित समस्तीपु स्टेशन पर प्रतिदिन औसतन 15 हजार यात्री अपने यात्रा का शुभारंभ करते थे। इसमें अधिकांश दैनिक यात्री शामिल हैं। लेकिन लॉकडाउन के कारण फिलहाल यहां यात्रियों की इंट्री पर रोक लगी है। प्लेटफार्म पर सवारी गाड़ी कोच तो लगी है, लेकिन खुलती नहीं है। जिसकी सुरक्षा में आरपीएसएफ को लगाया गया है। प्लेटफार्म पर इन दिनों गश्ती करते हुये आरपीएफ एवं आरपीएसएफ कर्मचारी के अलावे कुछ सफाई कर्मी ही नजर आते हैं।स्टेशन, बस पड़ाव यह नाम सुनते ही लोगों के जेहन में भीड़ भाड़ वाला दृश्य सामने घूमने लगता है। रेलवे स्टेशन एक ऐसा स्थान है, जहां 24 घंटे लोगों का जमघट रहता है। बीच-बीच में ट्रेनों के तेज हार्न एवं यात्रीगण कृपया ध्यान दें, पूछताछ केंद्र से निकली यह आवाज लोगों को अपने गंतव्य स्थान की याद दिलाती रहती है। लेकिन लॉकडाउन के कारण यहां आज वीरानगी छायी हुई है। देश में पहली बार रेलवे के पहिया इस कदर रूक गया कि पिछले 18 दिनों से स्टेशनों पर यात्रियों की इंट्री नहीं हो पायी है। कोरोना वायरस कोविद 19 को लेकर स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, प्रतिक्षालय सभी...
Comments
Post a Comment