#आवश्यक_सूचना
राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य 6 माह में 6 करोड़ टीकाकरण कार्यक्रम के तहत समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में टीकाकरण कार्यक्रम किया जा रहा है।
राज्य सरकार द्वारा समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में निवास करने वाले व्यक्तियों के शत-प्रतिशत टीकाकरण किए जाने हेतु टीका का अतिरिक्त डोज समस्तीपुर जिला को प्राप्त हुआ है।
टीकाकरण हेतु वार्डवार विशेष कैंप दिनांक 06.07.21, 07.07.21 एवं 08.07.21 को आयोजित किया जाना है।
निम्नांकित सत्र स्थलों पर विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा:
मदरसा पासवान चौक धर्मपुर, मिडिल स्कूल धरमपुर, जिगरा पब्लिक स्कूल, कन्या मध्य विद्यालय चकहरी, सीपीएस स्कूल, प्राइमरी स्कूल चीनी मिल, भारद्वाज कोचिंग सेंटर, आंगनवाड़ी संख्या 245, महर्षि दयानंद स्कूल आर्य समाज रोड, मध्य विद्यालय मगरदही, इंद्राणी गर्ल्स स्कूल, रेलवे मिडिल स्कूल माधुरी चौक, डॉन बॉस्को स्कूल, ब्रैडफोर्ड स्कूल नीम गली, मिल्लत अकादमी ठाकुर प्रसाद ग्रांड एंड संस गुदरी बाजार वार्ड 21, समस्तीपुर, मारवाड़ी धर्मशाला, प्राइमरी स्कूल हरिजन टोल पेठिया गाछी, जीबी पब्लिक स्कूल, मिडिल स्कूल बहादुरपुर, साईं कैंपस बंगाली टोला, पंचायत भवन जितवारपुर चौथ, मध्य विद्यालय जितवारपुर चौथ, प्रभात पुस्तकालय जितवारपुर निजामत, आंगनवाड़ी 155, श्री कृष्णा उच्च विद्यालय जितवारपुर निजामत, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पावर हाउस के बगल में, राजकीय उच्च विद्यालय मोहनपुर, मध्य विद्यालय हरपुर ऐलॉथ, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भमरूपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय विष्णुपुर वांदे, रहीमपुर रुदौली मकतब रहीमपुर, रुदौली उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल धुरलख, प्राथमिक विद्यालय भूईधारा, मध्य विद्यालय मूसापुर, गांधी पुस्तकालय धर्मपुर, मध्य विद्यालय भिंडी टोल, मध्य विद्यालय लगूनिया रघुकण्ठ, मध्य विद्यालय दूधपुरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गरुआरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर डढ़िया जगदीशपुर, मध्य विद्यालय शम्भूपट्टी, प्राथमिक विद्यालय लगूनिया सूर्यकंठ मुखिया जी का टोला, कल्याण केंद्र महादेव पोखर, लगूनिया सूर्यकंठ, प्राथमिक विद्यालय चकनूर, वार्ड 27, ब्रह्म स्थान मध्य विद्यालय मथुरापुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अकबरपुर मथुरापुर, प्राथमिक विद्यालय रामनगर, उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय मथुरापुर, स्वास्थ्य उपकेंद्र मुक्तापुर, उच्च विद्यालय मुक्तापुर, नरगा कल्याण केंद्र भागीरथपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भागीरथपुर।
ONE NEWS LIVE NETWORK/ SAMASTIPUR रेल मंडल मुख्यालय स्थित समस्तीपु स्टेशन पर प्रतिदिन औसतन 15 हजार यात्री अपने यात्रा का शुभारंभ करते थे। इसमें अधिकांश दैनिक यात्री शामिल हैं। लेकिन लॉकडाउन के कारण फिलहाल यहां यात्रियों की इंट्री पर रोक लगी है। प्लेटफार्म पर सवारी गाड़ी कोच तो लगी है, लेकिन खुलती नहीं है। जिसकी सुरक्षा में आरपीएसएफ को लगाया गया है। प्लेटफार्म पर इन दिनों गश्ती करते हुये आरपीएफ एवं आरपीएसएफ कर्मचारी के अलावे कुछ सफाई कर्मी ही नजर आते हैं।स्टेशन, बस पड़ाव यह नाम सुनते ही लोगों के जेहन में भीड़ भाड़ वाला दृश्य सामने घूमने लगता है। रेलवे स्टेशन एक ऐसा स्थान है, जहां 24 घंटे लोगों का जमघट रहता है। बीच-बीच में ट्रेनों के तेज हार्न एवं यात्रीगण कृपया ध्यान दें, पूछताछ केंद्र से निकली यह आवाज लोगों को अपने गंतव्य स्थान की याद दिलाती रहती है। लेकिन लॉकडाउन के कारण यहां आज वीरानगी छायी हुई है। देश में पहली बार रेलवे के पहिया इस कदर रूक गया कि पिछले 18 दिनों से स्टेशनों पर यात्रियों की इंट्री नहीं हो पायी है। कोरोना वायरस कोविद 19 को लेकर स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, प्रतिक्षालय सभी...
Comments
Post a Comment