गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में सरकार की नीति प्रभावित :एज्या यादव
बिहारवनवेब/ राम बालक राय
मोहिउद्दीननगर विधायक एज्या यादव ने नियोजित शिक्षको के सम्मलेन सह समागम की उदघाटन करते हुए कहा की टीचर्स इज सरोगेट मदर से शुरुआत की. उन्होंने कहा की किसी भी संस्था में एक सामान काम के लिए असमान वेतन का प्रावधान काम के स्तर को प्रभावित करता है. नियोजित शिक्षको की मांग के जायज बताया। उन्होंने कहा की वेतन में अपनाने वाली दोयम दर्जे की नीति शिक्षको के समर्पण को प्रभावित करती है.. एज्या यादव एज्या यादव। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ समस्तीपुर की मोहनपुर इकाई द्वारा आयोजित शैक्षिक सेमिनार का जिले में सातवी कड़ी के रूप में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की लड़ाई लड़ रही है.
शिक्षको के साथ सौतेलापन के खिलाफ लड़ेंगे लड़ाई
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पुराण कुमार ने कहा की सरकार शिक्षको के साथ साथ बच्चो के साथ हकमारी कर रही है. सूबे के 2 करोड़ बच्चो में आधे को अब तक पुस्तक उपलब्ध नहीं हुआ. वही बच्चो के भविष्य को गढ़ने वाले शिक्षक के साथ सौतेलापन व्यव्हार के खिलाफ सरकार से लड़ाई लड़ेंगे।
बगैर सांगठनिक लड़ाई के हम जीत नहीं सकते राम चंद्र राय
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राम चंद्र राय ने कहा की सांगठनिक मजबूती से ही हम असमान वेतन की लड़ाई जित सकते है ऐसे में हमारा समर्पण प्रभावित हो रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित कुमार वही संचालन साहित्यकार व कवि बैद्यनाथ पंडित प्रभाकर व संजीव आर्य किया। कार्यक्रम में जिला परिषद् अध्यक्ष प्रेमलता देवी विकाश रंजन सुरेंद्र रॉय हरी नारायण सिंह हरी राजीव वर्मा कुमार गौरव अभय आज़ाद नन्द किशोर रॉय राम बालक राय आदि
बिहारवनवेब/ राम बालक राय
मोहिउद्दीननगर विधायक एज्या यादव ने नियोजित शिक्षको के सम्मलेन सह समागम की उदघाटन करते हुए कहा की टीचर्स इज सरोगेट मदर से शुरुआत की. उन्होंने कहा की किसी भी संस्था में एक सामान काम के लिए असमान वेतन का प्रावधान काम के स्तर को प्रभावित करता है. नियोजित शिक्षको की मांग के जायज बताया। उन्होंने कहा की वेतन में अपनाने वाली दोयम दर्जे की नीति शिक्षको के समर्पण को प्रभावित करती है.. एज्या यादव एज्या यादव। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ समस्तीपुर की मोहनपुर इकाई द्वारा आयोजित शैक्षिक सेमिनार का जिले में सातवी कड़ी के रूप में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की लड़ाई लड़ रही है.
शिक्षको के साथ सौतेलापन के खिलाफ लड़ेंगे लड़ाई
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पुराण कुमार ने कहा की सरकार शिक्षको के साथ साथ बच्चो के साथ हकमारी कर रही है. सूबे के 2 करोड़ बच्चो में आधे को अब तक पुस्तक उपलब्ध नहीं हुआ. वही बच्चो के भविष्य को गढ़ने वाले शिक्षक के साथ सौतेलापन व्यव्हार के खिलाफ सरकार से लड़ाई लड़ेंगे।
बगैर सांगठनिक लड़ाई के हम जीत नहीं सकते राम चंद्र राय
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राम चंद्र राय ने कहा की सांगठनिक मजबूती से ही हम असमान वेतन की लड़ाई जित सकते है ऐसे में हमारा समर्पण प्रभावित हो रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित कुमार वही संचालन साहित्यकार व कवि बैद्यनाथ पंडित प्रभाकर व संजीव आर्य किया। कार्यक्रम में जिला परिषद् अध्यक्ष प्रेमलता देवी विकाश रंजन सुरेंद्र रॉय हरी नारायण सिंह हरी राजीव वर्मा कुमार गौरव अभय आज़ाद नन्द किशोर रॉय राम बालक राय आदि
Comments
Post a Comment