बिहारवन वेब समस्तीपुर बिहार पंचायत नगर प्राम्भिक शिक्षक संघ द्वारा सामान काम के सामान बेतन मान एवं अन्य मांगो को लेकर पटना में अनिश्चित कालीन धरना में बिहार सरकार द्वारा किये गए दमनात्मक कार्रवाई एवं बिहार पुलिस द्वारा किये गए लाठी चार्ज के बिरोध में जिला इकाई द्वारा मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर आक्रोश ब्यक्त किया ।वरीय जिला उपाध्यक्ष संजीव आर्य एवं जिला कार्यालय सचिव श्री शम्भू कुमार सुमन के नेतृत्व में जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ भवन से आक्रोश पूर्ण जुलुस निकाल कर शिक्षको ने सरकार दोहरी नीति के खिलाफ जमकर नारे लगाते हुए जुलुस कर्मचारी भवन से निकल कर चीनी मिल चौक पहुच कर मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया । संगठन मीडिया प्रभारी राम बालक राय , ने बताया की शिक्षको पर लाठी चार्ज करवाना लोकतंत्र पर हमला है. इस कार्यक्रम में राजाराम महतो , नन्द किशोर यादव , राम बालक राय , अभय कुमार ,हरिमोहन चौधरी ,राजीव रंजन उमेश कुमार , मनोज कुमार साह , ने बताया कि सरकार अगर कोई कदम नहीं उठाई तो हम लोग कॉपी मूल्यांकन कार...
Bihar one India One