संतोष कुमार सिंह,दलसिंहसराय ।
दो पत्नी छः बच्चे छोड़ तीसरे के साथ भागने के दौरान दोनों बीबी ने पति को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
महंगाई के दौर में एक बीवी और एक बच्चे की परवरीश करने में इंसान को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं आज के इस दौर में एक ऐसा भी शख्स है जो दो बीवी एवं 6 बच्चों के रहते हुए भी तीसरी शादी रचाकर उस नई नवेली दुल्हन को लेकर हरियाणा ले जा रहा था.इसी क्रम में पूर्व की दोनों पत्नियों ने अपने पति को तीसरी बीवी के साथ बुधवार को राष्ट्रीय उच्च पथ 28 स्थित अंबेडकर बस पड़ाव के समीप जबरन पकड़ लिया और उसे स्थानीय लोगो की मदद से थाने पर पहुचा दिया. इस दृश्य को शहर के लोग देखने के लिए उतावले हो रहे थे. मामला अनुमंडल के उजीयारपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव की है. यहां के रहने वाले संजय सहनी की पहली पत्नी रिंकू देवी ने बताया कि आज से 15 वर्ष पूर्व संजय सहनी के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ उसकी शादी हुई थी और उससे तीन संतान भी है. इसके बावजूद मेरी शादी के 10 वर्ष बाद उसके पति संजय ने बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बहरस गांव निवासी रामदेव सहनी की पुत्री अनीता देवी से दूसरी शादी रचा डाली. इस शादी के बाद दूसरी पत्नी से भी उसके तीन संतान पैदा हुए.उसके बाद संजय सहनी का मन जब दो पत्नियो से नही भरा तो उसने फिर एक महीने पूर्व हाजीपुर जिले के महनार थाना क्षेत्र के बधनौचा गांव निवासी हरेंद्र दास की पुत्री सुमन कुमारी से तीसरी शादी रचा डाली. आज अपनी नई बीवी सुमन कुमारी को लेकर जब वह हरियाणा जाने लगा तो इसकी सूचना उसकी दोनो पत्नियो को मिली. दोनो पत्नी रिंकू देवी एवं अनीता देवी तत्काल बस पड़ाव पर पहुची. संजय अपनी नई पत्नी के साथ बस पकड़ने की तैयारी में था. इसी बीच दोनो पत्नी उसे पीछे से सर्ट का कॉलर पकडकर थाने चलने को कहा. पड़ाव पर भी लोगो का हुजूम जुट गया. कुछ स्थानीय लोग ने दोनो महिलाओ को मदद करते हुए संजय को जबरन खिचते हुए थाना पर पहुचा दिया.वहीं थाने पर संजय सहनी की पत्नी रिंकू देवी अनीता देवी ने बताया कि हम लोगों को संजय के द्वारा भरण पोषण के लिए खाना पीना दिया जाता था. लेकिन जब से उसने तीसरी शादी सुमन कुमारी के साथ की है तब से हम लोगों को खाना पीना देना बंद कर दिया है और इसी क्रम में जब वह आज उसको लेकर हरियाणा जा रहा था. तब हम लोग पकड़कर मजबूरी में थाने ले आई हूं. दोनो ने थानाध्यक्ष नरेश पासवान से न्याय की मांग करने लगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. संवाद प्रेषण तक चारों थाने पर ही बैठे थे. वहीं संजय ने बताया कि मैं हरियाणा के महाराजा होटल में काम करता हूं और अपने नई बीबी के साथ आज हरियाणा जा रहा था. इसी क्रम में मेरी पूर्व की दोनों बीवियों ने मुझे पकड़ कर थाने पर ले आया है. वह तीनों पत्नियो को अपने साथ रखने की बात कह रहा था. जिस पर सहमति बनते हुए दिख रही थी.फिलहाल सभी को थानाध्यक्ष थाने पर लाकर मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं ।
Comments
Post a Comment