बिहार नयूज एक्सप्रेस
राम बालक राय
समस्तीपुर। वेतनमान के लिए शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। शुक्रवार को शिक्षकों ने कहीं धरना-प्रदर्शन किया तो कहीं मांगों के समर्थन में उपवास रखा। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शुक्रवार को शिक्षकों ने समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर सरकारी बस पड़ाव में प्रदर्शन कर धरना दिया। धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामचंद्र राय ने कहा कि राज्य सरकार नियोजित शिक्षकों की हकमारी कर रही है। यह शिक्षकों के संवैधिक अधिकार का हनन है। संघ इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। समान वेतनमान मिलने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। कोर्ट से रोड तक लड़ाई होगी। धरना में शामिल रालोसपा बुद्धजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत कुमार राय ने शिक्षकों की मांगों को जायज ठहराते हुए नैतिक समर्थन दिया। मांगों के समर्थन में 21 मार्च को मशाल जुलूस, 23 मार्च को पटना में आयोजित अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन में भागीदारी का संकल्प लिया गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ने की। संचालन महासचिव कुमार गौरव ने किया। धरना को वरीय उपाध्यक्ष संजीव आर्य, संयुक्त सचिव अभय आजाद, शंभू कुमार सुमन, रिजवाना खातुन, रामबालक, अशोक कुमार विमल, हरिमोहन चौधरी, कुमार रजनीश, रामनाथ कुमार, राजीव कुमार, मधुरेन्द्र कुमार, कृष्ण कुमार ¨सह, जयकिशोर राय, कुंवर कन्हैया ¨सह, संजीव कुमार, मो. शब्बीर, अभय कुमार, नंद किशोर यादव, अमरनाथ चौधरी, कैलाश राय, अमित कुमार, रेणु कुमारी ज्योति, राजेश कुमार राजू, सुभाष कुमार राय, सुनील कुमार झा, अनिल कुमार ईश्वर, राज कुमार, अंजनी कुमारी, मंजू सहनी, मिथिलेश ¨सह, विनोद कुमार झा, अजीत कुमार, मधु कुमारी, यशवंत कुमार, अमरजीत कुमार, संगीता कुमारी, बबीता कुमारी, सपना कुमारी, सुनीता कुमारी, सुप्रिया आदि ने संबोधित किया।
ONE NEWS LIVE NETWORK/ SAMASTIPUR रेल मंडल मुख्यालय स्थित समस्तीपु स्टेशन पर प्रतिदिन औसतन 15 हजार यात्री अपने यात्रा का शुभारंभ करते थे। इसमें अधिकांश दैनिक यात्री शामिल हैं। लेकिन लॉकडाउन के कारण फिलहाल यहां यात्रियों की इंट्री पर रोक लगी है। प्लेटफार्म पर सवारी गाड़ी कोच तो लगी है, लेकिन खुलती नहीं है। जिसकी सुरक्षा में आरपीएसएफ को लगाया गया है। प्लेटफार्म पर इन दिनों गश्ती करते हुये आरपीएफ एवं आरपीएसएफ कर्मचारी के अलावे कुछ सफाई कर्मी ही नजर आते हैं।स्टेशन, बस पड़ाव यह नाम सुनते ही लोगों के जेहन में भीड़ भाड़ वाला दृश्य सामने घूमने लगता है। रेलवे स्टेशन एक ऐसा स्थान है, जहां 24 घंटे लोगों का जमघट रहता है। बीच-बीच में ट्रेनों के तेज हार्न एवं यात्रीगण कृपया ध्यान दें, पूछताछ केंद्र से निकली यह आवाज लोगों को अपने गंतव्य स्थान की याद दिलाती रहती है। लेकिन लॉकडाउन के कारण यहां आज वीरानगी छायी हुई है। देश में पहली बार रेलवे के पहिया इस कदर रूक गया कि पिछले 18 दिनों से स्टेशनों पर यात्रियों की इंट्री नहीं हो पायी है। कोरोना वायरस कोविद 19 को लेकर स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, प्रतिक्षालय सभी...
Comments
Post a Comment