बिहार नयूज एक्सप्रेस
राम बालक राय
समस्तीपुर। वेतनमान के लिए शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। शुक्रवार को शिक्षकों ने कहीं धरना-प्रदर्शन किया तो कहीं मांगों के समर्थन में उपवास रखा। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शुक्रवार को शिक्षकों ने समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर सरकारी बस पड़ाव में प्रदर्शन कर धरना दिया। धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामचंद्र राय ने कहा कि राज्य सरकार नियोजित शिक्षकों की हकमारी कर रही है। यह शिक्षकों के संवैधिक अधिकार का हनन है। संघ इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। समान वेतनमान मिलने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। कोर्ट से रोड तक लड़ाई होगी। धरना में शामिल रालोसपा बुद्धजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत कुमार राय ने शिक्षकों की मांगों को जायज ठहराते हुए नैतिक समर्थन दिया। मांगों के समर्थन में 21 मार्च को मशाल जुलूस, 23 मार्च को पटना में आयोजित अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन में भागीदारी का संकल्प लिया गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ने की। संचालन महासचिव कुमार गौरव ने किया। धरना को वरीय उपाध्यक्ष संजीव आर्य, संयुक्त सचिव अभय आजाद, शंभू कुमार सुमन, रिजवाना खातुन, रामबालक, अशोक कुमार विमल, हरिमोहन चौधरी, कुमार रजनीश, रामनाथ कुमार, राजीव कुमार, मधुरेन्द्र कुमार, कृष्ण कुमार ¨सह, जयकिशोर राय, कुंवर कन्हैया ¨सह, संजीव कुमार, मो. शब्बीर, अभय कुमार, नंद किशोर यादव, अमरनाथ चौधरी, कैलाश राय, अमित कुमार, रेणु कुमारी ज्योति, राजेश कुमार राजू, सुभाष कुमार राय, सुनील कुमार झा, अनिल कुमार ईश्वर, राज कुमार, अंजनी कुमारी, मंजू सहनी, मिथिलेश ¨सह, विनोद कुमार झा, अजीत कुमार, मधु कुमारी, यशवंत कुमार, अमरजीत कुमार, संगीता कुमारी, बबीता कुमारी, सपना कुमारी, सुनीता कुमारी, सुप्रिया आदि ने संबोधित किया।
बिहार की राजधानी पटना 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह के लिए सजधज कर तैयार। One News LiveTeam| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शुकराना समारोह की तैयारियां व इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रद्धालु पटना में पहुंचने शुरु।इस उपलक्ष्य पर पटना साहिब स्थित गुरुद्वारे को दुल्हन की भांति सजाया गया है। शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच । श्रद्धालुओं को मूलभूत आवश्यकताएं मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार, पर्यटन विभाग, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था पूरी कर ली गई है। इस शुकराना समारोह में पटना पहुंचने वाले सिख श्रद्धालुओं के आवासन के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। इसमें बाईपास थाना के पास बने टेंट सिटी में 35,000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। बता दें कि शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने बिहार के शहर श्री पटना साहिब में 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व के अवसर पर तख्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारे में माथा...
Comments
Post a Comment