Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2013
m k gandhi dead  jan 28 jan 1948 at 5 15 pm

गाँधी की संघर्ष की धरती पर बना जनतंत्र मोर्चा

  गाँधी की संघर्ष की धरती पर बना जनतंत्र मोर्चा भारत माता की जय, वंदे मातरम्. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड.ाई लड. रहे 75 वर्षीय अत्रा हजारे बुधवार को जब गांधी मैदान पहुंचे, तो सबसे पहले भीड. से यही नारा लगवाया. लगभग चालीस वर्ष पहले लोकनायक जयप्रकाश नारायण अपने निवास से जिस रास्ते से होकर गांधी मैदान आये थे, अत्रा हजारे ने भी उसी रास्ते को चुना. भीड. में गजब का उत्साह था. अत्रा को देखते ही गांधी मैदान में नारा गूंजने लगा, अत्रा तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं.  सबक सिखायेगी जनता अत्रा ने पहले महात्मा गांधी की खून से सनी मिट्टी को हाथ में लेकर गांधी के रास्ते चलने का संकल्प दिलवाया. साथ ही युवाओं को सिगरेट, खैनी, गुटखा व शराब आदि का सेवन नहीं करने की सलाह भी दी. उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड.ाई के लिए राष्ट्रीय स्तर का एक संगठन जनतंत्र मोरचा की घोषणा की.   चुनाव से दूर रहेगा मोरचा यह संगठन चुनावी मैदान से दूर रहेगा. अत्रा के सहयोगी पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने इसकी प्राथमिकता भी गिनायी. लोकनायक जयप्रकाश नारायण को याद करते हुए अत्रा ने कहा कि हम संपूर्ण ...

samastipur ke naye aur niwertman beauro prabhari

M K Manglam beauro incharge koS K Mishra prabhar dete hue ht media samastipur
जब देश की चर्चा यदि कही होगी तो बिना बि anna rally ko sambodhit karte hua    हार के वह चर्चा अधरी रहेगी .गांघी जी के भ्रष्टाचार के खिलाफ हुंकार भरा अस्सी साल का नौजवान अन्ना भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलनरत गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे देश भर में आंदोलन को नए स्वरूप में खडा करने के बाद आज पटना के गांधी मैदान में एतिहासिक रैली की है । अन्ना ने जयप्रकाश नारायण की जमीन से 'जनतंत्र' रैली का आयोजन कर एक राजनीतिक संदेश देने की भी कोशिश की है। गांधी और जेपी की कर्मभूमि से अपनी क्रांति का नया अध्याय लिखने वाले अन्ना न े भ्रष्टाचार के खिलाफ देशभर में एक और अलख जगा कर आंदोलन का दूसरा अध्याय लिख डाला . जन लोकपाल और राइट टू रिजेक्शन के अधिकार के लिए देशव्यापी यात्रा पर निलकने की शुरुआत बिहार से करने की घोषणा के साथ उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने इसी बिहार की धरती से आंदोलन खड़ा किया था। जय प्रकाश नारायण का आंदोलन भी यहीं से फूटा और मुल्क में परिवर्तन की आंधी चली थी। बिहार पवित्र भूमि है मै उन महापुरुषों के सानिंध्य में रह कर अपने आप को और उर्यावान महसुस कर रहा हु । अन्ना...
धरती पर ढ़ेरो आते है यायावर ,पर कुछ ही होते है कर्पूरी जैसे कद्दावर  कल्पना कीजिए कि किसी विधायक के पिता को कोई सामंती डंडे से इतना पीटे कि वह जमीन पर गिर पड़ें और उसके पैरों को पकड़ कर दया की भीख मांगे. लेकिन जब इस घटना की भनक विधायक पुत्र और प्रशासन को लगी होगी तो अंजाम क्या हुआ होगा ? कुछ नहीं ! इतना ही नहीं उस सामंती को सजा दिलाने के बदले खुद वह विधायक असाधारण महानता दिखाते हुए अपने पिता की ओर से सामनती से माफी मांगे . यह घटना जुड़ी है बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर से. बड़े भावुक अंदाज में इस घटना का जिक्र कर्पूरी ठाकुर के बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री रामनाथ ठाकुर सुनाते हुए कहते हैं “बाबू जी ने जिस दिन 1952 में विधानसभा की सीट जीती उस दिन उनके पिता गोकुल ठाकुर जश्न मनाने लगे और देर हो गई. इस कारण वह अपने महाजन (रामनाथ को उस आदमी का नाम याद नहीं) की दाढ़ी बनाने देर से पहुंचे. बस क्या था उस सामंती का क्रोध जाग उठा और उसने मेरे दादा को बेरहमी से पीटा. जब इसकी खबर कर्पूरी बाबू को मिली तो उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आगाह किया कि वे उनके निजी मामले में न पड़ें, ...

budha sher se le prerna

मुकेश समस्तीपुरी बुत गयी तिमिर की ज्योती , एक दहार थम गया , आज सिंह की गर्जन , शांत चित पर गया . तू  जो  ध्वज   थाम के  , बाधा था हिंदुत्व का , वो ध्वज निरंतर बढ़ता रहेगा सदा . कहते हैं सब की तू - मराठे मानुस की हुनकर थे . पर कह रहा है ''मुकेश'' तू , हिंदुत्व की हुंकार थे . छोर कर तू विरासत शून्य में तू चले गए न भर पाएगा ये खली पण कभी , ओ व्रती तू देखता था जिस स्वपन को होगा साकार तू / सब देखना . तू आज भले ही एक इतिहास है बनगया , लेकिन सीख सब तुझसे लेंगे सदा सत नमन सत नमन ओ ठाकरे सत सत नमन c  मुकेश समस्तीपुरी ओ ठाकरे सत सत नमन
अन्ना पहुचे हुनकर करने पटना : जनरल बी के सिंह केशव कुमार  Biharone.Org के लिए गांधी और लोकनायक  के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए पटना आया हु : अन्ना हजारे   अन्ना पहुचे पटना  गांधीवादी और प्रख्यात समाजसेवी अन्ना हजारे ने एक बार फिर मांग की है कि वो जल्द से जल्द मजबूत लोकपाल कानून बनाए.भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलनर त गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे आज दोपहर पटना पहुंचें. पटना में गांधी मैदान में बुधवार को आयोजित महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर 30 जनवरी को पटना के गांधी मैदान में आयोजित 'जनतंत्र रैली' में भाग लेंगे.  अन्ना हजारे ने कहा कि महात्मा गांधी और लोकनायक जयप्रकाश नारायण के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए अगर देश के लोग मिलकर प्रयास करेंगे तो उन्हें विश्वास है कि उनका सपना जरूर पूरा होगा। पटना में गांधी मैदान में आयोजित `जनतंत्र रैली` में भाग लेने पटना आए अन्ना ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आज भ्रष्टाचार सारी व्यवस्था में जड़े जमा चुका है परंतु बात व्यवस्था परिवर्तन की है। पटना में संबाददाता सममेलन में अन्‍ना हजारे ने ...
 समस्तीपुर के डॉक्टर बने यमराज इन गरीबो के नाम पर लुटे गए रूपये  चंद  रुपये के लिए कर ली गर्भ की चोरी मामले की परताल करने पहुची बीबीसी लन्दन की टीम मिथिलांचल की धरती समस्तीपुर यु तो हमेशा किसी न किसी करणवश चर्चा में बना रहता है .परन्तु बिगत छह माह से धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर के कारनामो के कारन सूबे ही नहीं अपितु समूचे देश और दुनिया में चर्चित रहा .अभी हाल ही में बीबीसी लन्दन की टीम और बिहार टाइम्स के निदेशक अजय कुमार समस्तीपुर के गर्भाशय मामले की परताल करने पहुची .उनके मुताबिक समस्तीपुर के जिलाधिकारी कुंदन कुमार भी मानते है की उपरोक्त मामले में भारी लुट खसूट हुई है। चाँद रुपयों की खातिर बी पी एल महिलाओ को जिनकी आयु 25 से 35 बरस की है लगभग 503 ऐसी महिलाओ को बिना जरुरत के गर्भासय निकल दिए गये।जानकारों के मुताबिक यह एक तरह का गर्भ चोरी का मामला बनता है। और यह घटना सिर्फ देश के अन्दर बिहार के समस्तीपुर में घटा। सूत्रों के मुताबिक यह मामला तब प्रकाश में आया जब सर्कार के स्वास्थ्य महकमो पर करोरो खर्च के बाबजूद  हॉस्पिटल के अन्दर तमाम उपकरण के बाबजू...
युवाओ के प्रेरणास्रोत: स्वामी विवेकानंद को शत शत नमन .  12 जनवरी 2013 स्वामी विवेकानंद की 150 वीं जयंती : राष्ट्रिय युवा दिवस।   युवाओ के सच्चे मार्गदर्शक के रूप में अपने देश को एक देवतुल्य इंसान मिला . इन्हें दार्शनिक , धार्मिक ,स्वप्न दृष्टा  या यो कहे की भारत देश की सांस्कृतिक सभी अवधारणा को समेटने वाले स्वामी विवेकानंद अकेले व असहज इंशान थे .इन्हें एक सच्चा यायावर संयाशी  भी कहा जाता है  हम युवा वर्गे इनकी सच्ची पुष्पांजलि तभी होगी जब हमारे  देश में आपसी द्वेष व गरीबी भाईचारा आदि पर काबू पा लेंगे .हम युवाओ के लिए स्वामी जी हमेशा प्रासंगिक रहेंगे .देश के अन्दर कई जगहों पर इनके नाम पर कई संस्थाए कार्यरत है उनके बिचारो को आम आदमी तक पहुचाने का बीरा हम युवा साथी के कंधो पर है . विश्व के अधिकांश देशों में कोई न कोई दिन युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत में स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती , अर्थात १२ जनवरी को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्णयानुसार सन् 1985 ई. को अन्तरराष्ट्रीय...
अनिता गौतमजी का यह आलेख  उनके साईट तेवर ऑनलाइन से साभार लिया गया है . आज जहां विश्व पटल पर दुनिया के वैज्ञानिक ब्रह्मांड की उत्पत्ति वाले कण की खोज कर भगवान के करीब पहुंचने का दावा कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सामाजिक पिछड़ेपन के शिकार लोग आस्था के नाम पर अंधविश्वास के अंधे कुएं से बाहर नहीं आना चाहते। विकास के कितने भी दावे कर लिए जायें पर हकीकत आज भी वही है कि शिक्षा और ज्ञान की कमी से जूझ रहे लोगों में अंधविश्वास जड़ तक समाया हुआ है। आस्था और अंधविश्वास की फेहरिस्त में हर तरह के लोग शामिल हैं पर महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा शिकार हैं। इन्हें अपने दुखों को कम करने का आसान, सस्ता और सटीक तरीका बाबा और भूत झाड़ने वाले ओझा के सुझाए रास्ते लगते हैं। इसी का फायदा उठाकर नित नये-नये बाबा अवतरित हो रहे हैं। यदि यह कहें कि समाज में बढ़ रहे अपराधों में इनका बहुत बड़ा योगदान हैं तो गलत नहीं होगा। आस्था के नाम पर पीड़ितों की फेहरिस्त  हर बार लंबी होती जाती है। पीड़ित महिलाओं की मानसिक स्थिति का मनोवैज्ञानिक अवलोकन कर ये तथाकथित बाबा झाड़-फूंक के बाद भूत भगाने या किसी भी समस्या...
राष्ट्रपति ने लांच किया बिहार की कृषी रोड मैप  President Pranab Mukherjee on Wednesday launched the much awaited Agriculture Roadmap of Bihar. Under this ambitious scheme, the state government has aimed for raising agriculture growth to a minimum of 7 percent per annum. Mukherjee, in address while launching the roadmap, said, "While presenting the union budget of 2010-11 as a Finance Minister, I stated that the second green revolution will come from eastern India. For this, the government had then allocated Rs. 400 crores, which was doubled last year. This year, the Government of India has allotted Rs. 1,000 crores for the improvement of farm sector in eastern regions of the country." President lauded Bihar CM Nitish Kumar for his efforts to bring about a rainbow revolution in the state. He said, "Bihar is growing very fast. During the last plan period, the state had a growth rate of 11 percent. For the next five year, the state government has ai...