Skip to main content
Gurunath Meiyappan left house with Srinivasan for Mumbai in Spot Fixing
गुरुनाथ माय्याप्पम 

आईपीएल 6 स्पॉट फिक्सिंग जांच के तहत मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए गए चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ गुरुनाथ मयप्पन कोडईकनाल स्थित अपने घर से निकल चुके हैं। उनके साथ उनके ससुर और बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन भी मौजूद हैं।
इससे पहले मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की एक टीम गुरुवार को पूछताछ के लिए चेन्नई स्थित उनके घर गई थी, लेकिन वहां कोई नहीं मिला था। उसके बाद पुलिस ने सुरक्षा गार्ड के हाथों में एक समन थमा दिया, जिसमें मयप्पन को शुक्रवार शाम पांच बजे तक मुंबई क्राइम ब्रांच के दफ्तर आकर गवाही देने की बात लिखी थी। उसके बाद मयप्पन ने सोमवार तक समय मांगा था, जिसे मुंबई पुलिस ने ठुकरा दिया।
गौरतलब है कि फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार हुए बॉलीवुड अभिनेता विंदू दारा सिंह ने सट्टेबाजी में मयप्पन की संलिप्तता की बात कही है। विंदू ने कहा है कि मयप्पन पिछले 2 सालों से सट्टा लगाते आ रहे हैं। इस साल उन्होंने चेन्नई के तीन मुकाबलों में सट्टा लगाया। उन्हें एक करोड़ रुपये का नुकसान भी हुआ है। इसी से संबंधित पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस ने मयप्पन को तलब किया है।
दुबई भाग रहा सटोरिया गिरफ्तार
वहीं, दूसरी तरफ आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक और सट्टेबाज मोहम्मद याहिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुंबई का रहने वाले याहिया को राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैदराबाद से शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया गया। आरोपी दुबई भागने की फिराक में था। इससे पूछताछ के बाद पुलिस कई अहम जानकारियां सामने आने की उम्मीद जता रही है।

Comments

Popular posts from this blog

नियोजित शिक्षक के पक्ष में अभी भी नहीं दिखती सुशासन सरकार  बिहार वन मीडिया/ किरण कुमारी  बिहार में पटना हाइकोर्ट ने पिछले मंगलवार यानि 31 octobar 2017  को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि अब समान काम के लिए समान वेतन लागू होगा। चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन की खंडपीठ ने नियोजित शिक्षकों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा है कि यह फैसला लागू किया जाना चाहिए नहीं तो इसे संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन माना जाएगा। हाइकोर्ट ने नियोजित शिक्षकों की याचिका को सुरक्षित रखते हुए आज इसपर सुनवाई की। कोर्ट ने नियोजित शिक्षकों के समान काम के लिए समान वेतन की याचिका को सही ठहराया है। इस फैसले के बाद शिक्षकों को बड़ी राहत मिलेगी। समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर राज्य के नियोजिक शिक्षकों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मालूम हो कि बिहार के नियोजित शिक्षक अपनी इस मांग को लेकर काफी दिनों से आंदोलनरत थे। कोर्ट के इस फैसले का विभिन्न शिक्षक संघों ने स्वागत करते हुए इसे न्याय की जीत करार दिया है। नियोजित शिक्षकों की ओर से ...
 बिहार के खनन निरीक्षक करोड़ों के मालिक हैं। खनन अफसरों के घर शुक्रवार को हुई छापेमारी में ये बातें सामने आयी। शुक्रवार को बिहार के दो खनन निरीक्षकों के विभिन्न ठिकानों पर आर्थिक अपराध ईकाई की टीम ने छापा मारा। इन दोनों अधिकारियों वीरेंद्र यादव (गोपालगंज) और झकारी राम (शेखपुरा) के यहां से तकरीबन दस करोड़ की संपत्ति मिली है। पटना में झकारी राम के यहां एक करोड़ 64  लाख 34 हजार नकद मिले। इन नोटों को गिनने के लिए स्टेट बैंक से मशीन मंगानी पड़ी।   इस बीच शुक्रवार को ही जब आर्थिक अपराध ईकाई की टीम ने वीरेंद्र यादव के घर और कार्यालय में छापेमारी की तो परत दर परत सारी चीजें ऊपर आने लगी। छापेमारी उनकी कार्याफय, मुजफ्फरपुर स्थित आवास, पैतृक गांव बरियारपुर में की गयी। शुक्रवार की सुबह मुजफ्फरपुर के रामदयालु नगर मुक्तिनाथ मंदिर स्थित तीन मंजिले मकान में अधिकारियों ने छापा मारा। गुरुवार को पटना के आर्थिक अपराध थाने में इनके खिलाफ मामला दर्ज किया था।   अब तक की छापेमारी में लगभग 2 करोड़ की संपत्ति अर्जित करने का खुलासा हो चुका है। वीरेंद्र यादव पिछले कई माह से गोपाल...

समाज का प्रतिदर्पण है साहित्यकार

                                                    समाज का प्रतिदर्पण है साहित्यकार  राम बालक राय /बिहारवन वेब  ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई समस्तीपुर महाविद्यालय समस्तीपुर परिसर में अंग्रेजी विभाग के तत्वाधान में  द एजुकेशन फंक्शन ऑफ़ लिटरेचर विषय पर आयोजित एक दिवसीय शैक्षिक सेमीनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉक्टर प्रभात कुमार ने मिथिलांचल के शैक्षिक व साहित्यिक आयाम को मजबूती से रेखांकित करते हुए कहा की अच्छा साहित्यकार व्यक्ति व समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझता है।  वह प्रगतिशीलता की मशाल को हमेशा जलाये रखता है. साहित्यकार के पास सामाजिक विकाश के पक्ष को बल देने हेतु तत्पर रहता है. उनकी अपनी बौद्धिक जिज्ञाषा होती है जिसे वह शब्दो में बाहर लाता है. वे बिना किसी पूर्वाग्रह के समझने की कोशिश करता है। जो  साहित्यकार यह नहीं समझ सका वह समाजोपयोगी कलाकृति का दावा नहीं कर सकता।   किसी ...