Skip to main content
Gurunath Meiyappan left house with Srinivasan for Mumbai in Spot Fixing
गुरुनाथ माय्याप्पम 

आईपीएल 6 स्पॉट फिक्सिंग जांच के तहत मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए गए चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ गुरुनाथ मयप्पन कोडईकनाल स्थित अपने घर से निकल चुके हैं। उनके साथ उनके ससुर और बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन भी मौजूद हैं।
इससे पहले मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की एक टीम गुरुवार को पूछताछ के लिए चेन्नई स्थित उनके घर गई थी, लेकिन वहां कोई नहीं मिला था। उसके बाद पुलिस ने सुरक्षा गार्ड के हाथों में एक समन थमा दिया, जिसमें मयप्पन को शुक्रवार शाम पांच बजे तक मुंबई क्राइम ब्रांच के दफ्तर आकर गवाही देने की बात लिखी थी। उसके बाद मयप्पन ने सोमवार तक समय मांगा था, जिसे मुंबई पुलिस ने ठुकरा दिया।
गौरतलब है कि फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार हुए बॉलीवुड अभिनेता विंदू दारा सिंह ने सट्टेबाजी में मयप्पन की संलिप्तता की बात कही है। विंदू ने कहा है कि मयप्पन पिछले 2 सालों से सट्टा लगाते आ रहे हैं। इस साल उन्होंने चेन्नई के तीन मुकाबलों में सट्टा लगाया। उन्हें एक करोड़ रुपये का नुकसान भी हुआ है। इसी से संबंधित पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस ने मयप्पन को तलब किया है।
दुबई भाग रहा सटोरिया गिरफ्तार
वहीं, दूसरी तरफ आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक और सट्टेबाज मोहम्मद याहिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुंबई का रहने वाले याहिया को राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैदराबाद से शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया गया। आरोपी दुबई भागने की फिराक में था। इससे पूछताछ के बाद पुलिस कई अहम जानकारियां सामने आने की उम्मीद जता रही है।

Comments

Popular posts from this blog

शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच

बिहार की राजधानी पटना 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह के लिए सजधज कर तैयार। One News LiveTeam| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शुकराना समारोह की तैयारियां  व  इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रद्धालु पटना में पहुंचने शुरु।इस उपलक्ष्य पर पटना साहिब स्थित गुरुद्वारे को दुल्हन की भांति सजाया गया है। शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच । श्रद्धालुओं को मूलभूत आवश्यकताएं मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार, पर्यटन विभाग, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था पूरी कर ली गई है। इस शुकराना समारोह में पटना पहुंचने वाले सिख श्रद्धालुओं के आवासन के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। इसमें बाईपास थाना के पास बने टेंट सिटी में 35,000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। बता दें कि शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने बिहार के शहर श्री पटना साहिब में 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व के अवसर पर तख्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारे में माथा...

रेल मंडल के सभी स्टेशनों से प्रतिदिन लगभग सवा लाख से अधिक यात्री यात्रा करते थे .आज है सुनसान.

ONE NEWS LIVE NETWORK/ SAMASTIPUR रेल मंडल मुख्यालय स्थित समस्तीपु स्टेशन पर प्रतिदिन औसतन 15 हजार यात्री अपने यात्रा का शुभारंभ करते थे। इसमें अधिकांश दैनिक यात्री शामिल हैं। लेकिन लॉकडाउन के कारण फिलहाल यहां यात्रियों की इंट्री पर रोक लगी है। प्लेटफार्म पर सवारी गाड़ी कोच तो लगी है, लेकिन खुलती नहीं है। जिसकी सुरक्षा में आरपीएसएफ को लगाया गया है। प्लेटफार्म पर इन दिनों गश्ती करते हुये आरपीएफ एवं आरपीएसएफ कर्मचारी के अलावे कुछ सफाई कर्मी ही नजर आते हैं।स्टेशन, बस पड़ाव यह नाम सुनते ही लोगों के जेहन में भीड़ भाड़ वाला दृश्य सामने घूमने लगता है। रेलवे स्टेशन एक ऐसा स्थान है, जहां 24 घंटे लोगों का जमघट रहता है। बीच-बीच में ट्रेनों के तेज हार्न एवं यात्रीगण कृपया ध्यान दें, पूछताछ केंद्र से निकली यह आवाज लोगों को अपने गंतव्य स्थान की याद दिलाती रहती है। लेकिन लॉकडाउन के कारण यहां आज वीरानगी छायी हुई है। देश में पहली बार रेलवे के पहिया इस कदर रूक गया कि पिछले 18 दिनों से स्टेशनों पर यात्रियों की इंट्री नहीं हो पायी है। कोरोना वायरस कोविद 19 को लेकर स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, प्रतिक्षालय सभी...

नीतीश सरकार ने 21 फैसलों पर लगाई अपनी मु‍हर, बनेगा इंटरनेशनल स्टेडियम वो भी राजगीर में

बिहारवन वेब टीम /  बिहार कैबिनेट ने आज अपनी बैठक में कुल 21 बड़े फैसले लिए।  बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई।  आइए नजर डालते हैं कैबिनेट के प्रमुख फैसलों पर। बिहार की महागठबंधन सरकार के कैबिनेट ने आज 21 प्रस्तावों पर अपनी सहमति दी। कैबिनेट ने नालंदा के राजगीर में इंटरनेशनल स्तर का स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव को सहमति दे दी। साथ ही भूकंप रोधी मकान बनाने के लिए तकनीकी सहायता देने वाले कर्मियों के लिए योजना स्वीकृत की गई। बिहार कृषि प्रक्षेत्र क्षेत्र सहायक संवर्ग भर्ती एवं सेवा शर्त नियमावली (2017) को भी स्वीकृति दी गई। कैबिनेट ने जो प्रमुख फैसले लिए, उनपर डालते हैं एक नजर... -  राजगीर में इंटरनेशनल स्तर का स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव को सहमति मिली। राज्य स्पोर्ट्स एकेडमी एवं अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम के लिए 6.33 अरब रुपए स्वीकृत किए गए। -  बिहार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कलाकार संवर्ग में भर्ती एवं सेवाशर्त को लेकर नियमावली को स्वीकृत किया गया। -  पटना जिला अंतर्गत पालीगंज को नगर प...