गुरुनाथ माय्याप्पम |
आईपीएल 6 स्पॉट फिक्सिंग जांच के तहत मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए गए चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ गुरुनाथ मयप्पन कोडईकनाल स्थित अपने घर से निकल चुके हैं। उनके साथ उनके ससुर और बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन भी मौजूद हैं।
इससे पहले मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की एक टीम गुरुवार को पूछताछ के लिए चेन्नई स्थित उनके घर गई थी, लेकिन वहां कोई नहीं मिला था। उसके बाद पुलिस ने सुरक्षा गार्ड के हाथों में एक समन थमा दिया, जिसमें मयप्पन को शुक्रवार शाम पांच बजे तक मुंबई क्राइम ब्रांच के दफ्तर आकर गवाही देने की बात लिखी थी। उसके बाद मयप्पन ने सोमवार तक समय मांगा था, जिसे मुंबई पुलिस ने ठुकरा दिया।
गौरतलब है कि फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार हुए बॉलीवुड अभिनेता विंदू दारा सिंह ने सट्टेबाजी में मयप्पन की संलिप्तता की बात कही है। विंदू ने कहा है कि मयप्पन पिछले 2 सालों से सट्टा लगाते आ रहे हैं। इस साल उन्होंने चेन्नई के तीन मुकाबलों में सट्टा लगाया। उन्हें एक करोड़ रुपये का नुकसान भी हुआ है। इसी से संबंधित पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस ने मयप्पन को तलब किया है।
दुबई भाग रहा सटोरिया गिरफ्तार
वहीं, दूसरी तरफ आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक और सट्टेबाज मोहम्मद याहिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुंबई का रहने वाले याहिया को राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैदराबाद से शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया गया। आरोपी दुबई भागने की फिराक में था। इससे पूछताछ के बाद पुलिस कई अहम जानकारियां सामने आने की उम्मीद जता रही है।
Comments
Post a Comment