Skip to main content
अरुणिमा
दो साल पहले एक चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिए जाने के बाद अरुणिमा के बाएँ पाँव को काटना पड़ा था
“मैंने अपने कटे पैर को ताकत बनाया. मेरी ज़िद थी कि मैं अपने लिए सबसे मुश्किल काम चुनूँगी.”
ये हैं 26 वर्षीय अरुणिमा सिन्हा जो 21 मई को क्लिक करेंहिमालय की चोटी पर पाँव रखने वाली दुनिया की पहली शारीरिक रूप से अक्षम महिला बनीं और गुरूवार को दिल्ली पहुँचीं.
दिल्ली के कांस्टिट्यूशन क्लब में अरुणिमा की आवाज़ में झलकते विश्वास से सभी अचंभित थे. पत्रकारों की भीड़ और कैमरों की फ्लैशलाइटों के बीच वो बेहद सहज थीं और कई लोगों के लिए ये बेहद आश्चर्य का कारण था.
सिर्फ़ दो साल पहले ही एक चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिए जाने के बाद उनके बाएँ पाँव को काटना पड़ा था और दाहिने पाँव में एक छड़ लगानी पड़ी थी. लेकिन विपरीत परिस्थितियों में भी अरुणिमा ने खुद को कमज़ोर नहीं होने दिया. अपने लिए उन्होंने दुनिया का सबसे मुश्किल काम चुनने की ठानी.
उन्होंने बीबीसी से बातचीत में कहा, “हर कोई मुझे बेचारगी की नज़रों से देखता था कि मेरा क्या होगा. मैंने सोचा कि कुछ ऐसा करूँ जिससे मेरे जैसे दूसरे लोगों को प्रेरणा मिले.”
साढ़े चार महीने दिल्ली के एम्स अस्पताल में बिताने के बाद अरुणिमा ने बाहर निकलकर सबसे पहले क्लिक करेंहिमालय की चोटी पर पहुँचने वाली पहली भारतीय महिला बचेंद्री पाल को फ़ोन लगाया.
वो बचेंद्री पाल को निजी तौर पर नहीं जानती थीं और उन्होंने बचेंद्री पाल के बारे में अपनी स्कूल की किताबों में पढ़ा था.

"हिमालय की चोटी पर पहुँचकर यही मन कर रहा था कि इतनी ज़ोर से चिल्लाऊँ कि सारी दुनिया को बता दूँ कि मैं आज दुनिया के सबसे ऊँचे स्थान पर हूँ"

मेहनत


अरुणिमा सिन्हा
बचेंद्री पाल के साथ की गई एक साल की कड़ी ट्रेनिंग और 52 दिनों की खतरनाक यात्रा के बाद आखिरकार अरुणिमा ने 8,848 मीटर ऊँची क्लिक करेंचोटी पर पहुँचकर अपनी ज़िद पूरी की.
नीले टॉप और काली पैंट पहने हुए अरुणिमा को देखकर ऐसा लगता नहीं था कि उन्होंने अपनी ज़िंदगी के सबसे मुश्किल दिनों को इतनी जल्दी पीछे छोड़ते हुए दुनिया की ऊँचाइयों को छुआ है. उनकी आवाज़ में इतना जोश और सच्चाई थी कि कभी-कभी ऐसा महसूस हुआ कि उनका आँखों से आँसू निकल पड़ेंगे.
वो हाथों को हिलाकर अपनी बात रखती थीं, जैसे सभी को विश्वास दिला रही हों कि उनके हर शब्द में सच्चाई है. उनके साथ के लोग उन्हें बेहद मज़बूत और निडर महिला बताते हैं जिसमें कुछ भी कर जाने की हिम्मत है.
अरुणिमा क्रिकेटर युवराज सिंह को भी प्रेरणास्रोत मानती हैं जिन्होंने कैंसर जैसी बीमारी को ज़िंदगी पर हावी नहीं होने दिया.
“हिमालय की चोटी पर पहुँचकर यही मन कर रहा था कि इतनी ज़ोर से चिल्लाऊँ और सारी दुनिया को बता दूँ कि मैं आज दुनिया के सबसे ऊँचे स्थान पर हूँ. उस क्षण को मैने अपने दिलो-दिमाग में बिठा रखा है. अगर मुझे पेंटिंग आती तो मैं उसे कैनवस पर उतारने की कोशिश करती.”
यह कहकर एक सेकेंड के विराम के बाद अरुणिमा खिलखिलाते हुए कहती हैं, “हाँ, मैं चिल्लाई लेकिन मेरे अंदर बहुत शक्ति नहीं बची थी.”

दुर्घटना

अरुणिमा
पत्रकारों से बातचीत के दौरान अरुणिमा आत्मविश्वास से भरी थीं
दो साल पहले राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल खिलाड़ी अरुणिमा ट्रेन से लखनऊ से दिल्ली जा रही थीं. हालाँकि वो गले में सोना नहीं पहनती थीं, लेकिन उस दिन उन्होंने सोने की चेन पहनी हुई थी. कुछ बदमाशों ने लोगों को डरा धमकाकर लूटना शूरू किया. सभी ने डरकर उन्हें अपना पैसा, गहना सौंप दिया लेकिन अरुणिमा ने चेन देने से मना कर दिया.
नाराज़ बदमाशों ने अरुणिमा को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया. तभी पटरी से दूसरी तरफ़ से एक और गाड़ी आ रही थी, और वो गाड़ी अरुणिमा के पाँव के ऊपर से निकल गई.
पुलिस ने इसे आत्महत्या की कोशिश, या फिर बिना टिकट पकड़े जाने की कोशिश भी बताया, लेकिन अरुणिमा इससे इंकार करती हैं.
उन्हें पाँव और कमर में गहरी चोटें आईं और उनकी जान बचाने के लिए डॉक्टरों को उनका बांया पाँव काटना पड़ा.
लेकिन चाहे ट्रेनिंग या फिर हिमालय की चोटी पर चढ़ना, अरुणिमा को हर कदम बढ़ाने के लिए दूसरे “नॉर्मल” लोगों की अपेक्षा ज़्यादा मेहनत की ज़रूरत होती थी.
हिमालय की चोटी की ओर जाते वक्त एक बार तो मुश्किलें इतनी बढ़ीं कि उनकी टीम प्रमुख ने वॉकी-टॉकी पर उन्हें वापस आने की भी सलाह दी, लेकिन अरुणिमा वापस नहीं आईं.
चोटी से वापस लौटते हुए उनके शरीर में गर्मी इतनी बढ़ गई थी कि ऐसा लगा कि उनका नकली पैर पसीने के कारण फिसलकर बाहर आ जाएगा, लेकिन वो उसे घसीटते हुए नीचे कैंप तक पहुँचीं.
"मैं अपनी अकादमी में ज़रूरतमंद बच्चों को मुफ़्त में प्रशिक्षण देना चाहती हूँ"
अरुणिमा

भविष्य


भविष्य के बारे में अरुणिमा कहती हैं कि वो बच्चों के लिए उन्नाव में एक खेल अकादमी की शुरुआत करना चाहती हैं.
वो इस अकादमी के माध्यम से गरीब और विकलांग बच्चों को खेल में हिस्सा लेने में मदद करना चाहती हैं.

वो कहती हैं, “निशानेबाज़ी जैसे खेल में बंदूक और गोलियों की कीमत बहुत ज़्यादा होती है कि आम बच्चा ऐसे खेल में हिस्सा नहीं ले सकता. मैं अपनी अकादमी में ज़रूरतमंद बच्चों को मुफ़्त में प्रशिक्षण देना चाहती हूँ.”

Comments

Popular posts from this blog

रेल मंडल के सभी स्टेशनों से प्रतिदिन लगभग सवा लाख से अधिक यात्री यात्रा करते थे .आज है सुनसान.

ONE NEWS LIVE NETWORK/ SAMASTIPUR रेल मंडल मुख्यालय स्थित समस्तीपु स्टेशन पर प्रतिदिन औसतन 15 हजार यात्री अपने यात्रा का शुभारंभ करते थे। इसमें अधिकांश दैनिक यात्री शामिल हैं। लेकिन लॉकडाउन के कारण फिलहाल यहां यात्रियों की इंट्री पर रोक लगी है। प्लेटफार्म पर सवारी गाड़ी कोच तो लगी है, लेकिन खुलती नहीं है। जिसकी सुरक्षा में आरपीएसएफ को लगाया गया है। प्लेटफार्म पर इन दिनों गश्ती करते हुये आरपीएफ एवं आरपीएसएफ कर्मचारी के अलावे कुछ सफाई कर्मी ही नजर आते हैं।स्टेशन, बस पड़ाव यह नाम सुनते ही लोगों के जेहन में भीड़ भाड़ वाला दृश्य सामने घूमने लगता है। रेलवे स्टेशन एक ऐसा स्थान है, जहां 24 घंटे लोगों का जमघट रहता है। बीच-बीच में ट्रेनों के तेज हार्न एवं यात्रीगण कृपया ध्यान दें, पूछताछ केंद्र से निकली यह आवाज लोगों को अपने गंतव्य स्थान की याद दिलाती रहती है। लेकिन लॉकडाउन के कारण यहां आज वीरानगी छायी हुई है। देश में पहली बार रेलवे के पहिया इस कदर रूक गया कि पिछले 18 दिनों से स्टेशनों पर यात्रियों की इंट्री नहीं हो पायी है। कोरोना वायरस कोविद 19 को लेकर स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, प्रतिक्षालय सभी...

शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच

बिहार की राजधानी पटना 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह के लिए सजधज कर तैयार। One News LiveTeam| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शुकराना समारोह की तैयारियां  व  इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रद्धालु पटना में पहुंचने शुरु।इस उपलक्ष्य पर पटना साहिब स्थित गुरुद्वारे को दुल्हन की भांति सजाया गया है। शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच । श्रद्धालुओं को मूलभूत आवश्यकताएं मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार, पर्यटन विभाग, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था पूरी कर ली गई है। इस शुकराना समारोह में पटना पहुंचने वाले सिख श्रद्धालुओं के आवासन के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। इसमें बाईपास थाना के पास बने टेंट सिटी में 35,000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। बता दें कि शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने बिहार के शहर श्री पटना साहिब में 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व के अवसर पर तख्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारे में माथा...

गरीब की लड़की का समाजिक सहयोग से धूमधाम से हुई शादी

-- ग्रामीण संस्कृति व गांव के लोगों के बीच का भाईचारा व अपनापन का मिशाल अब भी कायम समस्तीपुर। इक्कीसवीं सदी के इस अर्थ युग का लोगों पर हावी होती जा रही प्रभाव के बीच ग्रामीण संस्कृति व गांव के लोगों के बीच का भाईचारा व अपनापन आज भी मिशाल के रूप में समाज को समझने वालो के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराती है। जिले के उजियारपुर प्रखंड के चैता दक्षिणी वार्ड 5 में एक अत्यधिक गरीब व परिस्थिति के मारे व्यक्ति के लड़की की समाजिक सहयोग से धूमधाम से शादी कराकर उसके ससुराल विदा कर लोगों ने एक मिशाल कायम किया। गांव के जिवंत मानवीय मूल्यों की चर्चा क्षेत्र में हो रही है। गरीब के बेटी की शादी में पंचायत व क्षेत्र के कई गणमान्य लोग शामिल हुए तथा लोगों ने अपने स्तर से सहयोग दिए। शादी में डढिया असाधर निवासी सह संभावित जिला परिषद प्रत्याशी राकेश कुमार पप्पू, पूर्व मुखिया सकलदीप राय, सरपंच सुधीर पांडेय, रामकुमार यादव, दिनेश दास, राम अशीष दास, आनंदलाल दास, रामबली दास सहित दर्जनों ग्रामीण व अन्य लोग उपस्थित थे।