बक्सर के राम आधार तिवारी ने किया गीता का हुआ अंग्रेजी में अनुवाद onenews.co.in राम बालक राय विद्वानो का मत है कि इस मायावी संसार में तीन तरह के महापुरुष अवतरित होते हैं. एक इतिहास बनाने वाले दूसरे जिन्हें इतिहास बनाता है और तीसरे जो खुद इतिहास बन जाते हैं. इसी कड़ी में बहुआयामी प्रतिभा के धनी, विद्वान रामाधार तिवारी 'आधार' अपने कृतित्व के दम पर इतिहास पुरुष बनने का काम किया है.बक्सर के ब्रह्मपुर प्रखंड के रघुनाथपुर के रिटायर्ड शिक्षक श्री तिवारी ने भागवत गीता का अंग्रेजी मुक्तछंद में अनुवाद कर एक नया कृतिमान रचा है. वे दुनिया के दूसरे व्यक्ति हैं, जिन्होंने गीता को मुक्त छंद में अंगरेजी में अनुवादित किया है. इसके पहले वर्ष 1875 ई. में काशीनाथ त्रिंबक तेलंग द्वारा यह कार्य किया गया था. 'गीता द इंगलिश वर्सेस' नामक पुस्तक में धर्म, अनुशासन व दार्शनिक बिंदुओं पर नोट्स भी अंगरेजी में मुक्तछंद रूप में अनुवादित किये गये हैं. पुस्तक दिल्ली के ...
Bihar one India One