प्रमाण पत्र देते अनुमंडलाधिकारी समस्तीपुर बाये व जीत की खुसी जाहिर करते मंजू देवी व दुर्गेश रॉय बिहार के समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर विधानसभा सीट पर सतारूढ़ जनता दल युनाइटेड की प्रत्याशी मंजू कुमारी ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) की रेखा देवी को हराकर कल्याणपुर सीट पर कब्जा बनाए रखा। समस्तीपुर के सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी दिलीप कुमार देव ने गुरुवार को बताया कि जेडीयू प्रत्याशी मंजू कुमारी ने रेखा को 16,432 मतों से हराया । इस चुनाव में एलजेपी को जहां राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का समर्थन हासिल था वहीं जेडीयू को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने समर्थन दिया था। कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से 6 महिला प्रत्याशी सहित 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। गौरतलब है कि रामसेवक हजारी की मौत के बाद यह सीट खाली हुई थी। बिदित हो की समस्तीपुर के कल्याणपुर बिधन सभा सीट पर समूचे प्रदेश की नज़र टिकी हुई थी . मुख्यमंत्री दो दो बार व उनके मंत्री मंडल के तमाम नेतागण जल संसा...
Bihar one India One