विशेष राज्य का दर्जा के लिये निर्धारित मापदंडों में परिवर्तन होना चाहिये:- मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज अनुग्रह नारायण सिन्हा समाज अध्ययन संस्थान एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ए0एन0 सिन्हा इन्स्टीच्यूट में दो दिवसीय क्मअमसवचउमदज बींससमदहमे व िमगबसनेपअम ंदक ैजतंजमहपमे वित पदबसनेपअम हतवूजी विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया तथा कहा कि पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने के लिये निर्धारित मापदंडों में परिवर्तन किया जाना आवश्यक है। निर्धारित फाॅर्मूला के अनुसार जो राज्य प्रति व्यक्ति निवेश, आय, बिजली खपत, उत्पादन, आधारभूत संरचना में राष्ट्रीय औसत के नीचे हों, उन्हें विकास का लाभ दिये जाने के लिये विशेष राज्य का दर्जा दिया जाय। बिहार का ग्रोथ दर सर्वाधिक है, फिर भी इसी दर से हम तरक्की करते रहे तो भी हमें राष्ट्रीय औसत के निकट पहुॅचने में 25 वर्ष से अधिक का समय लगेगा, ऐसी स्थिति में बिहार के साथ हुये भेदभाव की भरपाई के लिये बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय बहुत ही सामयिक है। समावेशी विकास का उद्देश्य यह रहे कि किसी को भी इसमें नहीं छोड़ा जाय। समाज के सभी वर्ग, तबके और क्षेत्रों का विकास हो। हम राज्य में न्याय के साथ विकास पर बल दे रहे हैं। हर क्षेत्र में विकास दिखे, ऐसा प्रयास किया जा रहा है। इस तरह के संगोष्ठी का आयोजन ए0एन0 सिन्हा इन्स्टीच्यूट को दिल्ली में भी करना चाहिये ताकि बौद्धिक जगत पर दवाब पड़े और उन्हें विकास की वास्तविकता से अवगत कराया जा सके। समावेशी विकास के लिये कार्यक्रम एवं कार्ययोजनायें बनायी जाय। |
बिहार की राजधानी पटना 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह के लिए सजधज कर तैयार। One News LiveTeam| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शुकराना समारोह की तैयारियां व इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रद्धालु पटना में पहुंचने शुरु।इस उपलक्ष्य पर पटना साहिब स्थित गुरुद्वारे को दुल्हन की भांति सजाया गया है। शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच । श्रद्धालुओं को मूलभूत आवश्यकताएं मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार, पर्यटन विभाग, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था पूरी कर ली गई है। इस शुकराना समारोह में पटना पहुंचने वाले सिख श्रद्धालुओं के आवासन के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। इसमें बाईपास थाना के पास बने टेंट सिटी में 35,000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। बता दें कि शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने बिहार के शहर श्री पटना साहिब में 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व के अवसर पर तख्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारे में माथा...
Comments
Post a Comment