प्रमाण पत्र देते अनुमंडलाधिकारी समस्तीपुर बाये व जीत की खुसी जाहिर करते मंजू देवी व दुर्गेश रॉय
बिहार के समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर विधानसभा सीट पर सतारूढ़ जनता दल युनाइटेड की प्रत्याशी मंजू कुमारी ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) की रेखा देवी को हराकर कल्याणपुर सीट पर कब्जा बनाए रखा। समस्तीपुर के सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी दिलीप कुमार देव ने गुरुवार को बताया कि जेडीयू प्रत्याशी मंजू कुमारी ने रेखा को 16,432 मतों से हराया । इस चुनाव में एलजेपी को जहां राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का समर्थन हासिल था वहीं जेडीयू को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने समर्थन दिया था। कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से 6 महिला प्रत्याशी सहित 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। गौरतलब है कि रामसेवक हजारी की मौत के बाद यह सीट खाली हुई थी।
बिदित हो की समस्तीपुर के कल्याणपुर बिधन सभा सीट पर समूचे प्रदेश की नज़र टिकी हुई थी . मुख्यमंत्री दो दो बार व उनके मंत्री मंडल के तमाम नेतागण जल संसाधन मंत्री श्री बिजय कुमार चौधरी ,जिला की प्रभारी मंत्री रेनू कुमारी कुशवाहा समेत सभी दिग्गज समस्तीपुर में केम्पेन कर इस सीट को अपनी झोली में करने को एरी चोटी एक कर दी थी .यह सीट सर्कार के लिए प्रतिष्ठा का प्रशन बन गया थ.
कुछ समस्तीपुर के राजनितिक पंडा के मुताबिक यहाँ अतिपिछरा कार्ड के अलावे कास्ट केमेस्ट्री भी काफी काम आया .
बरस 2010 जद यू को जहा 62,124 मत मिले वही 2013 उपचुनाव में 59,325 मत मिले . वही
राजद गठबंधन को 2010 में जहा 31,927 मत प्राप्त हुए वही इस उपचुनाव में 42,893 मत मिले .
उम्मीदवार दल प्राप्त मत
१ अनीता राम कांग्रेस 8221
2 मंजू कुमारी ज डी यू 59325
3 रेखा देवी लोजपा 42893
4 जीवछ पासवान माले 4352
५ सोनी कुमारी रा प्र पार्टी 2533
६ गणेश पासवान स्वतंत्र 3521
७ रीता देवी स्वतंत्र 4085
८ बिभा देवी स्वतंत्र 3951
फोटो क्रेडिट ; उषित चंद लाल
Comments
Post a Comment