Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2013
bihar ke naye bihar pradesh congress commiti ke chairmen a k singh .
माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्क्रम में बिधन परसाद बिनोद चौधरी  
बिहार में सात आईपीएस के तबादले बिहार में शुक्रवार को दो डीआईजी सहित सात आईपीएस अधिकारियों की पदस्थापना में फिर से फेरबदल किया गया है. गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार, डीआईजी स्तर के दो वरिष्ठ आईपीएस को नया प्रभार मिला है. पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे दरभंगा के पूर्व पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) सुधांशु कुमार को मुंगेर प्रक्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है. मुंगेर रेंज के डीआईजी का प्रभार संभाल रहे अनिल किशोर यादव को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के कारण कार्यमुक्त कर दिया गया है. अब वह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में योगदान देंगे. खनन माफिया से साठगांठ के आरोप में अक्तूबर 2012 में निलंबित की गयी शेखपुरा की पूर्व पुलिस अधीक्षक अनुसुइया रणसिंह साहू को भोजपुर जिले में स्थित बिहार सैन्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, डुमरांव का कमांडेंट सह प्राचार्य बनाया गया है. अनुसुइया बीते 18 फरवरी 2013 को निलंबन से मुक्त हुई थी. वहीं, शेखपुरा में एक युवक के साथ अमानवीय प्रताड़ना के आरोपी शेखपुरा के पूर्व पुलिस अधीक्षक बाबूराम को भी नया पदभार दिया गया है. पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे बाबूराम क
समस्तीपुर आस्थित खाटू श्याम मंदिर परिसर में सिरकत करते हास्य कलाकार हरिओम पवार,अशोक भाती,पदमश्री सुरेंदर  दुबे,हरिओम पवार ,जगदीश सोलंकी ममता शर्मा व राजेश लखनवी आयोजन युवा वयवसायी राजेश अग्रवाल व युवा  वयवसायी संघ ने किया 
Maithili – An Introduction by sarojanand jha  0 Digg Digg Maithili is widely spoken in Northern Bihar, from Muzaffarpur on the west, past the Kosi on the east to western Purnia District, to the districts of Munger and Bhagalpur in the south, and the Himalayan foothills on the north. Cultural and linguistic center are the districts of Madhubani and Darbhanga. Janakpur also important culturally and religiously. Also spoken in Nepal. Population:  22,000,000 in India (1981). Population total both countries 24,191,900. Alternate names:  Maitli, Maitili, Methli, Tirahutia, Bihari, Tirhuti, Tirhutia, Apabhramsa Dialects:  Standard Maithili, Southern Standard Maithili, Eastern Maithili (Khotta, Kortha), Western Maithili, Jolaha, Central Colloquial Maithili (Sotipura), Kisan, Dehati. Maithili has a body of literature and its own grammar. Proponents of its use insist that it is a language in its own right and that it is related more closely to eastern Indo-Ar
पटना के गाँधी मैदान में तीन  दिवसिये बिहार दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुआ कम नितीश कुमार ने कहा की जय प्रकाश जी के सपने को सच होने का समय अ गया है महिला ससक्तिकरण की ओर कदम और तेजी से बढ़ेंगे . सहकारिता में 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा,पुलिस बिभाग में भी 35 प्रतिशत सीट आरक्षित होगी सहकारिता के कानून में संसोधन के लिए बिधेयक लाया जायेगा .बिहार दिवस दुनिया के मुल्को में एक पर्व की तरह हो गया है .जिसमे सभी बिहारी एक साथ मिलते है इसे होली और दिवाली की तरह मानते है  फोटो क्रेडिट : केशव कुमार
दिल्ली के रामलीला में दिखा नितीश लीला   केशव कुमार : बिहार  को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की अपनी मांग को दोहराते हुए बिहार के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में अधिकार रैली को संबोधित करते हुए कहा की इसका लाभ सिर्फ बिहार को नहीं बल्कि बिहार जैसे अन्य पिछड़े राज्यों को भी होगा और सही मायने में देश का समावेशी विकास होगा। नीतीश ने केंद्र पर तंज कसते हुए कहा की बिहार के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता. नीतीश ने केंद्र सरकार को चेताते हुए कहा की दिल्ली में बैठे लोगों को हम बिहारियों की ताकत को पहचानना चाहिए। उन्होंने अपने कार्यकाल में बिहार के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार अपने सीमित संसाधनों से आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है। अगर केंद्र इस समय उसे विशेष दर्जा देता है तो यह विकसित सूबे में शामिल हो सकता है। बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा की पहली बार दिल्ली में इतनी बड़ी तादाद में बिहारियों ने अपने हक को हासिल करने के लिए अपनी ताकत दिखाई है. नीतीश ने बिहार के पिछड़ेपन का खास तौर पर उल्लेख करते हुए कहा की क्या कारन है की कभी वि
तो संजय दत्त को माफी दे देनी चाहिये। वाकई संविधान अनुच्छेद 161 के तहत राज्यपाल को अधिकार देता है कि वह किसी भी सजायाफ्ता को माफी दे सकता है। तो माफी की फेरहिस्त खासी लंबी है । 1993 ब्लास्ट में दोषी पाये गये संजय दत्त को माफी देने की गुहार जिस तरह देश का विशेषाधिकार प्राप्त तबका लगा रहा है, उसने कई सवाल एक साथ खड़े कर दिये हैं। अगर संजय दत्त माफी के हकदार हैं तो संजय दत्त के घर से राइफल लेजाकर नष्ट करने वाला युसुफ नुलवाला क्यों नहीं। करसी अदेजानिया क्यों नहीं, रुसी मुल्ला क्यों नहीं। इसी फेहरिस्त को आगे बढ़ाये तो जैबुनिशा कादरी,मंसूर अहमद, समीर हिंगोरा, इब्राहिम मुसा चौहान सरीखे दर्जनों नाम 93 ब्लास्ट के दोषियों में से ही निकल कर आयेंगे, जिन्हें राज्यपाल चाहें तो माफी दे सकते हैं। सवाल सिर्फ 93 ब्लास्ट का नहीं है। अवैध या बिना लाइसेंसी हथियारों को रखने का खेल देश में कितना व्यापक है यह समझने से पहले जरा संजय दत्त को लेकर उठते माफीनामे की आवाज के पीछे के दर्द को देखिये। सांसदों से लेकर बॉलीवुड के कई सितारे हैं, जिन्हें लगता है कि संजय दत्त की गलती लड़कपन वाली थी। कुछ को लगता है कि संज
महिला सशक्तिकरण का जो सपना लोक नायक  देखा था उसे पूरा करने नितीश कुमार ने साल दो हज़ार तेरह को - महिला ससक्तिकरण के रूप में मानाने का संकल्प लिया है
 बिहार दिवस के मौके पर मंचस्थ मुख्यमंत्री ,उपमुख्यमंत्री, शाही व रजक
होली  आयी रे कन्हाई ,होली आयी                                                      लोगो पर चढाने लगा फगुनाहट का रंग .
आईएम के संस्थापक रियाज भटकल (फाइल) हैदराबाद विस्फोट मामले में स्पेशल एनआईए कोर्ट ने   रियाज भटकल सहित दस लोगों के खिलाफ गैरजमानती वारंट  स्पेशल एनआईए कोर्ट ने मंगलवार को हैदराबाद दोहरे विस्फोट मामले में आईएम के संस्थापक रियाज भटकल और नौ अन्य के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किए. इन हमलों में 16 लोगों की जान गई. बंद कमरे में सुनवाई के दौरान जिला न्यायाधीश आईएस मेहता ने पाकिस्तान में ठिकाना बना चुके रियाज भटकल, इकबाल भटकल, मोहसिम चौधरी, आमिर रेजा खान, डॉक्टर शहनवाज आलम, असदुल्लाह अख्तर, आरिज खान, मोहम्मद खालिद, मिरजा शादाब बेग और मोहम्मद साजिद के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया. इन सभी पर आईएम का आतंकवादी होने का आरोप है. दो आतंकी अदालत के समक्ष पेश सुनवाई के दौरान आईएम के दो कथित आतंकवादी सईद मकबूल और इमरान खान को एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया. इन दोनों को एनआईए की पांच दिनों की हिरासत समाप्त होने पर अदालत में पेश किया गया. अदालत ने दोनों को 13 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा है. अदालत के सूत्रों के मुताबिक एनआईए ने अदालत को बताया कि मकबूल एवं इमरान को
 पटना में आंदोलन कर रहे नियोजित शिक्षकों पर पुलिस  ने जमकर लाठीचार्ज किया और आसू गैंस के गोले भी छोड़े.  बिहार one टीम समस्तीपुर   नियोजित  शिक्षको  के साथ करो या मरो की स्थिति    आर ब्लाक चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर पुलिस ने गोली चला दी. पुलिस लाठी चार्ज में कई शिक्षक घायल हो गये हैं. नियोजित शिक्षक स्थाई किये जाने की मांग कर रहे हैं. आज शिक्षकों ने अपने मांगों के समर्थन में विधानसभा घेरने की योजना बनाई थी लेकिन विधानसभा पहुंचने के पहले हीं उन्हें रोक दिया गया. दूसरी तरफ उग्र शिक्षकों ने पुलिस की जीप को आग के हवाले कर दिया है. नियोजित शिक्षक पत्थर बाजी भी कर रहे हैं. दोनों ओर से बल प्रयोग जारी है. पुलिस को भीड़ हटाने के लिए आंसू गैस के गोले के साथ-साथ पानी की बौछार भी करनी पड़ी है. न्यू मार्केट में नियोजित शिक्षकों ने आग लगा दी है जिससे वहां आम लोगों को काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है. डाक बंगले चौराहे पर पुलिस ने बैरिकेड लगा रखा है जिससे पूरी तरब जाम हो गया है. विधान परिषद में भी हंगामा उधर अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन कर रहे अनुबंधित शिक्
उपेंद्र कुशवाहा ने बनायीं रास्ट्रीय लोक समता पार्टी
शिक्षा के लिए किसी दूसरे देश का चयन करने से पूर्व शिक्षा के लिए किसी दूसरे देश का चयन करने से पूर्व विद्यार्थी यह जरूर देखते हैं कि कौन सा देश उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की एजूकेशन दे सकता है। वह उनके लिए कितना सुरक्षित है और वहां के लोगों का व्यवहार उनके प्रति अच्छा होगा कि नहीं। इन चीजों पर भलीभांति विचार-विमर्श करने के बाद जिन देशों के नाम विद्यार्थियों के सामने आते हैं, फिनलैंड उन्हीं में से एक है। सामान्य जानकारी बाल्टिक सागर के तट पर स्थित फिनलैंड को सन 1917 में रूसी साम्राज्य से स्वतंत्रता मिली थी। घने जंगलों से आच्छादित यह देश अर्थव्यवस्था के मामले में अच्छा माना जाता है। कागज और कागजी उत्पादों का मुख्य रूप से निर्यात किया जाता है। मत्स्य उद्योग के लिहाज से भी यह प्रमुख देश है। आगे बढते कदम अपनी अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा एवं उच्च स्तरीय जीवनशली के चलते एक अच्छे स्टडी एब्रॉड केंद्र में तब्दील होता जा रहा है। सन 1995 में यूरोपीय यूनियन की सदस्यता ग्रहण करने के बाद शिक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिले हैं। छात्रों को जर्मनी, फ्रांस, इटली, यूके आदि द
aadri ke sabhagar me cm nitish kumar   
कालाजार की नई वैक्सीन पिछले महीने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल बॉयोलॉजी के वैज्ञानिक नाहिद अली ने 10 वषरें की कडी मेहनत के बाद कालाजार की नई वैक्सीन विकसित की। प्रतिष्ठित साइंस मैगजीन जर्नल ऑफ मॉलिक्यूलर फार्मास्यूटिक्स में प्रकाशित इस खोज से पश्चिम बंगाल समेत उत्तर व पूर्वी भारत के कालाजार प्रभावित क्षेत्रों को काफी उम्मीदें हैं। बॉयो-एब्जार्बेबल स्टेंट्स ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने हाल ही में बॉयो-एब्जार्बेबल स्टेंट्स के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। इससे हृदय रोगियों को काफी राहत मिलेगी, क्योंकि जाम धमनियों में मेटल स्टेंट्स से परेशानी होती है। वहीं बॉयो-एब्जार्बेबल स्टेंट्स 18 महीने के आसपास खुद ही गल जाती है। कैंसररोधी फिजेटिन जेएनयू कैंसर बॉयोलॉजी लैबोरेटरी में कैंसररोधी तत्व फिजेटिन पर चल रहे रिसर्च के और भी लाभकारी नतीजे मिल सकते हैं। इसके पिछले शोध से पता चला है कि सेब, प्याज व कुछ सब्जियों में पाए जाने वाले प्राकृतिक तत्व फिजेटिन से कैंसर रोकने में मदद मिलती है। आंख की कृत्रिम कोशिका चैन्नई स्थित संकारा नेत्रालय के वैज्ञानिकों के अनुसार कार्नियल ट्रांसप्ला