गुजरात पुलिस की बिहार पहुंची एक टीम ने हुंकार रैली के मद्देनजर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. गुजरात पुलिस की प्रारंभिक सुरक्षा समन्वय (एएसएल) टीम ने कार्यक्रम स्थल का भी मुआयना किया. साथ ही पुलिस महानिदेशक अभयानंद अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय रवींद्र कुमार एवं अपर पुलिस महानिदेशक, विधि व्यवस्था एसके भारद्वाज से मुलाकात की. गुजरात पुलिस के अधिकारियों में अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस उप महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हैं. गुजरात पुलिस के एडीजी प्रवीण सिन्हा व डीआइजी अविनाश कुमार झा भी बिहार पहुंच चुके हैं. एनएसजी की टीम भी पहुंचेगी बिहार: पुलिस मुख्यालय के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर एनएसजी की टीम भी बिहार पहुंचेगी. मोदी का जेड प्लस की सुरक्षा मिली हुई है. ऐसे में बिहार पुलिस के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों की ओर से भी व्यवस्था को लेकर कार्रवाई शुरू की जा चुकी है. गुजरात पुलिस के अधिकारियों द्वारा इसमें समन्वय किया जा रहा है. विधि व्यवस्था बनाये रखने की पूरी जिम्मेवारी बिहार पुलिस द्वारा...
Bihar one India One