cradit by prabhat khabar
अरुंधती भट्टाचार्य सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) की चेयरमैन बनीं.
अरुंधती भट्टाचार्य सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) की चेयरमैन बनीं. देश के इस सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक के 207 साल के इतिहास की पहली बार कोई महिला इसका नेतृत्व महिल रही है. 57 साल की भट्टाचार्य अभी तक इसी बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी थीं.
सेवानिवृत्ति में बचे समय के लिहाज से वह चेयरमैन पद की दौड़ में सबसे आगे थीं. एसबीआइ ने आज शाम एक बयान में कहा कि भट्टाचार्य ने आज से अध्यक्ष का पद संभाल लिया है. पिछले चेयरमैन प्रतीप चौधरी 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो गये थे. एसबीआइ में अध्यक्ष और चार प्रबंध निदेशक हैं जबकि सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य बैंकों में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद संयुक्त होता है. भट्टाचार्य की प्रोत्रति से प्रबंध निदेशक का एक पद खाली हो गया है. बैंक में दर्जन भर उपप्रबंध निदेशक और करीब 35 मुख्य महाप्रबंधक हैं.
अरुंधती भट्टाचार्य 1977 में एसबीआइ में प्रोबेशनरी आफिसर के रूप में जुड़ी थीं और अपनी 36 साल की सेवा में दौरान खुदरा बैंकिंग, ट्रेजरी और कॉरपोरेट वित्त जैसे क्षेत्रों में काम किया. इनके काम को हर जगह सराहना मिली.
अरुंधती भट्टाचार्य सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) की चेयरमैन बनीं.
अरुंधती भट्टाचार्य सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) की चेयरमैन बनीं. देश के इस सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक के 207 साल के इतिहास की पहली बार कोई महिला इसका नेतृत्व महिल रही है. 57 साल की भट्टाचार्य अभी तक इसी बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी थीं.
सेवानिवृत्ति में बचे समय के लिहाज से वह चेयरमैन पद की दौड़ में सबसे आगे थीं. एसबीआइ ने आज शाम एक बयान में कहा कि भट्टाचार्य ने आज से अध्यक्ष का पद संभाल लिया है. पिछले चेयरमैन प्रतीप चौधरी 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो गये थे. एसबीआइ में अध्यक्ष और चार प्रबंध निदेशक हैं जबकि सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य बैंकों में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद संयुक्त होता है. भट्टाचार्य की प्रोत्रति से प्रबंध निदेशक का एक पद खाली हो गया है. बैंक में दर्जन भर उपप्रबंध निदेशक और करीब 35 मुख्य महाप्रबंधक हैं.
अरुंधती भट्टाचार्य 1977 में एसबीआइ में प्रोबेशनरी आफिसर के रूप में जुड़ी थीं और अपनी 36 साल की सेवा में दौरान खुदरा बैंकिंग, ट्रेजरी और कॉरपोरेट वित्त जैसे क्षेत्रों में काम किया. इनके काम को हर जगह सराहना मिली.
Comments
Post a Comment