Skip to main content

 15 अगस्त 1947को लोकतांत्रिक देश में  आजादी हासिल होने  के बाद देश में अब तक 26 मंत्रियों ने वित्त मंत्रालय का प्रभार संभाला है। इस दौरान 82  बार बजट पेश किए गए, जिनमें से 65 साधारण सालाना बजट थे, 12 अंतरिम बजट थे और चार विशेष अवसर के बजट थे, जिसे छोटा बजट भी कहा जाता है।
जाने अब तक के वित् मंत्री को।
लियाकत अली खान 
29 अक्टूबर 1946 से 14 अगस्त 1947 तक 
आर के शंमुक्हम चेट्टी
15 अगस्त 1947 से 1949 तक

जॉन मथाई
1949 से 1950 तक

सी डी देखमुख
1950 से 1957 तक

टी टी कृष्णमाचारी
1957 से 13 फरवरी 1958 तक

जवाहर लाल नेहरू
13 फरवरी 1958 से 13 मार्च 1958 तक

मोरारजी देसाई
13 मार्च 1958 से 29 अगस्त 1963 तक

टी टी कृष्णमाचारी
29 अगस्त 1963 से साल 1965 तक

सचिंद्रा चौधरी
1965 से 13 मार्च 1967 तक

मोरारजी देसाई
13 मार्च 1967 से 16 जुलाई 1969 तक

इंदिरा गांधी
1970 से 1971 तक

यशवंतराव चव्हाण
1971 से 1975 तक

चिदंबरम सुब्रह्मण्यम
1975 से 1977 तक

हरिभाई एम पटेल
24 मार्च 1977 से 24 जनवरी 1979 तक

चौधरी चरण सिंह
24 जनवरी 1979 से 28 जुलाई 1979 तक

हेमवती नंदन बहुगुणा
28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक

आर वेंकटरमण
14 जनवरी 1980 से 15 जनवरी 1982 तक

प्रणब मुखर्जी
15 जनवरी 1982 से 31 दिसंबर 1984 तक

वी पी सिंह
31 दिसंबर 1984 से 24 जनवरी 1987 तक

राजीव गांधी
24 जनवरी 1987 से 25 जुलाई 1987 तक

एन डी तिवारी
25 जुलाई 1987 से 25 जून 1988 तक

शंकरराव चव्हाण
25 जून 1988 से 2 दिसंबर 1989 तक

मधु दंडवते
2 दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990 तक

यशवंत सिन्हा
10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991 तक

मनमोहन सिंह
21 जून 1991 से 16 मई 1996 तक

जसवंत सिंह
16 मई 1996 से 1 जून 1996 तक

पी चिदंबरम
एक जून 1996 से 21 अप्रैल 1997 तक

आई के गुजराल
21 अप्रैल 1997 से 1 मई 1997 तक

पी चिदंबरम
1 मई 1997 से 19 मार्च 1998 तक

यशवंत सिन्हा
19 मार्च 1998 से 1 जुलाई 2002 तक

जसवंत सिंह
1 जुलाई 2002 से 22 मई 2004 तक

पी चिदंबरम
22 मई 2004 से 30 नवंबर 2008 तक

मनमोहन सिंह
30 नवंबर 2008 से 24 जनवरी 2009 तक

प्रणब मुखर्जी
24 जनवरी 2009 से 26 जून 2012 तक

मनमोहन सिंह
26 जून 2012 से 31 जुलाई 2012 तक

पी चिदंबरम
31 जुलाई 2012 से अब तक 25 मई 2014 
अरुण जेटली 

26 मई 2014 से  15

Comments

Popular posts from this blog

शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच

बिहार की राजधानी पटना 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह के लिए सजधज कर तैयार। One News LiveTeam| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शुकराना समारोह की तैयारियां  व  इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रद्धालु पटना में पहुंचने शुरु।इस उपलक्ष्य पर पटना साहिब स्थित गुरुद्वारे को दुल्हन की भांति सजाया गया है। शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच । श्रद्धालुओं को मूलभूत आवश्यकताएं मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार, पर्यटन विभाग, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था पूरी कर ली गई है। इस शुकराना समारोह में पटना पहुंचने वाले सिख श्रद्धालुओं के आवासन के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। इसमें बाईपास थाना के पास बने टेंट सिटी में 35,000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। बता दें कि शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने बिहार के शहर श्री पटना साहिब में 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व के अवसर पर तख्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारे में माथा...

रेल मंडल के सभी स्टेशनों से प्रतिदिन लगभग सवा लाख से अधिक यात्री यात्रा करते थे .आज है सुनसान.

ONE NEWS LIVE NETWORK/ SAMASTIPUR रेल मंडल मुख्यालय स्थित समस्तीपु स्टेशन पर प्रतिदिन औसतन 15 हजार यात्री अपने यात्रा का शुभारंभ करते थे। इसमें अधिकांश दैनिक यात्री शामिल हैं। लेकिन लॉकडाउन के कारण फिलहाल यहां यात्रियों की इंट्री पर रोक लगी है। प्लेटफार्म पर सवारी गाड़ी कोच तो लगी है, लेकिन खुलती नहीं है। जिसकी सुरक्षा में आरपीएसएफ को लगाया गया है। प्लेटफार्म पर इन दिनों गश्ती करते हुये आरपीएफ एवं आरपीएसएफ कर्मचारी के अलावे कुछ सफाई कर्मी ही नजर आते हैं।स्टेशन, बस पड़ाव यह नाम सुनते ही लोगों के जेहन में भीड़ भाड़ वाला दृश्य सामने घूमने लगता है। रेलवे स्टेशन एक ऐसा स्थान है, जहां 24 घंटे लोगों का जमघट रहता है। बीच-बीच में ट्रेनों के तेज हार्न एवं यात्रीगण कृपया ध्यान दें, पूछताछ केंद्र से निकली यह आवाज लोगों को अपने गंतव्य स्थान की याद दिलाती रहती है। लेकिन लॉकडाउन के कारण यहां आज वीरानगी छायी हुई है। देश में पहली बार रेलवे के पहिया इस कदर रूक गया कि पिछले 18 दिनों से स्टेशनों पर यात्रियों की इंट्री नहीं हो पायी है। कोरोना वायरस कोविद 19 को लेकर स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, प्रतिक्षालय सभी...

नीतीश सरकार ने 21 फैसलों पर लगाई अपनी मु‍हर, बनेगा इंटरनेशनल स्टेडियम वो भी राजगीर में

बिहारवन वेब टीम /  बिहार कैबिनेट ने आज अपनी बैठक में कुल 21 बड़े फैसले लिए।  बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई।  आइए नजर डालते हैं कैबिनेट के प्रमुख फैसलों पर। बिहार की महागठबंधन सरकार के कैबिनेट ने आज 21 प्रस्तावों पर अपनी सहमति दी। कैबिनेट ने नालंदा के राजगीर में इंटरनेशनल स्तर का स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव को सहमति दे दी। साथ ही भूकंप रोधी मकान बनाने के लिए तकनीकी सहायता देने वाले कर्मियों के लिए योजना स्वीकृत की गई। बिहार कृषि प्रक्षेत्र क्षेत्र सहायक संवर्ग भर्ती एवं सेवा शर्त नियमावली (2017) को भी स्वीकृति दी गई। कैबिनेट ने जो प्रमुख फैसले लिए, उनपर डालते हैं एक नजर... -  राजगीर में इंटरनेशनल स्तर का स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव को सहमति मिली। राज्य स्पोर्ट्स एकेडमी एवं अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम के लिए 6.33 अरब रुपए स्वीकृत किए गए। -  बिहार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कलाकार संवर्ग में भर्ती एवं सेवाशर्त को लेकर नियमावली को स्वीकृत किया गया। -  पटना जिला अंतर्गत पालीगंज को नगर प...