Bihar One News/Neha
बिहार में कनकनी लगातार बढ़ती जा रही है। कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का असर बिहार के इलाकों में दिख रहा है।बिहार की सडको पर आवागमन में काफी तेजी से कमी नजरआरही है. जगह जगह पर अलाव की मांग सरकार से की जा रही है। स्कूली बच्चो पर भी इसका असर पर रहा है। पटना में क्लास वन तक के स्कूल को 2 जनवरी तक ठंड के कारण बंद कर दिया गया है।पटना के विद्यालय आगमी दो जनवरी तक बंद कर दिये गए है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के उपनिदेशक आनंद शंकर ने कहा बिहार में 28 दिसंबर तक ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अब कनकनी के साथ घने कोहरे का भी सामना करना पड़ेगा। बिहार में अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। 24 घंटे में राजधानी का तापमान 4 डिग्री नीचे गिरा है। दिनभर छाई धुंध और 8 से 10 किमी की रफ्तार से पछुआ के कारण ही तापमान नीचे गिरा है।
27 जगहों पर अलाव की व्यवस्था
बढ़तीठंड को देखते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश के बाद शहर में 27 जगहों पर अलाव जलाया जायेगा। इनमें पीएमसीएच बच्चा वार्ड के सामने, करगिल चौक, तांगा पड़ाव, महावीर मंदिर, जदयू कार्यालय के समीप, आर ब्लॉक चौराहा, हाईकोर्ट मजार शामिल हैं।
बढ़तीठंड को देखते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश के बाद शहर में 27 जगहों पर अलाव जलाया जायेगा। इनमें पीएमसीएच बच्चा वार्ड के सामने, करगिल चौक, तांगा पड़ाव, महावीर मंदिर, जदयू कार्यालय के समीप, आर ब्लॉक चौराहा, हाईकोर्ट मजार शामिल हैं।
समस्तीपुर के राजद के जिला मीडिया प्रभारी राकेश कुमार ठाकुर ने जिलाधिकारि से समस्तीपुर के सहरो में अलाव कीमांग की
है.
Comments
Post a Comment