Skip to main content

Arwind Kejriwal

रविवार से साभार

नये प्रयोग की प्रतीक्षा

संदीप पांडेय

अरविंद केजरीवाल

अन्ना समूह की राजनीतिक तैयारियां जोरो पर हैं. 2 अक्टूबर को राजनीतिक दल की घोषणा हो जाएगी. अरविंद केजरीवाल दल के संचालन की बारीकियों को मूर्त रूप देने के लिए विभिन्न विकल्पों का अध्ययन कर रहे हैं तथा लोगों के सुझाव ले रहे हैं. बहुत जल्द हमारे बीच एक नया दल नई उम्मीदों के साथ आ जाएगा.

विकल्प की जरूरत तो अब सब महसूस कर रहे हैं. मनमोहन सिंह, कांग्रेस और कुछ हद तक भाजपा भी भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हैं. मनमोहन सिंह ने सोचा भी नहीं होगा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की पहली सरकार सफलतापूर्वक चलाने के बाद दूसरी पारी में उनकी इतनी छीछालेदर होगी, किंतु इस हालत के लिए वह खुद ही जिम्मेदार हैं. अब तो उन्हें समझ में आ ही गया होगा कि सिर्फ व्यक्तिगत रूप से ईमानदार रहना काफी नहीं है. उन्होंने अपनी जानकारी में जो भ्रष्टाचार होने दिया, उसके लिए भी वह ही जिम्मेदार माने जाएंगे. उन्होंने ऐसी नीतियां अपनाईं जिनसे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला. वह प्रधानमंत्री व अर्थशास्त्री दोनों रूपों में पूरी तरह असफल रहे.

देश राजनीतिक विकल्प ढूंढ़ रहा है. यदि अरविंद केजरीवाल अपनी योजना को अमलीजामा पहना पाए तो उनकी सफलता में संदेह नहीं. भारत में आजादी के बाद दो बार लोगों ने जाति या अन्य किसी संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ से ऊपर उठकर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ही एकदम नए दलों को सत्ता में पहुंचाया है. यह बात दूसरी है कि सत्ता पाने के बाद ये प्रयोग बिखर गए.

असल में पूर्व के दोनों अवसरों पर स्थापित राजनीतिक दलों से ही जो राजनेता निकल कर आए थे, उन्होंने प्रयोग को पलीता लगा दिया. अरविंद को इसके प्रति सजग रहना पड़ेगा. यदि वह एकदम नए लोगों को उम्मीदवार के रूप में उतारते हैं तो बाद वाली दिक्कत को कुछ हद तक संभाला जा सकता है.

प्रशांत भूषण को छोड़कर अन्ना समूह का वैचारिक पक्ष बहुत मजबूत नहीं रहा है. प्रशांत भूषण का जनांदोलनों से पुराना रिश्ता रहा है. इस समूह में और कोई व्यक्ति नहीं दिखाई देता जो पूरे विश्वास के साथ सामाजिक-आर्थिक-राजनीतिक मुद्दे पर स्पष्टता से अपनी राय रख सके. प्रशांत भूषण ने जन आंदोलनों के लिए सिर्फ मुकदमे ही नहीं लड़े हैं, उनका आंदोलनों के साथ जीवंत रिश्ता भी रहा है और वह आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं.

योगेंद्र यादव का इस समूह के साथ जुड़ना शुभ संकेत है, क्योंकि वह अपने साथ राजनीतिक परिपक्वता और अनुभव लेकर आएंगे. योगेंद्र चूंकि समाजवादी विचारधारा से जुड़े रहे हैं, इसलिए उनकी सोच व्यापक समाज के हित में होगी. अभी तक इस आंदोलन की शहरी-भ्रष्टाचार केंद्रित एकांगी छवि को और व्यापक बनाने का महत्वपूर्ण कार्य योगेंद्र यादव करेंगे.

26 अगस्त, 2012 को कोयला ब्लॉक आवंटन के मामले को लेकर भाजपा को भी निशाने पर लेने की वजह से किरण बेदी का आंदोलन से मोहभंग हो गया है. वैसे भी जबसे उनके खिलाफ अनियमितताओं के मामले सामने आए हैं तबसे उनकी विश्वसनीयता संदेहास्पद हो गई है. उनका आंदोलन से दूर रहना ही बेहतर है अन्यथा बाद में उनकी वजह से और दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. किरण बेदी की तरह ही हिंदुत्ववादी तत्व भी अब आंदोलन से दूर हो रहा है.

जुलाई-अगस्त, 2012 के अरविंद केजरीवाल-अन्ना हजारे के अनशन में भीड़ कम होने पर कुछ लोग चिंतित दिखाई पड़े थे, किंतु देश के धर्मनिरपेक्ष लोगों के लिए यह एक शुभ संकेत था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अब आंदोलन से बाहर हो रहा है. जब संघ ने देखा कि मजबूत लोकपाल कानून न बन पाने के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के खिलाफ भी उतना ही कठोर रुख अपना लिया जितना कांग्रेस के खिलाफ अपनाया हुआ था, तो उसने केजरीवाल एंड कंपनी से कन्नी काट ली. उसकी अगले आम चुनाव में अन्ना के आंदोलन को भाजपा के पक्ष में भुनाने की उम्मीद टूट गई. इतना ही नहीं संघ को यह भी समझ में आ गया कि यदि अरविंद केजरीवाल की पार्टी चुनाव लड़ती है तो कांग्रेस से ज्यादा वह भाजपा को नुकसान पहुंचाएगी.

भाजपा के भी अनेक नेताओं के घोटालों में लिप्त होने से लोगों ने समझ लिया है कि भ्रष्टाचार के मामले में वह कांग्रेस से अलग नहीं है. इसके विपरीत बाबा रामदेव के भाजपा या राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन की गोद में जाकर बैठ जाने से उनकी विश्वसनीयता को ठेस पहुंची है.

राजनीतिक दल की घोषणा के बाद से ही कांग्रेस अन्ना और अरविंद की सोच के अंतर को उनके बीच बढ़ती हुई दूरी के रूप में दिखाने को प्रयासरत है. खबर यह भी है कि अन्ना हजारे एक अलग समूह के साथ भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन चलाएंगे और अरविंद केजरीवाल राजनीतिक दल संचालित करेंगे. किन्तु अन्ना-अरविंद एक जोड़ी के रूप में ही प्रभावी रहे हैं. अन्ना की निष्कलंक छवि व अरविंद की जबरदस्त प्रबंधन क्षमता ने ही इस आंदोलन को सफल बनाया है. अत: दोनों पृथक होकर सफल नहीं हो सकते. अरविंद के राजनीतिक प्रयोग को अन्ना का समर्थन प्राप्त रहेगा और अन्ना के किसी भी आंदोलन में अरविंद की सक्रिय भूमिका रहेगी.

जिस तरह आजादी के आंदोलन में महात्मा गांधी संघर्ष के मुख्य प्रतीक थे और नेहरू पृष्ठभूमि में और आजादी मिलने के साथ गांधी पृष्ठभूमि में चले गए और नेहरू ने नेतृत्व संभाल लिया, ठीक उसी तरह आंदोलन के दौर में अन्ना की भूमिका प्रमुख रही, लेकिन राजनीतिक दल का नेतृत्व अरविंद संभालेंगे. देश को इस प्रयोग से बहुत उम्मीदें हैं.

Comments

Popular posts from this blog

शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच

बिहार की राजधानी पटना 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह के लिए सजधज कर तैयार। One News LiveTeam| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शुकराना समारोह की तैयारियां  व  इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रद्धालु पटना में पहुंचने शुरु।इस उपलक्ष्य पर पटना साहिब स्थित गुरुद्वारे को दुल्हन की भांति सजाया गया है। शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच । श्रद्धालुओं को मूलभूत आवश्यकताएं मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार, पर्यटन विभाग, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था पूरी कर ली गई है। इस शुकराना समारोह में पटना पहुंचने वाले सिख श्रद्धालुओं के आवासन के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। इसमें बाईपास थाना के पास बने टेंट सिटी में 35,000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। बता दें कि शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने बिहार के शहर श्री पटना साहिब में 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व के अवसर पर तख्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारे में माथा...

रेल मंडल के सभी स्टेशनों से प्रतिदिन लगभग सवा लाख से अधिक यात्री यात्रा करते थे .आज है सुनसान.

ONE NEWS LIVE NETWORK/ SAMASTIPUR रेल मंडल मुख्यालय स्थित समस्तीपु स्टेशन पर प्रतिदिन औसतन 15 हजार यात्री अपने यात्रा का शुभारंभ करते थे। इसमें अधिकांश दैनिक यात्री शामिल हैं। लेकिन लॉकडाउन के कारण फिलहाल यहां यात्रियों की इंट्री पर रोक लगी है। प्लेटफार्म पर सवारी गाड़ी कोच तो लगी है, लेकिन खुलती नहीं है। जिसकी सुरक्षा में आरपीएसएफ को लगाया गया है। प्लेटफार्म पर इन दिनों गश्ती करते हुये आरपीएफ एवं आरपीएसएफ कर्मचारी के अलावे कुछ सफाई कर्मी ही नजर आते हैं।स्टेशन, बस पड़ाव यह नाम सुनते ही लोगों के जेहन में भीड़ भाड़ वाला दृश्य सामने घूमने लगता है। रेलवे स्टेशन एक ऐसा स्थान है, जहां 24 घंटे लोगों का जमघट रहता है। बीच-बीच में ट्रेनों के तेज हार्न एवं यात्रीगण कृपया ध्यान दें, पूछताछ केंद्र से निकली यह आवाज लोगों को अपने गंतव्य स्थान की याद दिलाती रहती है। लेकिन लॉकडाउन के कारण यहां आज वीरानगी छायी हुई है। देश में पहली बार रेलवे के पहिया इस कदर रूक गया कि पिछले 18 दिनों से स्टेशनों पर यात्रियों की इंट्री नहीं हो पायी है। कोरोना वायरस कोविद 19 को लेकर स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, प्रतिक्षालय सभी...

नीतीश सरकार ने 21 फैसलों पर लगाई अपनी मु‍हर, बनेगा इंटरनेशनल स्टेडियम वो भी राजगीर में

बिहारवन वेब टीम /  बिहार कैबिनेट ने आज अपनी बैठक में कुल 21 बड़े फैसले लिए।  बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई।  आइए नजर डालते हैं कैबिनेट के प्रमुख फैसलों पर। बिहार की महागठबंधन सरकार के कैबिनेट ने आज 21 प्रस्तावों पर अपनी सहमति दी। कैबिनेट ने नालंदा के राजगीर में इंटरनेशनल स्तर का स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव को सहमति दे दी। साथ ही भूकंप रोधी मकान बनाने के लिए तकनीकी सहायता देने वाले कर्मियों के लिए योजना स्वीकृत की गई। बिहार कृषि प्रक्षेत्र क्षेत्र सहायक संवर्ग भर्ती एवं सेवा शर्त नियमावली (2017) को भी स्वीकृति दी गई। कैबिनेट ने जो प्रमुख फैसले लिए, उनपर डालते हैं एक नजर... -  राजगीर में इंटरनेशनल स्तर का स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव को सहमति मिली। राज्य स्पोर्ट्स एकेडमी एवं अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम के लिए 6.33 अरब रुपए स्वीकृत किए गए। -  बिहार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कलाकार संवर्ग में भर्ती एवं सेवाशर्त को लेकर नियमावली को स्वीकृत किया गया। -  पटना जिला अंतर्गत पालीगंज को नगर प...