रद्धांजलि देने वालों का लगा रहा तांता मुजारी गांव में सुबह से शाम तक श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। वहां जुटी हजारों की भीड़ इस बात को प्रमाणित करने के लिए काफी थी कि रामसेवक हजारी सबके लिए कितने अपने थे। कौन समर्थक, कौन विरोधी सब केवल सूचना मात्र से वहां जमा हो गए थे। प्रशासनिक पदाधिकारियों से लेकर आने-जाने वालों का ख्याल सांसद महेश्वर हजारी, विधायक मंजू हजारी, शशि भूषण हजारी, तपेश्वर हजारी, राजेश्वर हजारी समेत अन्य परिजन कर रहे थे। वहीं पार्टी के वरीय नेता दुर्गेश राय, विपीन ठाकुर, रामाशीष यादव, अशोक कुमार भगत, भारत भूषण ठाकुर, हेमंत सिंह, रामकरण भगत, दिलीप महतो, शिवनारायण राय, अनिल सिंह बाबा, अरुण सिंह, बिंदेश्वर राय, तकी अख्तर, दिलीप साह, दिलीप राय, संजय कुमार मिश्र, पशुपति गिरि, संजय कुमार मिश्र, पशुपति गिरी, रामविलास सहनी, शिवशंकर चौधरी, गया महतो, शिवजी साह, रामपुकार मंडल, बालेश्वर राय, कमिता देवी, अशोक कुमार, विनय कुमार, लक्ष्मी प्रसाद यादव, विजय कुमार राय, अरविंद चौधरी, श्याम सुंदर महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील चौधरी, रामलोचन चौधरी, ब्रजनंदन राय, निरंजन ...