मोदी की जीत का जादू गुजरात स्थित कंपनियों पर दिखा
मुंबई। लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की विराट जीत का खासा असर गुजरात स्थित कंपनियों के कारोबार पर पड़ने के आसार हैं। इसीलिए कारोबारियों की निगाहें काफी समय से शेयर बाजार में लिस्टेड गुजरात की कंपनियों पर टिकी हुई हैं। नतीजों की घोषणा के बाद इन कंपनियों के शेयरों पर मिला-जुला असर देखने को मिला लेकिन मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से इनमें खासी तेजी दर्ज हो चुकी है।
गुजरात स्थित अडानी समूह की कंपनियों के शेयर शुक्रवार को छह फीसद तक की तेजी के साथ बंद हुए। गुजरात स्टेट पेट्रोनेट भी 5.68 फीसद बढ़कर बंद हुआ। गुजरात पीपावाव 3.2 और गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन व जीएचसीएल के शेयर मामूली फायदे में रहे। सत्र के दौरान तेज बढ़ोतरी के बाद भारी मुनाफावसूली के चलते गुजरात की कुछ कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ भी बंद हुए। गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर का शेयर दिन के कारोबार में 5.49 फीसद बढ़ा, लेकिन 2.39 फीसद गिरकर बंद हुआ।
पिछले साल 13 सितंबर को मोदी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनने के बाद से ही गुजरात स्थित कंपनियों के शेयरों में लगातार तेजी दर्ज की जा रही थी। इस दौरान अरविंद लिमिटेड, कैडिला और गुजरात पीपावाव की शेयर कीमत बढ़कर दोगुनी हो गई। गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में 46.2 और गुजरात अल्कली में 23 फीसद का उछाल दर्ज हो चुका है।
रिलायंस में दिखी चमक
मोदी की जीत के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 8.47 फीसद तक उछला। मगर बाद में यह 2.5 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुआ। कंपनी की रिफाइनरी गुजरात के जामनगर में ही स्थित है। मोदी के पीएम उम्मीदवार बनने के बाद से कंपनी के शेयर में करीब 24 फीसद का उछाल आ चुका है। इसका बाजार पूंजीकरण 67,020.93 करोड़ रुपये बढ़कर 3,49,245 करोड़ रुपये हो गया है। इसी समूह की रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर 3.34 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुआ।
- See more at: http://loksabha-elections2014.jagran.com/loksabha-election2014/big-issues-modis-win-impact-seen-on-gujrat-based-companies-92144#sthash.b1x8AaRv.dpuf
Comments
Post a Comment