Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2014

विधानसभा उपचुनाव के लिए जदयू, कांग्रेस और राजद के बीच गठबंधन

इस मुस्कराहट का हर्स  लालू प्रसाद और नीतीश कुमार जल्द ही एक साथ चुनाव प्रचार करगे   बिहार वन टीम   महागठबंधन की घोषणा के साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार जल्द ही एक साथ चुनाव प्रचार करगे /इस उपचुनाव के अधिकतर सीटें भाजपा के खाते में ही   थी।  कांग्रेस सुप्रीमो श्रीमती गांधी भी सीटो के बटबारे में कोई आनाकानी नहीं की।  बिहार में अगले माह  10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए जदयू, कांग्रेस और राजद के बीच गठबंधन का औपचारिक ऐलान कर दिया गया है। इस गठबंधन के अंतर्गत जदयू और राजद जहां 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं कांग्रेस के खाते में 2 सीटें आई हैं। जदयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने भी कहा कि हाल के दिनों में इन दोनों नेताओं की फोन पर कई बार बातें हुई हैं और वे साथ मिलकर इस उपचुनाव में चुनाव प्रचार करेंगे। प्रदेश की राजनीति में लंबे अर्से के बाद लालू-नीतीश एक साथ मंच पर दिखेंगे। बताया जाता है कि दोनों आगामी 31 जुलाई को पहली बार साथ में प्रचार करेंगे। इससे पहले शनिवार को पटना में राबड़ी दे...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधार कार्ड के कर्ताधर्ता नंदन नीलेकणि से बेहद प्रभावित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधार कार्ड के कर्ताधर्ता नंदन नीलेकणि से बेहद प्रभावित  हैं।    बिहार वन बयूरो  दिल्ली के सूत्रों से  खबर है कि  जुलाई के पहले  नंदन नीलेकणि की मोदी से मुलाकात हुई इस भेंट के बाद मोदी नीलेकणि से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने आधार कार्ड में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पंजीकृत करने का लक्ष्य रख दिया। बताया जाता है कि नीलेकणि दिल्ली में अपना सरकारी बंगला खाली करने आए थे और इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का समय मांगा था। उनकी मोदी से भेंट हुई और मोदी इतने ज्यादा प्रभावित हुए कि उन्होंने आधार कार्ड परियोजना को पहले से ज्यादा धन दे दिया। इसके पहले कहा जा रहा था कि नई सरकार आधार कार्ड की योजना यूआईडीएआई पर ज्यादा ध्यान नहीं देगी, लेकिन न केवल प्रधानमंत्री बल्कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी इसके महत्व को समझा और आधार नंबरों को चलाने तथा इसके जरिये ही जरूरतमंदों को सीधे पैसा भेजने की योजना को जारी रखने पर जोर दिया। पहले उन्हें 1,550 करोड़ रुपये मिलने थे, लेकिन अब यह राशि बढ़कर 2,039 ...

बिहार की बेटी निशानेबाज श्रेयसी सिंह

  बिहार की बेटी निशानेबाज श्रेयसी सिंह   श्रेयसी ने महिला डबल ट्रैप स्पर्धा के फाइनल में   92 अंक के साथ रजत पदक जीता।  बिहार वन  बयूरो / मुकेश कुमार   रविवार को ग्लास्गो में आयोजित काॅमन वेल्थ गेम्स में महिला डबल ट्रैप स्पर्धा में  बिहार की बेटी ने अपनी धरती का मान रजत पदक जीतकर बढ़ाया । श्रेयसी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय दिग्विजय सिंह और बांका की पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की बेटी हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स में व्यक्तिगत स्पर्धा में पदक जीतनेवाली वह बिहार की  पहली खिलाड़ी हैं। 22 वर्षीय श्रेयसी ने महिला डबल ट्रैप स्पर्धा के फाइनल में 92 अंक के साथ रजत पदक जीता। स्वर्ण पदक विजेता इंगलैंड की चार्लेट केरवुड ने 94 शाट सही निशाने मारे। इंगलैंड की ही रेशेल पारिश 91 अंक के साथ कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं। उन्होंने शूट ऑफ में कनाडा की सिंथिया मायेर को हराया। पहले राउंड में 22 अंक के कारण श्रेयसी तीसरे राउंड के बाद तीसरे स्थान पर चल रही थी। यद्यपि, अंतिम राउंड में बेहतर प्रदर्शन करते हुए बैरी बुडोन सेंटर में रजत पदक जीत लिया...

सरदार सिंघेश्वर जी महाराज का सड़क दुर्घटनी में हुई निधन

 अवनी मिश्रा  उजियारपुर प्रखंड के चैता गांव के 45 वर्ष से हरियाना में ज्योतिष क्षेत्र में महारत हासिल कर चुके सरदार सिंघेश्वर जी महाराज का सड़क दुर्घटनी में हुई निधन उपरान्त शुक्रवार को गांव शव आया और दाहसंस्कार किया गया | हरियाना प्रान्त के सिरसा जिला अन्तर्गत रानीयां में बंगाल की खाड़ी बाले भगत जी ज्येतिषि नाम से प्रसिद्ध ज्योतिष जी के सानिध्य में बड़े राजनेता, उद्योगपति से लेकर गड़ीब गुरबा रहा है | हरियाना, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान सहित कई स्थानो पर ज्योतिषचार्य के रूप में इन्हे कई बार सम्मानित किया जा चुका है | गड़ीबो की मदद, गड़ीबो की लड॒कीयो की शादी , गड॒ीबो को इलाज कराना इनके द्वारा कराया जाता था | अपने छोटे लड़का परमहंश कुमार की शादी में 6 जुलाई को सरीक होकर हरियाना लाटने के क्रम में सड़क दुर्घटना म्ं इनकी मैत हो गई | इनका अंतिम संस्कार घर वाले परिसर में ही किया गया | मुखाग्नि बड़ा पुत्र रामएकवाल राय ने दिया | वे अपने पीछे 5 पुत्रो का भरा पुरा परिवार छोर कर गये | मौके पर सूरज राय, सकलदीप राय, अमरेश प्रसाद सिंह , रामबाबू राय, महेश राय, भोला राय, रामबली राय, रामवा...

-- रेलवे के 15 व 16 के फेर में यात्रीयो को लाखो का लगा चूना

                                              रेलवे में अब भी अंग्रेजी शासन का अक्स बरकरार '       अवनी  मिश्रा बबलू   समस्तीपुर   रेलवे के 15 व 16  के फेर में यात्रीयो को लाखो का लगा चूना  बाली कहाबत को चरितार्थ कर रहा है रेलवे का एक कारनामा | मध्य पूर्व रेल के समस्तीपुर जंक्सन से अंगारघाट स्टेशन की दूरी को कभी 15 तो कभी 16 किलोमीटर निर्धारित कर मनमाने ढंग से किराया बसूल कर यात्रीयो को चूना लगा रहा है | इस एक किमी के चक्कर में अंगारघाट के रेल यात्रीयो को अब तक लाखो का चूना रेलवे लगा चूकी है | आश्चर्य जनक बात यह है कि इतनी बड़ी बित्तीय अनियमितता के बाद भी न मामले की गहन जांच हुई न ही दोषियो को खोजा जा सका | छोटी से बड़ी लाईन होते ही बढी दूरी : समस्तीपुर से अंगारघाट के बीच छोटी से बड़ी लाईन होते ही दूरी बढ गई , जबकि पटरीयां उसी लाईन पर बिछाई गई | न कोई मोर हुआ न ही स्ट्शन आगे पीछे ...

prithwi ki utpati kaisi hui

विज्ञान के अब तक के सभी प्रयासों के बावजूद पृथ्वी के बाहर किसी स्थान पर जीवन होने की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। पृथ्वी पर एक कोषिकीय, बहुकोश‍िकीय, कवक, पादप, जन्तु आदि लाखों प्रकार के जीव पाए जाते हैं मगर वैज्ञानिक इस बात पर सहमत हैं कि इन सब का प्रथम पूर्वज एक ही था। आज भी इस प्रश्न का उत्तर जानना शेष है कि सभी जीवों का प्रथम पूर्वज पृथ्वी पर ही जन्मा था या किसी अन्य खगोलीय पिण्ड से पृथ्वी पर आया? प्रथम जीव की उपपत्ति में ईश्वर जैसी किसी शक्ति की कोई भूमिका रही है या यह मात्र प्राकृतिक संयोग की देन है? प्रथम जीव के अजीवातजनन को समझाने वाले ओपेरिन व हाल्डेन के विचारों को भी जोरदार चुनौति दी जा रही है। लगभग सभी धर्मों में विशि‍ष्ट सृजन की बात कही गई है। इस मान्यता के अनुसार पृथ्वी पर पाए जाने वाले सभी जीवों को ईश्वर ने ठीक वैसा ही बनाया जैसे वे वर्तमान मे पाए जाते हैं। मनुष्य को सबसे बाद में बनाया गया। इस मान्यता में विश्वास करने वाले इसाई धर्म गुरु आर्चबिशप उशर (Archbishop Ussher) ने सन् 1650 में अपनी गणना के आधार पर बताया था कि ईश्वर ने विश्व सृजन का कार्य 01 अक्टोबर 4004 ईसापूर्...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट की तैयारी

नई दिल्ली में विभिन्न मंत्रालयों के सचिवों से मुलाकात करते प्रधानमंत्री    बिहारवन बयूरो .  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  बजट की तैयारी  के सिलसिले में 18 घंटे का वक्‍त (तीन बैठकों में) दिया है। वित्‍त मंत्रालय  के तीन विभागों - राजस्‍व (रेवन्‍यू),  आर्थिक मामलों और खर्च  (एक्‍सपेंडिचर) - के अफसरों ने प्रधानमंत्री के सामने छह-छह घंटे का प्रेजेंटेशन दिया। अधिकारियों ने टैक्‍स से जुड़ी विभिन्‍न नीतियों के बारे में प्रधानमंत्री को विस्‍तार से बताया।  बताया जाता है  कि प्रधानमंत्री ने टैक्‍स विशेषज्ञों से सवाल पूछ कर अपनी जानकारी भी दुरुस्‍त की।   बताया जाता है कि  प्रधानमंत्री ने  वित्‍त मंत्री अरुण जेटली को बजट तैयार करने के लिए पूरी आजादी दे रखी है। वित्‍त मंत्रालय के तीन संयुक्‍त सचिवों ने मोदी को  बजट से संबंधित  अपने इनपुट दिए। जानकार बताते हैं कि यूपीए शासन के दस साल में ऐसा कभी नहीं हुआ था।  सामान्‍यत: बजट बनाने का काम हर साल बजट पेश करने के सात महीने पहले शुरू होता है। बजट निर्माण...
Symbolic Image बिहार की नवगठित जीतन राम मांझी सरकार ने आज सूबे में 21 पुलिस अफसरों के तबादले किए. गृह विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार दरभंगा के आईजी अरविंद पांडेय को सीआईडी में तैनात किया गया है जबकि वहां तैनात आलोक राज को गृह विभाग में विशेष सचिव के पद पर भेजा गया है. गृह विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात प्रीता वर्मा का तबादला बिहार सैन्य पुलिस के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर किया गया है.बिहार सैन्य पुलिस के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात अमरेंद्र कुमार अम्बेडकर दरभंगा के नए आईजी होंगे. मुजफ्फरपुर के एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र को स्‍पेशल ब्रांच में एसपी (सिक्‍योरिटी) बनाया गया है. जबकि वहां तैनात सौरभ कुमार को मुजफ्फरपुर का एसएसपी बनाया गया है. दरभंगा के एसएसपी राजीव मिश्रा का तबादला पटना यातायात पुलिस अधीक्षक के पद पर किया गया है. सीआईडी में पुलिस अधीक्षक (कमजोर वर्ग) के पद पर तैनात कुमार एकले को दरभंगा का एसएसपी बनाया गया है. कटिहार के एसपी दलजीत सिंह को पुलिस महानिरीक्षक के सहायक (कल्याण) के पद पर तैनात किया गया है. बिहार पुलिस एकेडमी में सहायक निदेशक के पद पर तैन...

antrikshak me pslv c 23 ka uran

jahagir alam |   श्रीहरिकोटा स्थित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी सी-23 ने सोमवार की सुबह विराट अंतरिक्ष के विस्तार की ओर उड़ान भरा. यह यान अपने साथ पांच उपग्रहों- फ्रांस का स्पॉट-7, जर्मनी का आइसैट, कनाडा के कैन एक्स 4 व 5, सिंगापुर का वेलोक्स-1-को भी लेकर गया है. इससे पूर्व इसरो 19 देशों के 35 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण कर चुका है. इस सफल प्रक्षेपण से संस्थान की उपलब्धियों में एक नया अध्याय जुड़ा है. यह परिघटना हमारे अंतरिक्ष वैज्ञानिकों और तकनीकी विशेषज्ञों की मेधा व मेहनत का एक और गौरवपूर्ण  उदाहरण है. वैसे तो यह प्रक्षेपण इसरो के पूर्ववर्ती प्रक्षेपणों की तरह एक विशेष आयोजन था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति ने इसे एक विशिष्ट अवसर बना दिया. यह सिर्फ इसलिए नहीं कि वे अपने वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों को बधाई देने के लिए स्वयं मौजूद थे, बल्कि इसलिए कि उनके संबोधन में कुछ महत्वपूर्ण उल्लेख थे. मोदी ने दशकों की उपलब्धियों व अनुसंधान का अभिनंदन कर इस बात को फिर से रेखांकित किया कि सरकारें बदलती रहें, राजनीतिक प...