अवनी मिश्रा
उजियारपुर प्रखंड के चैता गांव के 45 वर्ष से हरियाना में ज्योतिष क्षेत्र में महारत हासिल कर चुके सरदार सिंघेश्वर जी महाराज का सड़क दुर्घटनी में हुई निधन उपरान्त शुक्रवार को गांव शव आया और दाहसंस्कार किया गया | हरियाना प्रान्त के सिरसा जिला अन्तर्गत रानीयां में बंगाल की खाड़ी बाले भगत जी ज्येतिषि नाम से प्रसिद्ध ज्योतिष जी के सानिध्य में बड़े राजनेता, उद्योगपति से लेकर गड़ीब गुरबा रहा है | हरियाना, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान सहित कई स्थानो पर ज्योतिषचार्य के रूप में इन्हे कई बार सम्मानित किया जा चुका है | गड़ीबो की मदद, गड़ीबो की लड॒कीयो की शादी , गड॒ीबो को इलाज कराना इनके द्वारा कराया जाता था |
अपने छोटे लड़का परमहंश कुमार की शादी में 6 जुलाई को सरीक होकर हरियाना लाटने के क्रम में सड़क दुर्घटना म्ं इनकी मैत हो गई | इनका अंतिम संस्कार घर वाले परिसर में ही किया गया | मुखाग्नि बड़ा पुत्र रामएकवाल राय ने दिया | वे अपने पीछे 5 पुत्रो का भरा पुरा परिवार छोर कर गये | मौके पर सूरज राय, सकलदीप राय, अमरेश प्रसाद सिंह , रामबाबू राय, महेश राय, भोला राय, रामबली राय, रामवालक राय, अनील राय, उदित राय सहित दर्जनो लोग मौजूद थे |
उजियारपुर प्रखंड के चैता गांव के 45 वर्ष से हरियाना में ज्योतिष क्षेत्र में महारत हासिल कर चुके सरदार सिंघेश्वर जी महाराज का सड़क दुर्घटनी में हुई निधन उपरान्त शुक्रवार को गांव शव आया और दाहसंस्कार किया गया | हरियाना प्रान्त के सिरसा जिला अन्तर्गत रानीयां में बंगाल की खाड़ी बाले भगत जी ज्येतिषि नाम से प्रसिद्ध ज्योतिष जी के सानिध्य में बड़े राजनेता, उद्योगपति से लेकर गड़ीब गुरबा रहा है | हरियाना, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान सहित कई स्थानो पर ज्योतिषचार्य के रूप में इन्हे कई बार सम्मानित किया जा चुका है | गड़ीबो की मदद, गड़ीबो की लड॒कीयो की शादी , गड॒ीबो को इलाज कराना इनके द्वारा कराया जाता था |
अपने छोटे लड़का परमहंश कुमार की शादी में 6 जुलाई को सरीक होकर हरियाना लाटने के क्रम में सड़क दुर्घटना म्ं इनकी मैत हो गई | इनका अंतिम संस्कार घर वाले परिसर में ही किया गया | मुखाग्नि बड़ा पुत्र रामएकवाल राय ने दिया | वे अपने पीछे 5 पुत्रो का भरा पुरा परिवार छोर कर गये | मौके पर सूरज राय, सकलदीप राय, अमरेश प्रसाद सिंह , रामबाबू राय, महेश राय, भोला राय, रामबली राय, रामवालक राय, अनील राय, उदित राय सहित दर्जनो लोग मौजूद थे |
Comments
Post a Comment