रेलवे में अब भी अंग्रेजी शासन का अक्स बरकरार '
अवनी मिश्रा बबलू समस्तीपुर
रेलवे के 15 व 16 के फेर में यात्रीयो को लाखो का लगा चूना
बाली कहाबत को चरितार्थ कर रहा है रेलवे का एक कारनामा | मध्य पूर्व रेल के समस्तीपुर जंक्सन से अंगारघाट स्टेशन की दूरी को कभी 15 तो कभी 16 किलोमीटर निर्धारित कर मनमाने ढंग से किराया बसूल कर यात्रीयो को चूना लगा रहा है | इस एक किमी के चक्कर में अंगारघाट के रेल यात्रीयो को अब तक लाखो का चूना रेलवे लगा चूकी है | आश्चर्य जनक बात यह है कि इतनी बड़ी बित्तीय अनियमितता के बाद भी न मामले की गहन जांच हुई न ही दोषियो को खोजा जा सका |
छोटी से बड़ी लाईन होते ही बढी दूरी :
समस्तीपुर से अंगारघाट के बीच छोटी से बड़ी लाईन होते ही दूरी बढ गई , जबकि पटरीयां उसी लाईन पर बिछाई गई | न कोई मोर हुआ न ही स्ट्शन आगे पीछे हुआ |
-- स्थापना काल से 15 अक्टुबर 2006 तक ( छोटी लाईन ) दूरी 15 किलोमीटर
-- बड़ी लाईन बनने के साथ 15 अक्टुबर 2006 से 21 जनवरी 2013 तक दूरी 16 किलोमीटर
-- 22 जनवरी 2013 से 27 जून 2014 तक दूरी 15 किलोमीटर
-- 28 जून से फिर दूरी 16 किलोमीटर
क्या है पेच :
समस्तीपुर जं. से भगवानपुर देसुआ स्टेशन की 8.20 किमी तथा भगवानपुर देसुआ स्टेशन से अंगारघाट स्टेशन की दूरी 5.88 किमी है | एसे में समस्तीपुर जं. से अंगारघाट स्टेशन की दूरी 14.08 किमी , लेकिन ऱाउन्ड में इसे 15 किमी माना गया | एक से 15 किमी की दूरी का भारा एक है तथा 16 किमी दूरी होते ही ये भाड़ा दूनी हो जाती है | यानी अंगारघाट से समस्तीपुर की रेल किराया प्रति व्यक्ति 05 रूपये के स्थान पर 10 रूपया तथा मासिक एमएसटी 85 के जगह 100 रूपया हो गया | इसी चक्कर में यह खेल हो रहा है | एसा नही है कि यह गंभीर मामले की जानकारी रेलवे के उच्चाधिकारियो को नही है | स्थानीय दैनिक यात्री संघ इन मुद्दो पर कई बार घरना प्रदर्शन व हंगामा कर चुका है | इसकी शिकायत अधिकारियो के साथ मंत्रालय तक की गई है |
400 से अधिक यात्री करते नित्य यात्रा :
रेलवे सुत्रो के अनुसार प्रतिदिन 400 से अधिक यात्री यात्रा करते है | इस हिसाब से यहां आने जाने बालो को को यात्री टिकट व एमएसटी के माध्यम से अब तक 10 लाख से अधिक ज्यी वसूल किया गया |
कहते है अधिकारी :
' तकनीकी से जुड़ा मामला है बिना फाईल देखे कुछ भी बताना मुस्किल है | '
अबू इकवाल हुमायू , सीनिसर डीसीएम , पूर्व मध्य रेलवे, समस्तीपुर Click here to Reply or Forward
अवनी मिश्रा बबलू समस्तीपुर
रेलवे के 15 व 16 के फेर में यात्रीयो को लाखो का लगा चूना
बाली कहाबत को चरितार्थ कर रहा है रेलवे का एक कारनामा | मध्य पूर्व रेल के समस्तीपुर जंक्सन से अंगारघाट स्टेशन की दूरी को कभी 15 तो कभी 16 किलोमीटर निर्धारित कर मनमाने ढंग से किराया बसूल कर यात्रीयो को चूना लगा रहा है | इस एक किमी के चक्कर में अंगारघाट के रेल यात्रीयो को अब तक लाखो का चूना रेलवे लगा चूकी है | आश्चर्य जनक बात यह है कि इतनी बड़ी बित्तीय अनियमितता के बाद भी न मामले की गहन जांच हुई न ही दोषियो को खोजा जा सका |
छोटी से बड़ी लाईन होते ही बढी दूरी :
समस्तीपुर से अंगारघाट के बीच छोटी से बड़ी लाईन होते ही दूरी बढ गई , जबकि पटरीयां उसी लाईन पर बिछाई गई | न कोई मोर हुआ न ही स्ट्शन आगे पीछे हुआ |
-- स्थापना काल से 15 अक्टुबर 2006 तक ( छोटी लाईन ) दूरी 15 किलोमीटर
-- बड़ी लाईन बनने के साथ 15 अक्टुबर 2006 से 21 जनवरी 2013 तक दूरी 16 किलोमीटर
-- 22 जनवरी 2013 से 27 जून 2014 तक दूरी 15 किलोमीटर
-- 28 जून से फिर दूरी 16 किलोमीटर
क्या है पेच :
समस्तीपुर जं. से भगवानपुर देसुआ स्टेशन की 8.20 किमी तथा भगवानपुर देसुआ स्टेशन से अंगारघाट स्टेशन की दूरी 5.88 किमी है | एसे में समस्तीपुर जं. से अंगारघाट स्टेशन की दूरी 14.08 किमी , लेकिन ऱाउन्ड में इसे 15 किमी माना गया | एक से 15 किमी की दूरी का भारा एक है तथा 16 किमी दूरी होते ही ये भाड़ा दूनी हो जाती है | यानी अंगारघाट से समस्तीपुर की रेल किराया प्रति व्यक्ति 05 रूपये के स्थान पर 10 रूपया तथा मासिक एमएसटी 85 के जगह 100 रूपया हो गया | इसी चक्कर में यह खेल हो रहा है | एसा नही है कि यह गंभीर मामले की जानकारी रेलवे के उच्चाधिकारियो को नही है | स्थानीय दैनिक यात्री संघ इन मुद्दो पर कई बार घरना प्रदर्शन व हंगामा कर चुका है | इसकी शिकायत अधिकारियो के साथ मंत्रालय तक की गई है |
400 से अधिक यात्री करते नित्य यात्रा :
रेलवे सुत्रो के अनुसार प्रतिदिन 400 से अधिक यात्री यात्रा करते है | इस हिसाब से यहां आने जाने बालो को को यात्री टिकट व एमएसटी के माध्यम से अब तक 10 लाख से अधिक ज्यी वसूल किया गया |
कहते है अधिकारी :
' तकनीकी से जुड़ा मामला है बिना फाईल देखे कुछ भी बताना मुस्किल है | '
अबू इकवाल हुमायू , सीनिसर डीसीएम , पूर्व मध्य रेलवे, समस्तीपुर Click here to Reply or Forward
Comments
Post a Comment