इस मुस्कराहट का हर्स |
लालू प्रसाद और नीतीश कुमार जल्द ही एक साथ चुनाव प्रचार करगे
बिहार वन टीम
महागठबंधन की घोषणा के साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार जल्द ही एक साथ चुनाव प्रचार करगे /इस उपचुनाव के अधिकतर सीटें भाजपा के खाते में ही थी। कांग्रेस सुप्रीमो श्रीमती गांधी भी सीटो के बटबारे में कोई आनाकानी नहीं की।
बिहार में अगले माह 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए जदयू, कांग्रेस और राजद के बीच गठबंधन का औपचारिक ऐलान कर दिया गया है। इस गठबंधन के अंतर्गत जदयू और राजद जहां 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं कांग्रेस के खाते में 2 सीटें आई हैं।
जदयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने भी कहा कि हाल के दिनों में इन दोनों नेताओं की फोन पर कई बार बातें हुई हैं और वे साथ मिलकर इस उपचुनाव में चुनाव प्रचार करेंगे।
प्रदेश की राजनीति में लंबे अर्से के बाद लालू-नीतीश एक साथ मंच पर दिखेंगे। बताया जाता है कि दोनों आगामी 31 जुलाई को पहली बार साथ में प्रचार करेंगे। इससे पहले शनिवार को पटना में राबड़ी देवी के निवास 10, सर्कुलर रोड से बाहर निकलते हुए राजद नेता प्रभुनाथ सिंह ने संवाददाताओं से कहा था कि उपचुनाव के लिए गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया गया है और नीतीश कुमार के पटना लौटने के बाद उसकी घोषणा की जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए उनकी पार्टी जदयू और राजद के साथ मिलकर उपचुनाव लड़ने के पक्ष में है।
उल्लेखनीय है कि विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद ये सीटें खाली हुई थीं। इस उपचुनाव को अगले साल के विधानसभा चुनाव के लिए सेमीफाइनल समझ जा रहा है। अगले महीने 21 अगस्त को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की शनिवार को ही अधिसूचना जारी की गई।
Comments
Post a Comment