Skip to main content

bikshit bharat foundation ne kiya computer awerness program

साभार दी टेलीग्राफ

Mobile laboratory drives in, science turns fun practically

- Around 1600 students of Jayanand High School to benefit from programme under Sarva Shiksha Abhiyan

Students of Jayanand High School, Bahera,दरभंगा . today had a practical experience of natural science at the auditorium of the institution.
A mobile laboratory, well equipped with modern instruments required to conduct all experiments for the Plus Two level, visited the school under Benipur block in the district.
Sonam Kumari, a Class VIII student of the school, told The Telegraph: “The instructors made us aware of a number of facts through experiments. They demonstrated that air occupies space. They also showed, with the help of a balloon, that it exerts pressure. The experiments were novel but easy to understand. The principle behind it was visualisation through instruments.”
The two instructors, Kishore Kumar Mathur and Kamal Kumar, conducted the experiments for students and instructed them on the basic principles of science.
Both Kishore and Kamal have been trained for two months at Agastya International Foundation at Kappam in Andhra Pradesh. Viksit Bharat Foundation, a non-government organisation started by former President APJ Abul Kalam and his friend Manas Bihari Verma, overviewed their training.
Kishore said: “We got training for two weeks at the Agastya International Foundation at Kappam in Andhra Pradesh. Since July 5, we have conducted demonstration in 15 schools in Bihar. We have received good response form the schoolchildren. We will extend the programme to the other districts of the state, after we finish visiting the schools in Darbhanga.”
The mobile laboratory has been constructed through the joint efforts of both the organisations. They will visit government and private schools all over Bihar and impart knowledge about science to schoolchildren.
Verma told The Telegraph: “A team of Agastya International Foundation had visited Darbhanga last year and demonstrated experiments in 14 high schools and 28 primary schools in three months. After that we sent two teachers for training to Kappam. They have finished their training and are conducting practical demonstration of experiments in Darbhanga. They will go to every school in the state and impart training to the students.”
Around 1,600 pupils of Jayanand High School would benefit from the four-day-long programme under the Sarva Shiksha Abhiyan.
The principal in-charge of the school, Bimal Kant Jha, said: “We have around 1,600 students. We have divided them in four groups so that the experiments could be demonstrated easily. One group has only girl students. They got training today. Three other groups, comprising boys, would be provided training on the subsequent days.”
Agastya International Foundation is a Bangalore-based education trust that seeks to transform and stimulate the thinking of rural children and teachers. Agastya does this by bringing hands-on science education to rural government schools in Karnataka and Andhra Pradesh.

Comments

Popular posts from this blog

शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच

बिहार की राजधानी पटना 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह के लिए सजधज कर तैयार। One News LiveTeam| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शुकराना समारोह की तैयारियां  व  इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रद्धालु पटना में पहुंचने शुरु।इस उपलक्ष्य पर पटना साहिब स्थित गुरुद्वारे को दुल्हन की भांति सजाया गया है। शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच । श्रद्धालुओं को मूलभूत आवश्यकताएं मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार, पर्यटन विभाग, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था पूरी कर ली गई है। इस शुकराना समारोह में पटना पहुंचने वाले सिख श्रद्धालुओं के आवासन के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। इसमें बाईपास थाना के पास बने टेंट सिटी में 35,000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। बता दें कि शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने बिहार के शहर श्री पटना साहिब में 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व के अवसर पर तख्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारे में माथा...

रेल मंडल के सभी स्टेशनों से प्रतिदिन लगभग सवा लाख से अधिक यात्री यात्रा करते थे .आज है सुनसान.

ONE NEWS LIVE NETWORK/ SAMASTIPUR रेल मंडल मुख्यालय स्थित समस्तीपु स्टेशन पर प्रतिदिन औसतन 15 हजार यात्री अपने यात्रा का शुभारंभ करते थे। इसमें अधिकांश दैनिक यात्री शामिल हैं। लेकिन लॉकडाउन के कारण फिलहाल यहां यात्रियों की इंट्री पर रोक लगी है। प्लेटफार्म पर सवारी गाड़ी कोच तो लगी है, लेकिन खुलती नहीं है। जिसकी सुरक्षा में आरपीएसएफ को लगाया गया है। प्लेटफार्म पर इन दिनों गश्ती करते हुये आरपीएफ एवं आरपीएसएफ कर्मचारी के अलावे कुछ सफाई कर्मी ही नजर आते हैं।स्टेशन, बस पड़ाव यह नाम सुनते ही लोगों के जेहन में भीड़ भाड़ वाला दृश्य सामने घूमने लगता है। रेलवे स्टेशन एक ऐसा स्थान है, जहां 24 घंटे लोगों का जमघट रहता है। बीच-बीच में ट्रेनों के तेज हार्न एवं यात्रीगण कृपया ध्यान दें, पूछताछ केंद्र से निकली यह आवाज लोगों को अपने गंतव्य स्थान की याद दिलाती रहती है। लेकिन लॉकडाउन के कारण यहां आज वीरानगी छायी हुई है। देश में पहली बार रेलवे के पहिया इस कदर रूक गया कि पिछले 18 दिनों से स्टेशनों पर यात्रियों की इंट्री नहीं हो पायी है। कोरोना वायरस कोविद 19 को लेकर स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, प्रतिक्षालय सभी...

नीतीश सरकार ने 21 फैसलों पर लगाई अपनी मु‍हर, बनेगा इंटरनेशनल स्टेडियम वो भी राजगीर में

बिहारवन वेब टीम /  बिहार कैबिनेट ने आज अपनी बैठक में कुल 21 बड़े फैसले लिए।  बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई।  आइए नजर डालते हैं कैबिनेट के प्रमुख फैसलों पर। बिहार की महागठबंधन सरकार के कैबिनेट ने आज 21 प्रस्तावों पर अपनी सहमति दी। कैबिनेट ने नालंदा के राजगीर में इंटरनेशनल स्तर का स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव को सहमति दे दी। साथ ही भूकंप रोधी मकान बनाने के लिए तकनीकी सहायता देने वाले कर्मियों के लिए योजना स्वीकृत की गई। बिहार कृषि प्रक्षेत्र क्षेत्र सहायक संवर्ग भर्ती एवं सेवा शर्त नियमावली (2017) को भी स्वीकृति दी गई। कैबिनेट ने जो प्रमुख फैसले लिए, उनपर डालते हैं एक नजर... -  राजगीर में इंटरनेशनल स्तर का स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव को सहमति मिली। राज्य स्पोर्ट्स एकेडमी एवं अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम के लिए 6.33 अरब रुपए स्वीकृत किए गए। -  बिहार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कलाकार संवर्ग में भर्ती एवं सेवाशर्त को लेकर नियमावली को स्वीकृत किया गया। -  पटना जिला अंतर्गत पालीगंज को नगर प...